आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 मई 2018

प्रदेश कांग्रेस कमेटी सुप्रीमो सचिन पायलेट के नेतृत्व में राजस्थान में कांग्रेस के प्रति उमड़ रहे जनसमर्थन से नेकर से पेण्ट पर आयी चड्डी गेंग हताशा और निराशा के दौर में है

प्रदेश कांग्रेस कमेटी सुप्रीमो सचिन पायलेट के नेतृत्व में राजस्थान में कांग्रेस के प्रति उमड़ रहे जनसमर्थन से नेकर से पेण्ट पर आयी चड्डी गेंग हताशा और निराशा के दौर में है ,,कांग्रेस में बैठे इस चड्डी गेंग के कुछ एजेंट भी अब एक्सपोज़ होकर ,सचिन पायलट की लोकप्रियता के खिलाफ षड्यंत्रों में शामिल हुए है ,लेकिन साँच को आंच नहीं ,,,,दोस्तों पिछले दिनों एक जाम में गंभीर मरीज़ को ले जाने वाली एक एम्बुलेंस फंसी थी ,,उस एम्बुलेंस में जा रहे मरीज़ की जान बचाने के लिए सचिन पायलेट ने संवेदना दिखाते हुए अपना वाहन रुकवाया ,,एम्बुलेंस को रास्ता दिलवाया ,,एम्बुलेंस को रवाना किया ,लेकिन इसी बीच इस गंभीर स्थिति में जब कुछ नौसिखिये सेल्फी के लिए उमड़े ,,तो उन्होंने ऐसी गंभीर स्थिति में भी मदद करने की जगह सेल्फी के प्रयासों में लगे कार्यकर्ताओं को संवेदनाये सिखायीं ,उन्हें फटकार लगाकर ,एम्बुलेंस निकलवाने के निर्देश दिए ,बस इसी दौरान एक चड्डी गेंग के सदस्य ने एक वीडियो बनाया ,उसे एटिड ,किया उसके एम्बुलेंस वाले शॉट कट किये ,,आवाज़ खत्म की और ,कार्यकर्ता को झिड़क रहे है ,शासन आने के पहले ,ऐसी अफवाह सोशल मिडिया पर फैलाना शुरू ,,की ,,ताज्जुब यह है के इस अफवाह में हमारी पार्टी के सचिन की प्रतिभा ,निष्पक्षता ,साफ़ गोयी से घबराये कुछ ऐसे चौधराहट फैलाने वाले लोग भी है ,जो सिर्फ भाजपा की एजेंट गिरी और कांग्रेस में रहकर कांग्रेस के साथ भीतर घात करते है ,,,खासकर ऐसे लोगों ने कुछ चमचे पत्रकारों को भी इस षड्यंत्र में शामिल किया है जिन्होंने बढ़चढ़ कर इस वीडियो ,एडीट फ़र्ज़ी वीडियो से बात का बतंगड़ दिखाने की फ़र्ज़ी कोशिश की है ,लेकिन सचिन समर्थको ने ऐसे लोगो से विनम्र अपील की है ,,ऐसे षडयंत्रो का जवाब इन्ही की भाषा में दे ,,कांग्रेस सुप्रीमो सचिन पायलट की तेज़ी से निरंतर बढ़ रही लोकप्रियता से बोखला कर भाजपा और भाजपा समर्थित कुछ एजेंट षड्यंत्र में शामिल है ,,सभी जानते है सचिन पायलेट के नेतृत्व में जो कांग्रेस 153 से 21 पर विधानसभा चुनाव में थी ,उसने उप चुनाव में सचिन पायलेट की रणनीति से पहले चार विधान सभा उपचुनाव में चार में से तीन विधानसभा सीटें जीती ,अगर एक सीट पर भी सचिन पायलट का मशवरा माना होता तो यह सीट भी कांग्रेस की झोली में होती ,खुद मुख्यमंत्री वसुंधरा के गढ़ में घुसकर नगरनिगम चुनाव में भाजपाइयों को हराया कांग्रेस का बोर्ड बनाया ,,कोटा सहित कई महत्वपूर्ण ज़िलों में कांग्रेस के जिला प्रमुख बने ,,फिर उप चुनाव हुए सचिन के नेतृत्व में अजमेर ,,अलवर ,लोकसभा ,,मांडलगढ़ विधानसभा भारी वोटो से जीतकर राजस्थान की ,जनता ,कांग्रेस कार्यकर्ताओं ,,वरिष्ठ नेताओं ने सचिन पायलेट के नेतृत्व में विश्वास जगाया है ,,सचिन पायलेट लगातार दिन रात मेहनत में लगे है ,कोटा ,,उदयपुर ,,अजमेर टोंक में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन सफ़लतापूर्वक सम्पन्न हो चुके है ,,इसके पूर्व भी सचिन पायलट के नेतृत्व में भाजपा के खिलाफ बढ़ी रैलियां निकली है ,सचिन पायलेट अकेले ऐसे प्रदेश अध्यक्ष है जिन्होंने किसानो के हक़ में संघर्ष के दौरान पुलिस की लाठियां भी खायी है ,किसानो को उनका हक़ दिलाने के लिए कई किलोमीटर की लम्बी पदयात्रा भी की है जिससे उनके पैरों में छाले भी पढ़ गए लेकिन वोह पीछे नहीं हटे ,है सचिन पायलट हर कार्यकर्ता से जुड़े है ,जो शख्स बूथ कार्यकर्ताओं के लिए ,मेरा बूथ मेरा गौरव ,,कार्यक्रम चलकर बूथ के कार्यकर्ताओं को सम्मानित करता हो ,,सभी दिशाओं में भटक रहे कार्यकर्ताओं को एक जुट करता हो ,,ब्लॉक अध्यक्ष हो ,पार्टी अध्यक्ष हो ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य हो ,हर नियुक्ति में जो शख्स वरिष्टता ,,क्षेत्रीयता ,,हर वर्ग ,,हर वरिष्ठ नेता के वरद हस्त लोगो का ध्यान रखता हो ,वोह ऐसे विकट हालातों में भी मेंढ़क तोलने जैसी सियासत को जीतकर कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का हुनर रखता है ,,ऐसे में सभी जानते है सचिन पायलट ज़िंदाबाद थे ,ज़िंदाबाद है और ,ज़िंदाबाद रहेंगे ,राहुल गांधी ,सोनिया गाँधी के निर्देशों पर सचिन पायलेट के नेतृत्व में राजस्थान कांग्रेस का कार्यकर्ता निर्गुट है ,एक जुट है ,वोह अब राजस्थान में 170 से भी अधिक कांग्रेस के विधायक जिताकर लाने के लिए मचल रहे है ,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...