आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 जून 2018

कामयाब सम्पादक के रूप में दैनिक भास्कर संभाल रहे है ,,हेमंत शर्मा

कोटा दैनिक भास्कर के अंगद ,भाई हेमंत शर्मा को उनके जन्म दिन पर बधाई ,मुबारकबाद ,,हेमंत शर्मा कोटा में छोटे ,,मंझोले समाचार पत्रों के सभी पदों के अनुभव के बाद ,आज कामयाब सम्पादक के रूप में दैनिक भास्कर संभाल रहे है ,,हेमंत शर्मा मेरे निकटतम पत्रकार साथियो में से रहे है ,,इन्होने कई छोटे मंझोले समाचार पत्रों में ,ट्रेडिल मशीन से अख़बार छपने से लेकर ,कम्पोज़ सिस्टम के तहत भी पत्रकारिता की है तो फिर दैनिक भारत की महिमा में फ्री हेंड सम्पादन कार्य कर अपनी पत्रकारिता का हुनर दिखाकर ,,कई वरिष्ठ पत्रकारों को पीछे छोड़ दिया ,इनकी प्रतिभा ,इनकी लेखनी ,,पत्रकारिता के प्रति समर्पण ,खबर मैनेजमेंट ,,की संयुक्त व्यवस्था ही है ,के हेमंत भाई दैनिक भास्कर में रिपोर्टर से शुरू होकर पत्रकारिता के सभी बीट यानी विभागों के रिपोर्टिंग अनुभव के बाद आज ,रिपोर्टरों के नियंत्रक ,सम्पादक है ,यह मालिक ,,वरिष्ठ सम्पादक ,रिपोर्टर ,,स्टाफ ,होकर ,प्रंबधन ,,विज्ञापन व्यवस्थाएं ,खबरों के प्रकाशन के मामले में एक समन्वयक के रूप में कामयाबी के साथ दैनिक भास्कर की रिपोर्टिंग ,सम्पादन ,खबर चयन ,मामले में चार चाँद लगा रहे है ,रोज़ मर्रा ,अलग अलग मुद्दे पर खोजपूर्ण खबरे ,इनके निर्देशन में अधीनस्थ रिपोर्टर साथियो के साथ मिलकर यह ,,हर वर्ग ,हर समाज ,हर सियासी पार्टी और पाठको की ज़रूरत के मुताबिक़ आवश्यक जानकारियों को लेकर खबरों का ,प्रकाशन चयन कर रहे है ,,पाठको की पहली पसंद भास्कर कैसे बने इसके लिए यह पाठको का स्थानीय पारिवारिक मित्र होने के कारण कई बार अलग अलग लोगो से उनके मशवरे लेकर ,आम लोगो की पहली पसंद ,दैनिक भास्कर को बनाने के लिए ,हर आवश्यक खबरें ,बहतर प्रंबंधन के साथ ,सटीक रिपोर्टिंग ,,नई जानकारियों के साथ लगातार प्रकाशित करते रहे ,है ,,भाई हेमंत शर्मा को उनके जन्म दिन पर एक बार फिर बधाई ,,मुबारकबाद ,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...