*पेट्रोल डीजल की दरों में भारी बढ़ोतरी कर जनता को ठग रही है केंद्र की मोदी सरकार*
*आम जन की पीड़ा को देखते हुए कांग्रेस द्वारा किया गया है आगामी 10 सितंबर को भारत बंद का आव्हान ।*
*सभी कांग्रेस साथी शांति पूर्वक तरीके से व्यापारियों एवं दुकानदार भाइयों से शालीन तरीके से अपना प्रतिष्ठान बंद रखने का आग्रह करें ।।*
*आम जन की पीड़ा को देखते हुए कांग्रेस द्वारा किया गया है आगामी 10 सितंबर को भारत बंद का आव्हान ।*
*सभी कांग्रेस साथी शांति पूर्वक तरीके से व्यापारियों एवं दुकानदार भाइयों से शालीन तरीके से अपना प्रतिष्ठान बंद रखने का आग्रह करें ।।*
आज भारत देश की जनता को यह समझने की आवश्यकता है कि जब पिछले आम चुनावों
में केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब *जून 2014 में अंतररास्ट्रीय बाजार
में कच्चे तेल की किनत 108 प्रति डॉलर प्रति बैरल थी उस समय देश की
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 63.09 प्रति लीटर ओर पेट्रोल की कीमत
50.44 व घरेलू गैस सिलेंडर सब्सिडी काट कर 450* रुपिये में मिलता था उस समय
भाजपा के नेताओ ओर आज के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेट्रोल , डीजल व
घरेलू गैस पर भारी महंगाई की दुहाई देकर देश की जनता से वोट बटोरे बाद में
2014 जून के बाद जब देश मे सरकार बनी तब उसके बाद लगातार अंतररास्ट्रीय
स्तर पर कच्चे तेल किब कीमते लगातार कम हुई लेकिन उसका फायदा जनता को नही
दिया उल्टे जितनी कीमतें कम होती गई *मोदी सरकार उतना टेक्स बढ़ाती गई करीब
12 बार एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने से पेट्रोल पर 211% ओर डीजल पर 443 % की
बेतहाशा वृद्धि हुई इस वृद्धि से मोदी सरकार ने 12 लाख करोड़ का मुनाफा
कमाया* और आज उसी का परिणाम है आज भी *अंतररास्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की
कीमतें उस समय से 30 % कम होने के बावजूद भी पेट्रोल की वर्तमान समय मे
कीमत लगभग 80 रुपिये प्रति लीटर ओर डीजल की कीमत लगभग 72 रुपिये प्रति लीटर
है वही रसोई गैस की कीमत एक सिलेंडर करीब 800 रुपिये* का है इस कीमत में
सब्सिडी का तो अता पता तक नही की किसी खाते में आ भी रही है कि नही !!
अतः इस भारी बढ़ोतरी से देश की आम जनता त्रस्त है और उनकी इस पीड़ा को देखते हुए देश के विपक्षी दलों ने प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के साथ मिलकर आगामी 10 सितंबर को भारत बंद का आव्हान किया है !!
*साथियों कांग्रेस यह लड़ाई आपके लिए लड़ रही है आम जनता के लिए लड़ रही है !!*
*अतः आपसे निवेदन है कि कांग्रेस द्वारा आम आदमी के लिए लड़ी जा रही इस लड़ाई में आप सहयोग करे !!*
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के आवाह्न पर पूरे भारत वर्ष में करवाये जा रहे भारत बंद के दौरान कोटा शहर में भी बंद का आव्हान किया गया है अतः आप सभी से अनुरोध है कि कांग्रेस द्वारा शांति प्रिय तरीके से किये जा रहे इस बंद में आप सहयोग करे !!
ताकि केंद्र की निरंकुश मोदी सरकार के कानों पर जूं रेंग सके और जनहित में पेट्रोल डीजल ओर घरेलू गैस की कीमतें कम की जा सके !!
*निवेदक :- शांति धारीवाल*
*( पूर्व मंत्री )*
*राजस्थान सरकार*
अतः इस भारी बढ़ोतरी से देश की आम जनता त्रस्त है और उनकी इस पीड़ा को देखते हुए देश के विपक्षी दलों ने प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के साथ मिलकर आगामी 10 सितंबर को भारत बंद का आव्हान किया है !!
*साथियों कांग्रेस यह लड़ाई आपके लिए लड़ रही है आम जनता के लिए लड़ रही है !!*
*अतः आपसे निवेदन है कि कांग्रेस द्वारा आम आदमी के लिए लड़ी जा रही इस लड़ाई में आप सहयोग करे !!*
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के आवाह्न पर पूरे भारत वर्ष में करवाये जा रहे भारत बंद के दौरान कोटा शहर में भी बंद का आव्हान किया गया है अतः आप सभी से अनुरोध है कि कांग्रेस द्वारा शांति प्रिय तरीके से किये जा रहे इस बंद में आप सहयोग करे !!
ताकि केंद्र की निरंकुश मोदी सरकार के कानों पर जूं रेंग सके और जनहित में पेट्रोल डीजल ओर घरेलू गैस की कीमतें कम की जा सके !!
*निवेदक :- शांति धारीवाल*
*( पूर्व मंत्री )*
*राजस्थान सरकार*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)