आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 जून 2018

आशुतोष स्वस्थ होकर कोटा रेडक्रॉस के धन्यवाद के साथ फिर से परीक्षा के लिए तैयार

अरुणाचल प्रदेश के कोटा कोचिंग छात्र आशुतोष स्वस्थ होकर कोटा रेडक्रॉस के धन्यवाद के साथ फिर से परीक्षा के लिए तैयार है ,पिछले दिनों अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री की सिक्योरिटी में तैनात सिपाही आर के भट्ट के पुत्र आशुतोष का कोटा स्वास्थ्य खराब हुआ ,डेंगू बुखार बताकर उसका डाइग्नोसिस हुआ ,,लगातार प्लेटरेट्स कम पढ़ रही थी ,आशुतोष दूसरे राज्य का होने से उसे राजस्थान चिकित्सा सुविधा की रियायतों का लाभ नहीं मिल पा रहा था ,तीन हज़ार किलोमीटर की दूरी पर एक अजनबी का पुत्र आशुतोष की चिकित्सा मदद के लिए चार यूनिट ब्लड को लेकर परेशान थे ,,अस्पताल के एक कर्मचारी ने भट्ट को नज़दीक ही रेडक्रॉस सोसाइटी में सचिव रिछपाल पारीक के पास जाने की सलाह दी ,,भट्ट रेडक्रॉस पहुंचे और रिछपाल पारीक को रो रो कर अपनी व्यथा सुनाई ,रिछपाल पारीक ने तत्काल भट्ट को ढांढस बंधाया ,,चार की जगह छह यूनिट ब्लड की व्यवस्था की ,,उनके आंसू पोंछे और कोचिंग छात्र की रोज़ सार संभाल की ,,अब आशुतोष स्वस्थ है ,वोह अपने राज्य अरुणाचल प्रदेश रिकवरी के लिए पिता के साथ रवाना हो रहा है ,लेकिन कोटा रेडक्रॉस और रिछपाल पारीक के इस कृत्य के लिए वोह कृतज्ञ है ,वोह शुक्रगुज़ार है ,,,भट्ट कहते है ,कोटा में बाहर के अजनबियों के लिए यहां के लोग ,,फ़रिश्ते बनकर मदद करते ,है ,ऐसे में कोटा और कोटा वासियों की खुशहाली ,,तरक़्क़ी कैसे रुक सकती है ,,रिछपाल पारीक को परिवार धन्यवाद देने पहुंचा लेकिन पारीक किसी दूसरे समाजसेवा कार्य के लिए ,,एक नए अभियान पर निकल पढ़े थे ,,,,ज़रूरत की मदद अल्लाह का हुक्म ,अल्लाह का फरमान यही एक सच्ची इबादत भी है ,,,रिछपाल पारीक के जज़्बे को ,,रेडक्रॉस व्यवस्था को सलाम ,सेल्यूट ,,इंडियन रेडक्रॉस का हाथ ,सभी पीड़ित ज़रूरतमंदो के साथ ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...