20 अगस्त सोमवार को kedl के खिलाफ विशाल आक्रोश रैली कि शुरूआत के साथ
ही जोरदार बारिश शुरू हुई लेकिन कोटा के सेकड़ो शेर शेरनियाँ को रोक नही पाई
।
*आज फिर खून से लिख आये*
*KEDL GO BACK*
*आज फिर खून से लिख आये*
*KEDL GO BACK*
घोषणा की बिल जमा नही कराएंगे KEDL भगाएंगे JVNL ही लाएंगे
*आज KEDL कंपनी को हटाने की घोषणा न करने के विरोध में हिम्मत सिंह के आवाहन पर एरोड्राम पॉलिटेक्निक कॉलेज से काली पट्टी बाँध अपने खून से सबका वापिस तिलक कर कंपनी को KEDL GO BACK खून से दीवारों पर लिखने 11 बजे एरोड्राम से सेकड़ो समर्थको के साथ गुमानपुरा KEDL ऑफिस पहुँच बिजली के बिलो को जलाकर बहिष्कार किया कि कोई भी बिल जमा नही कराएगा ।*
*संयोजक हिम्मत सिंह ने प्रशासन को चेताया कि कोटा की जनता ने KEDL को भगाने का मन बना लिया है इसलिए माननीय मुख्यमंत्री से अपील की कोटा में गौरव यात्रा से पूर्व समिति से वार्ता करे और कोटा की लुटेरी बिजली कंपनी को हटाए ।*
*उग्र प्रदर्शन करते हुए सेकड़ो समर्थको के साथ कंपनी के अंदर घुसने का प्रयास किया तो संयोजक हिम्मत सिंह को गिरफ्तार कर लिया जिससे सेकड़ो समर्थक आक्रोशित होकर नारेबाजी करने लगे और जीप के आगे लेट गए, पुलिस से झड़प शुरू हो गई और प्रसाशन से भिड़ गए तब हिम्मत सिंह ने सभी को शांत किया और शांति बनाए रखने की अपील की ¡ हिम्मत सिंह जन समर्थन से शाम को रिहा हो कर बाहर आगये*
*आज KEDL कंपनी को हटाने की घोषणा न करने के विरोध में हिम्मत सिंह के आवाहन पर एरोड्राम पॉलिटेक्निक कॉलेज से काली पट्टी बाँध अपने खून से सबका वापिस तिलक कर कंपनी को KEDL GO BACK खून से दीवारों पर लिखने 11 बजे एरोड्राम से सेकड़ो समर्थको के साथ गुमानपुरा KEDL ऑफिस पहुँच बिजली के बिलो को जलाकर बहिष्कार किया कि कोई भी बिल जमा नही कराएगा ।*
*संयोजक हिम्मत सिंह ने प्रशासन को चेताया कि कोटा की जनता ने KEDL को भगाने का मन बना लिया है इसलिए माननीय मुख्यमंत्री से अपील की कोटा में गौरव यात्रा से पूर्व समिति से वार्ता करे और कोटा की लुटेरी बिजली कंपनी को हटाए ।*
*उग्र प्रदर्शन करते हुए सेकड़ो समर्थको के साथ कंपनी के अंदर घुसने का प्रयास किया तो संयोजक हिम्मत सिंह को गिरफ्तार कर लिया जिससे सेकड़ो समर्थक आक्रोशित होकर नारेबाजी करने लगे और जीप के आगे लेट गए, पुलिस से झड़प शुरू हो गई और प्रसाशन से भिड़ गए तब हिम्मत सिंह ने सभी को शांत किया और शांति बनाए रखने की अपील की ¡ हिम्मत सिंह जन समर्थन से शाम को रिहा हो कर बाहर आगये*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)