आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 जून 2018

ऑटो एम्बुलेन्स ने बचाई दीपेश, ओर ओम प्रकाश की जान

*ऑटो एम्बुलेन्स ने बचाई दीपेश, ओर ओम प्रकाश की जान*
👮 *जीवन रक्षक बने ऑटो चालक उमेश केवट,*
💪 *मददगार बने कॉन्स्टेबल माधो लाल*
🕚हादसा ईद के दिन दोपहर 1 बजे का है , काला तालाब के दीपेश अपनी बाइक से जीप के समीप खड़े जीप चालक बूंदी निवासी ओम प्रकाश को टक्कर मार दी टक्कर में दीपेश 18 वर्ष ओर ओम प्रकाश 45 वर्ष दोनों घ्याल हो गए,
हादसा होते ही *नयापुरा थाने के जवान माधो लाल ने दोनों घ्यालो को तुरंत संभाला* , ओर हॉस्पिटल लेजाने के लिए लोगो से सहायता मांगने लगे ,लेकिन कई गाड़ियों से सहायता मांगने पर कोई भी अस्पताल लेजाने को तैयार नही हुवा, ऑटो चालक उमेश केवट जो यूनियन के सबसे कम उम्र के ऑटो चालक है, हादसा देख कर रुके ओर कॉन्स्टेबल माधो की मदद से दोनों को ऑटो में बैठाकर, MBS अस्पताल लेकर गए ,
*यूनियन के भूपेंद्र सक्सेना को जैसे ही हादसे कीजानकारी मिली* सक्सेना ने यूनियन अध्य्क्ष अनीस राईन को अस्पताल जाने को कहा, अस्पताल पोहच कर अनीस राईन ने बूंदी निवासी ओम प्रकाश का एक्सरे करवाया
ओम प्रकाश के पैर की हड्डी टूट गई ,
दीपेश को मामूली चोट होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई,
💐 *ईद के दिन सेवा करके बड़ी मसर्रत हुवी*
🙏 *यूनियन कॉन्स्टेबल माधो लाल को सोमवार को मददगार को नमस्कार में सम्मनित करेगी,*
💐 *ऑटो चालक उमेश को यूनियन की ओर से सम्मानित किया जाएगा*
💪 *हमे गर्व है उमेश जैसे ऑटो चालकों पर*
*भलाई की सप्लाई जारी रहेगी*
अनीस राईन
अध्य्क्ष कोटा ऑटो यूनियन
9414201662

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...