आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 अगस्त 2018

देरी से ही सही ,अटक अटक कर ही सही लेकिन जयपुर के सुशील शर्मा के हिस्से में बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान के चेयरमेन का ताज आया

कहावत है ,यह तख्त यह ताज इंसान के बूते की बात नहीं ,जिसे खुदा चाहता है ,,तख्त ओ ताज उसी के हिस्से में आता है ,यही कहावत कमोबेश बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान के चुनाव में चरितार्थ हुई है ,देरी से ही सही ,अटक अटक कर ही सही लेकिन जयपुर के सुशील शर्मा के हिस्से में बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान के चेयरमेन का ताज आया है ,उन्हें उनकी टीम को मुबारकबाद ,लेकिन विवादों ने अभी भी बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान का पीछा नहीं छोड़ा है ,बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान में धांधली ,अनियमितता को लेकर रामावतार खंडेलवाल सहित अन्य प्रत्याक्षियों की विशेष अनुमति याचिका पर सुप्रिमकोर्ट में आगामी 27 अगस्त को सुनवाई तय है ,,,,,राजस्थान बार कौंसिल के चुनाव की तिथि तय होने के बाद ,बार कौंसिल ऑफ़ इण्डिया ने आरोप प्रत्यारोप के बाद चुनाव प्रक्रिया रोक दी ,थी ,,जिसके खिलाफ सुशील शर्मा सहित 13 सदस्यों ने राजस्थान हायकोर्ट में याचिका पेश की और हायकोर्ट ने चुनाव करवाकर 20 तारीख को परिणाम बंद लिफ़ाफ़े में हायकोर्ट में देने के आदेश दिए ,,आज लिफ़ाफ़े खुलने पर सुशील शर्मा को पच्चीस वोटो में से 16 डॉक्टर महेश शर्मा को 9 मिले इसी तरह से घनश्याम दास बंसल को भी उपाध्यक्ष पद के लिए 16 वोट प्राप्त हुए , जबकि सुरेश चंद्र श्रीमाली पहले ही बार कौंसिल ऑफ़ इण्डिया के सदस्य के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है ,को चेयरमेन में कुलदीप शर्मा ,शाहिद हसन ,,राजेश पंवार ,,रामप्रसाद सिंघारिया भी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है ,इसीलिए कहते है यह चुनाव है किसी की हार ,किसी की जीत पर इतराना नहीं चाहिए ,यहां जीत कर भी हार जाते है और लोग हार कर भी जीत जाते है ,,डॉक्टर महेश शर्मा इस चुनाव में बढ़ी बहादुरी से संघर्ष करते ,रहे निर्वाचन परिणाम के बाद उन्होंने सहज ह्रदय से हार स्वीकार कर सुशील शर्मा को मुबारकबाद देते हुए विश्वास दिलाया है ,के बार कौंसिल के सकारात्मक कल्याणकारी में वोह और उनकी टीम सम्पूर्ण सहयोग करेगी ,इधर राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सुपरस्टार एडवोकेट रंजीत जोशी जो हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में लगातार 17 बार अध्यक्ष रहकर विश्वरिकॉर्ड बना चुके है ,उन्होंने भी बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान के कल्याणकारी कार्यों में सदस्यों के हित में किये जाने वाले कार्यों का समर्थन करने का आश्वासन दिया है ,,बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान के चुनाव फोबिया में कई लोग बीमार भी हुए है ,कई विवाद भी हुए ,तू तड़ाक ,,आरोप प्रत्यारोप भी हुए लेकिन अब निर्वाचन हो गया ,है सभी को मिलकर वकील हित में संघर्ष करना है ,अभी समितियों के लिए सहवृत सदस्यों की नियुक्ति होना है ,,वकीलों के कल्याणकारी कोष से मृतकों के परिजनों को बीस लाख ,बीमारों के इलाज के लिए दस लाख ,रिनिवल आवेदन नियम के समाप्ति ,,एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करवाने का दबाव ,,वकीलों को आवसीय भूखंड दिलवाने ,उनके प्रशिक्षण शिविर ,खेलकूद प्रतियोगिता सहित कई योजनाए तैयार होना है ,सभी को मिलकर सहयोग करना होगा ,,हाईकोर्ट सर्किट बेंच को लेकर भी कार्यवाही विचाराधीन है ,डॉक्टर महेश शर्मा ने बढ़ा दिल दिखाते हुए ,,खुले रूप से कोटा संभाग में हायकोर्ट बेंच की मांग का समर्थन सोशल मीडिया पर किया है ,उम्मीद है ,डॉक्टर महेश शर्मा जल्द ही लिखित पत्र भी कोटा अभिभाषक परिषद को देंगे ,जबकि कोटा से जुड़ाव रखने वाले भाई शाहिद हसन ,,खुद सुशील शर्मा ,,हरेंद्र सिनसिनवार,,संजय शर्मा ,भुवनेश शर्मा को भी हाड़ोती के वोटर्स का ऋण उतारने के लिए कोटा सर्किट बेंच का समर्थन डॉक्टर महेश शर्मा से प्रेरित होकर करना चाहिए ,,इधर रामवतार खंडेलवाल ,खुद मुझ सहित अन्य सदस्यों ने बार कौंसिल ऑफ़ इण्डिया ट्रिब्यूनल द्वारा बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान के चुनाव को ख़ारिज करने को लेकर जो याचिका लगाई थी उसमे प्राथमिक रूप से अनियमितता मानने के बाद भी ,,चुनाव याचिका ख़ारिज करने के खिलाफ ,,उक्त ट्रिब्यूनल के आदेश के खिलाफ 3 अगस्त को सुप्रिमकोर्ट में विशेष अनुमति याचिका पेश की थी जो 9 अगस्त को डिफेक्ट रिमूव करने के बाद आगामी 27 अगस्त को सुनवाई के लिए स्वीकार की गयी है ,ऐसे में कहने को तो राजस्थान बार कौंसिल की निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होकर सुशील शर्मा अध्यक्ष निर्वाचित हो गए है ,लेकिन सुर्पीम कोर्ट में विचाराधीन विशेष अनुमति याचिका की सुनवाई मामले में सभी की निगाहें 27 अगस्त की बहस और सुप्रिमकोर्ट के संभावित आदेश पर टिकी है ,रामवतार खंडेलवाल सहित अन्य प्रत्याक्षियों की याचिका सुनवाई पर क्या निर्णय होता ,है देखते है एक ब्रेक के बाद ,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...