हाइकोर्ट बैंच कोटा के लगातार जारी आंदोलन के क्रम में आज कोटा के सभी
प्रमुख स्थानों से सभी अधिवक्तागण द्वारा दुपहिया व चारपहिया वाहनों से
जनजागरण रैली निकालकर पुनः आगाज किया,जिसमे सभी ने बढ़चढ़कर भाग लिया,लगातार
रैली में कई जगह जनता को सम्बोधित कर कोटा के जनप्रतिनिधियों की जायज मांग
में निष्क्रियता व बेंच की कोटा में प्रथम वरीयता व अधिकार के बारे में
बताया गया,संभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर अधिवक्ता श्री
नरेश शर्मा,रघुनंदन गौतम,अख्तर खान अकेला,रमेश कुशवाहा ने सम्बोधन
दिया,महासचिव जितेन्द्र पाठक ने संबोधित कर कहा कि हाई कोर्ट बेंच की कोटा
की जायज मांग है,किन्तु इसी मांग के साथ भूखंड के विवाद में भी सभी
विधायकों द्वारा वकीलों को लगातार गुमराह किया गया ,अंत मे परिषद के
अध्यक्ष श्री मनोज पुरी ने संबोधन देते हुए कहा कि मुकदमों की संख्या,
भौगोलिक दृष्टि,व समस्त आधारों से प्रथम अधिकार कोटा का हाइकोर्ट बेंच का
बनता है,किन्तु जिन विधायको द्वारा बड़ी बड़ी लुभावनी बातें 2014 में चुनाव
के समय की,वो आज जनता की समस्त जायज मांगों पर मुँह बंद कर बैठे है,कोटा
से सब छिनता जाता रहा किन्तु एयरपोर्ट,KEDL,हाइकोर्ट बेंच, सफाई व्यवस्था
पर निजी लाभ में आवाज नही उठाई जा रही,वकीलों के 2010 व 2013 के आंदोलनों
में अपना राजनीतिक फायदा उठाया जाकर अब चुप्पी साध कर बैठे है,कोटा में
गुंडागर्दी,आम जनता की तकलीफ बढ़ती जा रही है,जायज मांगों पर निजी फायदे से
ध्यान नही दिया गया,वकील पूर्व की भांति आम जनता में जाकर हक़ीक़त बताते हुए
आम जनता में प्रदर्शन,सभाएं कर इनकी पोलपट्टी खोलने की ज़िम्मेवारी उठाएंगे व
30-8-18 को अदालत सभागार में दोपहर 1.00 बजे सर्वदलीय बैठक रखी गयी
है,जिसमें सभी कोटा के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है,सभी आकर
जायज मांगों के सम्बंध में अपनी बात रखें, उसके पश्चात वास्तविक्ता सामने
आने पर साधारण सभा करते हुए आंदोलन को व्यापक करते हुए गम्भीर आंदोलन का
रूप देकर मुख्यमंत्री की गौरव यात्रा को कोटा में रोका जाएगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)