आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 जुलाई 2018

तीन तारीख से लेकर नो तारीख तक बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान के निर्वाचन कार्यक्रमों को एक ब्रेक के बाद ,,

बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान में इतिहास में पहली बार संभागीय स्तर पर भी सात अलग अलग संभागो के पृथक पृथक बारकोंसिल संभाग अध्यक्षों के भी चुनाव होंगे ,पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ,,बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान अध्यक्ष ,,संभाग अध्यक्षों के चुनाव 5 अगस्त को होंगे ,,जबकि 9 अगस्त को बार कौंसिल और इंडिया में राजस्थान बार कौंसिल के प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए वोट डाले जाएंगे ,,बार कौंसिल ऑफ़ इण्डिया ने चेयरमेन के निर्वाचन होने तक संभागीय स्तर सहित ,दूसरी समितियों में किसी भी प्रकार के सदस्यों की नियुक्ति पर रोक लगाई है ,,यह नियुक्तियां निर्वाचन के बाद ही होंगी ,,,निर्वाचन कार्यक्रम के तहत बार कौंसिल ,अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष और कोटा ,अजमेर ,,बीकानेर ,,भरतपुर ,,जयपुर ,जोधपुर ,उदयपुर ज़ोन अध्यक्षों के लिए नामांकन 2 अगस्त को भरे जाएंगे ,इसी दिन नामांकन की जांच होगी ,, 3 अगस्त को नामांकन वापसी और प्रत्याक्षियों की अंतिम सूचि प्रकाशन कार्यक्रम के लिए नियत है ,आवश्यकता पढ़ने पर 5 अगस्त को निर्वाचित 25 सदस्य सुबह सवा ग्यारह बजे से वोट डालेंगे ,जबकि इसी दिन तुरंत ,निर्वाचित लोगो के परिणाम घोषित होंगे ,,इसी तरह बार कौंसिल ऑफ़ इण्डिया के प्रतिनिधि के लिए 9 अगस्त को नामांकन भरे जाएंगे जबकि 10 अगस्त को नामांकन वापसी और आवश्यकता पढ़ने पर 12 अगस्त को वोट डाले जाएंगे ,,,सज्जन दास सुराणा ,जगमाल सिंह चौधरी ,, नोरंग सिंह चौधरी ,,रणजीत जोशी ,,सुरेश चंद्र श्रीमाली ,इन्द्रराज चौधरी ,,कुलदीप शर्मा ,,रतन सिंह राव ,सय्यद शाहिद हसन ,,घनश्याम सिंह राठोड ,,सुशील शर्मा ,,संजय शर्मा ,चिरंजीलाल सैनी ,महेश शर्मा ,सचिन आचार्य ,,रामप्रसाद सिंगारिया ,हरिंदर सिंह सिनसिनवार ,,भुवनेश शर्मा ,राजेश पंवार ,,सुनील बेनीवाल ,,योगेंद्र सिंह शक्तावत ,, घनश्याम दास बंसल ,,कपिल प्रकाश माथुर ,बलजिंदर सिंह संधू ,देवेंद्र सिंह राठोड ,,वोटर है ,उक्त सदस्यों में से पांच सालों के लिए चक्रवार अध्यक्ष ,,उपाध्यक्ष ,,बार कौंसिल ऑफ़ इण्डिया के प्रतिनिधि का लगातार चुनाव होगा ,इस बार सात संभागीय अध्यक्ष होने से निर्वाचन पर आम सहमति सम्भव है ,,,कोटा ,,भरतपुर संभाग से एक भी प्रत्याक्षी जीत कर नहीं आया ,है इसलिए कथित जुड़ाव वाले सदस्य को ऐसे संभाग के अध्यक्ष के लिए नामज़द किया जाना सम्भव है ,,महेश शर्मा कोटा संभाग के अध्यक्ष बनाये जा सकते है ,जबकि सुशील शर्मा ,,रंजीत जोशी में अध्यक्ष के लिए मुक़ाबला हो सकता है ,,वर्तमान में रंजीत जोशी के पूर्व कार्यकाल ,लगातार जोधपुर बार एसोसिएशन में निर्वाचन ,उनके व्यवहार से उनका निर्वाचन सम्भव सा लग रहा है जबकि हर बार प्रथम निर्वाचन जयपुर हायकोर्ट बेंच से निर्वाचित सदस्य का होता ,है इस बार जयपुर हाईकोर्ट बेंच के निर्वाचितो की संख्याबल तो ज़्यादा है ,लेकिन गुटबाज़ी के कारण वोह बिखरे हुए है ,इसलिए लगता है इस बार जोधपुर के रंजीत जोशी के पक्ष में आमसहमति ,या बहुमत वाली सहमति बन सकती है ,,चेयरमेन के ,,वाइस चेयरमेन ,बार कौंसिल ऑफ़ इण्डिया प्रतिनिधि ,संभागीय चेयरमेन ,,को चेयरमेन के निर्वाचन के बाद ,,अनुशासन समिति सहित कई समितियां ज़ोन वाइज़ और प्रदेश स्तरीय बनाई जाएंगी जिसमे भी आम सहमति से बारकोंसिल दो सदस्य एक गेरनिर्वाचित सदस्य को नामज़द बहुमत के आधार पर किया जाना प्रस्तावित है ,देखते है ,बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान का प्रथम ताज किस के सर होता ,है ,लेकिन हाल ही में आयोजित बैठक में सदस्यों ने जब बार कौंसिल बैठकों में आने जाने के लिए टी ऐ डी ऐ नहीं लेने की घोषणा की थी तब लगभग रंजीत जोशी के पक्ष में हवा बनती नज़र आ रही थी ,अब जयपुर बनाम जोधपुर ,पुराने बनाम ,,नए ,संभाग बनाम बार कौंसिल ऑफ़ इण्डिया प्रतिनिधि मामले में सदस्यों में खिचड़ी पक रही है ,कुड़ियों में गुड़ फुट रहे है ,देखते है ,आगामी पांच अगस्त को और नो अगस्त को यह ताज किसके सर पर होता है डॉक्टर महेश शर्मा का कोटा संभाग अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है ,,उन्हें बधाई ,,बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान में इस बार वकीलों में जागरूकता और पुराने सिस्टम ,कार्यप्रणाली को लेकर काफी नाराजगियाँ नज़र आयी ,,व्यवस्थाओ में परिवर्तन की मांग उठी ,इसीलिए विकेन्द्रीकृत व्यवस्था के तहत ज़ोन वाइज़ संभागीय स्तर के अध्यक्ष भी निर्वाचित किये जा रहे है ,जबकि अन्य कल्याणकारी ,,अनुशासन ,व्यवस्था प्रबंधन ,,नए सदस्यों के पंजीयन ,वेलफेयर ,सहित कई समितियों का गठन भी सम्भव है ,,निर्वाचन के साथ ही गैर निर्वाचित वकील साथियों में से भी कई वकील साथियों को समितियों में नामज़द किया जाना है ,इसलिए लॉबिंग शुरू हो गयी है ,,सय्यद शाहिद हसन बार कौंसिल ऑफ़ इण्डिया के लिए नामज़द किये जा सकते है उपाध्यक्ष जयपुर के बनाये जा सकते है फिर चक्रवार अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष ,बार कौंसिल ऑफ़ इण्डिया सदस्य पर आम सहमति बनाने के पृथक पृथक प्रयास भी जारी है देखते है ,,तीन तारीख से लेकर नो तारीख तक बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान के निर्वाचन कार्यक्रमों को एक ब्रेक के बाद ,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...