आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 मई 2018

राजस्थान हाईकोर्ट की डबल बेंच ने राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड चेयरमेन अबूबकर नक़वी द्वारा प्रस्तुत अपील ख़ारिज

राजस्थान हाईकोर्ट की डबल बेंच ने राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड चेयरमेन अबूबकर नक़वी द्वारा प्रस्तुत अपील ख़ारिज करते हुए कहा है के सिंगल बेंच ने उनके निर्वाचन को निर्योग्य करने का जो आदेश दिया है उसमे कोई विधिक त्रुटि नहीं है ,इसी के साथ नए सदस्यों की नियुक्ति के मामले में स्थगन आदेश भी ख़ारिज हो गया है ,,राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड चेयरमेन अबूबकर नक़वी पी टी आई की नौकरी से सेवानिवृत्ति लेकर खुद को मुस्लिम समाजसेवक ,,मुस्लिम क़ानून का जानकर बताकर वक़्फ़ बोर्ड सदस्य के रूप में नियुक्त हुए और फिर इन्द्रेज जी की कृपा होने से महारानी वसुंधरा सिंधिया ने उन्हें मंत्री दर्जा देकर वक़्फ़ बोर्ड का चेयरमेन बना दिया था ,,अबूबकर द्वारा वक़्फ़ में रहकर वक़्फ़ सम्पत्तियों के रखरखाव की जगह अपनी पसंद के लोगो को जिलेवार नियुक्ति के लिए लामबन्दी शुरू की इसमें उनकी काफी बदनामी हुई और विवादों में आने के बाद टोंक के नज़ीर हसन वगेरा ने उनके खिलाफ हायकोर्ट में एक याचिका दायर कर उन्हें वक़्फ़ अधिनियम के प्रावधान के तहत पात्र नहीं होने पर भी नियुक्त करने के आदेश को ख़ारिज करने की रिट दायर की ,,जस्टिस आलोक शर्मा ने इस संबंध में विस्तृत रूप से वक़्फ़ अधिनियम के नियुक्ति प्रावधानों की विवेचना व्याख्या कर चार सदस्यों की नियुक्ति रद्द कर दी जिनमे दो महिलाये और यह खुद अबूबकर नक़वी शामिल थे ,,उक्त आदेश के बाद अबूबकर नक़वी वक़्फ़ चेयरमेन के पद से बर्खास्त हो गए थे ,लेकिन उन्होंने डबल बेंच के समक्ष अपील कर उक्त आदेश को चुनौती देते हुए आगामी आदेश तक नए सदस्यों की नियुक्ति के आदेश पर रोक लगवा दी थी ,डबल बेंच में जस्टिस झवेरी ने सभी पक्षों को सुनने के बाद अबूबकर नक़वी की अपील को ख़ारिज कर उन्हें बर्खास्त करने के आदेश को बहाल रखा है ,राजस्थान सरकार के समक्ष अब नए सदस्यों की नियुक्ति कर वक़्फ़ बोर्ड का नया चेयरमेन निर्वाचित करने के सिवा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...