आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 मई 2018

,प्रभुलाल सैनी और वकीलों के बीच छुटपुट झड़प

कोटा में राजस्थान हाईकोर्ट बेंच की सर्किट बेंच की मांग को लेकर आज आक्रोशित वकीलों सर्किट हाउस में कोटा के प्रभारी मंत्री प्रभुलाल सैनी का घेराव कर कोटा हाईकोर्ट की दावेदारी के मामले में उनके पक्ष समर्थन को सार्वजनिक करने की मांग की ,,प्रभुलाल सैनी और वकीलों के बीच छुटपुट झड़प के बाद जब ,प्रभुलाल सैनी ने कोटा हाईकोर्ट बेंच आंदोलन की विस्तृत जानकारी ली तो उन्होंने सभी वकीलों को आश्वस्त किया के वोह खुद वकील है और वकील होने के नाते इस मांग को कोटा के लिए जायज़ मांगते है ,उन्होंने कहा में कोटा के प्रभारी मंत्री होने के नाते आदरणीय मुख्यमंत्री महोदया को अपनी सकारात्मक ,विवरणात्मक टिप्पणी के साथ जल्द ही भेजूंगा ,,,कोटा के वकीलों ने आज सुबह से ही काम बंद रखा ,,अदालतों में आने जाने वाले वकीलों को फटकार लगाई ,अदालतें सुनी रही ,आंदोलन कारी वकीलों ने लालचौक में सभा की फिर रैली निकलकर पहले कलेक्ट्रेट में प्रवेश किया जहाँ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर कलक्ट्रेट नीचे वकीलों ने ,महारानी वसुंधरा द्वारा उदयपुर संभाग में हाईकोर्ट बेंच स्थापित करने को लेकर बनाई गयी हाईपावर कमेटी के आदेशो की प्रतियां जलाई ,वकीलों ने शांतिपूर्ण जुलुस के दौरान भाजपा सरकार ,भाजपा के सभी जनप्रतिनिधियों के मुर्दाबाद के नारे लगाये ,,वकील हाईकोर्ट बेंच की मांग के समर्थन में मंगलवार 22 मई को सुबह दस बजे से 12 बजे तक अदालत के बाहर धरना देंगे जिसमे सभी निर्वाचित विधायक ,सांसद ,पूर्व सांसद ,,विधायकों ,जनप्रतिनिधियों ,सियासी पार्टियों के प्रतिनिधियों को समर्थन देने के लिए धरने पर बुलावे का खुला निमंत्रण दिया गया है ,कोटा अदालत परिसर में दस बजे के बाद कार्य स्थगन रहेगा और सभी वकीलों की इस धरने में उपस्थिति की अनिवार्यता होगी ,,धरने पर जो जनप्रतिनिधि नहीं आएगा उसके खिलाफ निंदा प्रस्ताव भी पास कर उसे कोटा विरोधी होने की उपाधि दी जा सकती है ,,,सम्भवत कल मंगलवार के धरने के हीरो एक ऐसे विधायक भी हो सकते है जो सीधे महारानी के इस तुगलकी रवैये के खिलाफ पूर्व में दिए गए बयानों की तरह मज़बूती के बयान देंगे ,,वक्ताओं ने कहा मुख्यमंत्री सहित कोटा संभाग के जनप्रतिनिधि खाते यहां का है ,,वोट यहां के लोगो से लेते है ,और कोटा के हक़ को थाली में परोसकर उदयपुर पहुंचाना चाहते है इसे कोटा संभाग के वकील ,पक्षकार ,,जांबाज़ जनप्रतिनिधि किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे ,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...