आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 जुलाई 2018

देश में जब ,,आँखों वाले अंधे ,,ज़ुबान वाले गूंगे ,,कानों वाले बहरे हो जाए

देश में जब ,,आँखों वाले अंधे ,,ज़ुबान वाले गूंगे ,,कानों वाले बहरे हो जाए ,ऐसे वक़्त में जब अत्याचार ,,अनाचार ,खासकर महिलाओं के साथ व्यभिचार ,बलात्कार ,वोह भी गूंगी ,बहरी ,लाचार बहन ,बेटियों के साथ होने लगे ,समाज चुप रहे ,,क़ानून बेबस ,लाचार रहे ,सरकार मस्त रहे ,तब ,,,इंसाफ की जंग में ,गूंगे बोलने लगते है ,,बहरे सुनने लगते है ,अंधे देखने लगते है ,इनकी ताक़त ,बेहया ,बेशर्म ,ऐसे मुद्दों पर सिर्फ और सिर्फ सियासत करने वाली ,, समाज को एक नई दिशा ,,एक नयी सोच देती है ,,जी हाँ दोस्तों कोटा में आज ऐसे ही जांबाज़ ज़िंदा लोगों ने कोटा जानकी देवी बजाज महाविद्यालय से कलेक्ट्रेट तक एक रैली निकालकर ,इशारों ही इशारों में अपने इस आंदोलन से समाज को झकझोर दिया ,,अपने इशारों ही इशारों में ,अपनी तख्तियों ,बैनर ,लिखित ज्ञापन से ,असुरक्षित ,बहनो ,लाचार बेबस बहन बेटियों की हिफाज़त ,उनके इंसाफ के लिए जिलाकलेक्टर के ज़रिये केंद्र और राजस्थान सरकार के सिस्टम को ,,जुबां होने पर भी गूंगा बने रहें ,आँखों वाला होकर भी अंधा बने रहने ,कानों वाले होकर भी बहरे बने रहने को ललकारते हुए इंसाफ की मांग की है ,,इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे ,,भाई सत्यनारायण मीणा ,,,हाजी अशफ़ाक़ क़ाज़ी ,,और मूकभाषा की गाइड बनी बहन आसिफा सहित २वि गुप्ता ( कार्यवाही सदस्य )
जसविन्दर सिंह (अध्यक्ष )
महेन्द्र सोवलोत ( सदस्य कार्य ) ज्योति सोवलोत ( सदस्य कार्य )
गणेश कुमार ( सदस्य कोटा )
नरोत्तम गलाव ( सदस्य कोटा )
बधिर समिति कोटा (राज० )
आसिफा ( दुभाषियों कोटा ) सभी प्रदर्शनकारियो को में सलाम करता हूँ ,सेल्यूट करता हूँ ,जो इन्होने ऐसे माहौल में ,सोये हुए लोगो के ज़मीर को जगाने ,सोई हुई सरकार ,,लचर सिस्टम को सोचने पर मजबूर किया ,है ,,में ,मेरे साथी भाई अब्दुल करीम खान ,,भाई साजिद जावेद ,यूँ तो ,अलवर में अकबर की बेरहम हत्या के खिलाफ ,कलेक्टर के माध्यम से सरकार को चेताने गए थे ,लेकिन जब इन ,बहन भाइयों को अपने मूकाभिनय अंदाज़ में ,,ज्ञापन के साथ चर्चा करते देखा तो में इनके साहस ,,इनकी हिम्मत के आगे नतमस्तक हुए बगैर नहीं रह सका ,,मेने सोशल मीडिया की शुरुआती दौर से हज़ारो हज़ार पोस्टें लिखी है ,कई पोस्टें ,पसंद ,,नापसंद वाली रही ,कई पोस्टों को सेकड़ो लोगो ने शेयर किया ,कई पर आलोचनाए हुए ,लेकिन मेने खुद ने कभी किसी से मेरी पोस्ट को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करने की अपील नहीं की ,,लेकिन दोस्तों जो भी मेरी इस पोस्ट को पढ़ रहा है ,बेज़ुबान ,,बेबस ,,लाचार ,,भाई बहनो के इस ,राजस्थान एसोसिएशन ऑफ़ डेफ ,,और कोटा डेफ सोसायटी द्वारा उठाई गयी इस आवाज़ ,,जो सत्यनारायण मीणा ,, अशफ़ाक़ खान क़ाज़ी ,,बहन आसिफा ,ने खामोशी से किये गए इस प्रदर्शन में जो आवाज़ उठाकर ,,लोगो के ज़मीरों को झकझोरने की कोशिश की है ,सरकार को बेबस ,,लाचार ,,बहन ,बेटियों के लिए इंसाफ का जो तरीक़ा निकाला है ,,,इनके इंसाफ के लिए में मेरी इस पोस्ट को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करने की अपील करता हूँ ,ताकि इन गूंगे होकर भी बोलने वाले ,अंधे होकर भी देखने वाले ,बेज़ुबान होकर भी बोलने वाले ,,ज़िंदाबाद लोगो की आवाज़ हमारे जैसे ,हमारे जैसे सियासी लोग ,हमारे जैसे समाजी लोग ,हमारे जैसे लोगो की निर्वाचित सरकार ,,जो ज़ुबान होने पर भी बेज़ुबान है ,गूंगी ,है ,जो कान होने पर भी बहरी है ,जो आँखे होने पर भी अंधी बनी हुई है ,उन तक यह आवाज़ पहुंच सके ,ऐसे लोगो के इन्साफ के लिए ,निगरानी के लिए ,कल्याण के लिए कोई क़ानून ,कोई आयोग ,,कोई व्यवस्था बन सके ,,क्या आप मेरी इस पोस्ट को ,बेबस ,,लाचार लोगो को इंसाफ दिलाने के लिए शेयर करेंगे ,,,एक बार फिर इस प्रदर्शन के अगुवा सत्यनारायण मीणा ,,भाई अशफ़ाक़ खान क़ाज़ी ,,बहन आसिफा को सेल्यूट ,सलाम ,,करता हूँ ,,में मेरे साथी ,भाई करीम खान ,,भाई साजिद जावेद इनके साथ शामिल होकर ,इनके ग्रुप फोटो को हिस्सा बनने से भी खुद को रोक नहीं सके ,,,हो सकता है ,,वर्तमान हालातो में महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर ,गूंगा ,बहरा ,अंधा ,बना ,मिडिया ,,इन लोगो की आवाज़ को कोई महत्वपूर्ण जगह न दे ,कोई चैनल की आवाज़ न उठाये ,प्रिंट मिडिया इन लोगो के इस आंदोलन की खबर को हाशिये की खबर बनाये ,,ऐसे में सोशल मिडिया पर इन बहादुर लोगो की इस आवाज़ को ,इस आंदोलन को अधिक से अधिक शेयर करना ,हमारी नैतिक ज़िम्मेदारी तो बनती है ,,जनाब ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...