आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

31 मई 2018

कोटा हाईकोर्ट बेंच की मांग पर राजस्थान सरकार का कोई सकारात्मक रुख सामने नहीं आया

कोटा हाईकोर्ट बेंच की मांग पर राजस्थान सरकार का कोई सकारात्मक रुख सामने नहीं आया तो कोटा के वकील ,,आगामी 21 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,,मुख्यमंत्री वसुंधरा सिंधिया की कोटा यात्रा के दौरान प्रदर्शन कर काले झंडे दिखाएँगे ,,जबकि भाजपा जिला अध्यक्ष हेमंत विजयवर्गीय के निवास पर घेराव प्रदर्शन कार्यक्रम के बाद कल शुक्रवार 1 जून को वकीलों का शिष्ठ्मंडल सुबह 11 बजे जयपुर स्थित विधुत भवन में राजस्थान के विधि मंत्री पुष्पेंद्र सिंह को कोटा की दावेदारी जताकर इस पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहेगा ,,कोटा अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष मनोजपुरी के नेतृत्व में आज सैकड़ों की तादाद में वकीलों ने नारेबाजी करते हुए सिविल लाइंस स्थित वकील साथी जो वर्तमान में भाजपा के कोटा जिला अध्यक्ष भी है वहां जाकर नारेबाजी कर हेमंत विजय से वकीलों के पक्ष समर्थन में वार्ता में शामिल होने की अपील करते हुए कोटा हायकोर्ट बेंच की मांग पर सरकार का समर्थन नहीं मिलने पर इस्तीफे की मांग की ,,प्रदर्शन के दौरान हेमंत विजय खुद वकीलों के साथ आकर खड़े हो गए जबकि कुछ वकील साथी अभिभाषक परिषद के आंदोलन से अलग हठ कर पहले से ही हेमंत विजय के निवास पर नज़र आये ,,अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष मनोजपुरी ने साफ कहा हम हायकोर्ट बेंच की मांग के खिलाफ किसी भी प्रकार की कोताही किसी भी राजनैतिक दल की बर्दाश्त नहीं करेंगे ,पहले कांग्रेस की सरकार में हमने कांग्रेस के मंत्रियों नेताओं का खुलकर विरोध किया है ,,उन्होंने कहा के भाजपा के हाड़ोती में 16 विधायक दो सांसद जिसमे एक खुद मुख्यमंत्री वसुंधरा के पुत्र है जबकि खुद वसुंधरा भी हाड़ोती के झालावाड़ से ही मुख्यमंत्री है फिर भी यह सौतेला व्यवहार हाड़ोती की जनता के साथ विश्वासघात है ,,उन्होंने भाजपा अध्यक्ष हेमंत विजयवर्गीय को चेतावनी दी के वोह ,पहले अपने वकील होने का धर्म निभाए ,हमारे हाईक्रोट पक्ष को मज़बूती से रखे अगर उनकी सुनवाई नहीं होती है तो वोह भाजपा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर हमारे साथ संघर्ष में शामिल हो ,,भाजपा अध्यक्ष हेमंत वियजवर्गीय ने वकील एकता ज़िंदाबाद के नारे के साथ शुरू किये गए अपने उद्बोधन में कहा के वोह पहले वकील ,है उनका जन्म वकील के घर में हुआ है ,वोह वकीलों की हायकोर्ट बेंच की मांग को जायज़ मानते है और खुलकर समर्थन करते है ,उन्होंने कहा के इस मांग के संबंध में कोटा के सभी विधायक सांसद से बात हुई है जो सभी इस मांग के समर्थन में है ,हेमंत विजयवर्गीय ने कहा वोह लगातार मुख्यमंत्री कार्यालय और संबंधित मंत्रियों से सम्पर्क में है ,,लेकिन वर्तमान में राजस्थान के विधि मत्री पुष्पेंद्र सिंह से उनकी बात हुई है और उन्होंने कोटा के वकीलों का पक्ष समर्थन जानने के लिए शुक्रवार 1 जून को वकीलों के शिष्ट मंडल के लिए समय दिया है ,,हेमंत विजय ने कहा इस वार्ता में वोह खुद वकील साथियों के साथ शामिल रहेंगे ,,हेमंत विजय ने भरोसा दिलाया वोह वकीलों के साथ थे हैं और रहेंगे ,उन्होंने कहा बृहस्पतिवार के धरने में वोह कुछ व्यस्तताओं के चलते शामिल नहीं हो सके उन्होंने फोन पर जब धरने पर आने के लिए कहा तब तक धरना समाप्त हो चूका था ,कार्यक्रम का संचालन अभिभाषक परिषद के महासचिव जितेंद्र पाठक ने किया जबकि उपाध्यक्ष अतीश सक्सेना ने कोटा में हाईकोर्ट बेंच की मांग पर सौतेला व्यवहार करने पर सरकार की ईंट से इंट बजा देने की चेतावनी दी ,जबकि धरने को एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,,,नरेश शर्मा ,,रवि विजय ,,रघुनंदन गौतम ,,अशोक चौधरी ,,हनीफ खान अन्नू भाई सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया भाजपा उपाध्यक्ष अशोक चौधरी द्वारा उद्बोधन के दौरान पूर्व मंत्री शान्तिकुमार धारीवाल का ताक़त से आंदोलन करने के बयांन को तोड़ मरोड़ कर पेश करने पर महासचिव जित्नेद्र पाठक ,,बृजराज सिंह चौहान सहित सभी अभिभाषकों ने आन्दोलन में व्यक्तिगत नाम लेकर गलत आरोपों का विरोध किया ,अध्यक्ष ने मामला शांत कराया ,,स्थिति की जानकारी होने पर एडवोकेट अशोक चौधरी ने कहा में हमेशा वकीलों के हर आंदोलन का साथी रहा हूँ इस आंदोलन में भी में वकीलों के साथ ,हूँ ,,,,,,अध्यक्ष मनोजपुरी ने बताया के शुक्रवार को विधि मंत्री पुष्पेंद्र सिंह से वार्ता के लिए शिष्टमंडल जाएगा तब तक हड़ताल कार्यस्थगन यथावत रहेगा ,वार्ता के बाद जो भी चर्चा होगी संघर्ष समिति की बैठक में विचार विमर्श कर भविष्य की रणनीति पर विधार विमर्श होगा ,, घेराव कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष महेंद्र गुप्ता ,संयुक्त सचिव अभिषेक पाठक ,सचिव अमित शर्मा ,कार्यकारिणी सदस्य शोरीना बेगम सहित सैकड़ों वकील साथी उपस्थित थे ,,घेराव के समय पूर्व में ही कुछ अभिभाषक साथियों द्वारा आद्नोलन कारी वकीलों से अलग होकर जिला अध्यक्ष के निवास पर रहना वकील साथियों की एकता के लिए आश्चर्यचकित रहा ,,व्यवस्थाओं के तहत ,,सुरक्षा की दृष्टि से वहां पुलिस की भी व्यवस्था की गयी थी ,लेकिन अभिभाषक परिषद अध्यक्ष मनोजपुरी ने ,भाजपा अध्यक्ष हेमंत विजय से कहा पहले आप इन पुलिसकर्मियों को हटाओ तभी बातचीत शुरू होगी ,,फिर पुलिसकर्मी धरना स्थल से थोड़ी दूर चले ,,गए ,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...