आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 मई 2018

मानवाधिकार आयोग ने दर्ज मुक़दमे की तुरतं प्रगति रिपोर्ट भेजने के पुलिस अधीक्षक कोटा नगर को निर्देश दिए

कोटा किशोरपुरा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों थानाधिकारी के थाने स्थित परिसर के निवास से इमरान नामक व्यक्ति को पीट पीट कर प्रताड़ित करने ,,उसकी पत्नी को प्रताड़ित करने के फलस्वरूप उसकी मृत्यु की शिकायत के मामले में राष्ट्रिय मानवाधिकार आयोग ने दर्ज मुक़दमे की तुरतं प्रगति रिपोर्ट भेजने के पुलिस अधीक्षक कोटा नगर को निर्देश दिए है ,,मानवाधिकार कार्यकर्ता ह्यूमन रिलीफ सोसायटी के महासचिव एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने इस मामले की प्रताड़ना के बाद राष्ट्रिय मानवाधिकार आयोग से इमरान व् उसके परिजनों को इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई थी ,इमरान की तरफ से प्रताड़ना और पत्नी की हत्या को लेकर एक मुक़दमा किशोरपुरा थाने में 298/16 दर्ज हुआ था इस मुक़दमे में पहले जांच की दिशा निष्पक्ष थी लेकिन अधिकारी के ट्रांसफर होते ही जांच की दिशा पुलिस सपोर्ट में होने से जांच ठप्प हो गयी ,,अदालत के आदेश से मृतक पत्नी का शव क़ब्र में से निकालकर पोस्टमार्टम करवाया गया ,जबकि षड्यंत्र के तहत चोरी के मुक़दमे में यांत्रिक तरीके से इमरान को अचानक गिरफ्तार करने पर ,,पुलिस अधीक्षक ने तात्कालिक सहायक पुलिस निरीक्षक को निलंबित भी किया गया था ,,,कोटा पुलिस अधीक्षक को इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए राष्ट्रिय मानवाधिकार आयोग ने 6 फरवरी 2018 को संबंधित मुक़दमे की अंतिम रिपोर्ट देने को कहा था ,लेकिन अनुसंधान का बहाना बनाकर टालमटोल वाली रिपोर्ट भेजी गयी थी ,जिस पर शिकायत कर्ता एडवोकेट अख्तर खान अकेला से काउंटर रिपोर्ट मांगी गयी थी जो विस्तृत रूप से भेजी गयी ,आज फिर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के समक्ष प्रस्तुत परिवाद 2715/20/21/16 क्रमांक पर दर्ज होकर आज 16 मई को सुनवाई में था ,,जिस पर विस्तृत अध्ययन के बाद राष्ट्रिय मानवाधिकार आयोग ने फिर से कोटा पुलिस अधीक्षक से उक्त मुक़दमे के अनुसंधान की प्रोग्रेस रिपोर्ट छह सप्ताह में भिजवाने के निर्देश दिए है ,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...