आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 अप्रैल 2018

हमारा बूथ हमारा गौरव ,कार्यकर्ताओं का सम्मान

हमारा बूथ हमारा गौरव ,कार्यकर्ताओं का सम्मान कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में सोमवार 23 अप्रेल को कोटा में प्रदेश और राष्ट्रिय स्तर के दिग्गज कोंग्रेसी नेताओ का जमावड़ा होगा ,,सोमवार सुबह ग्यारह बजे कोटा नयापुरा उम्मेद स्टेडियम के बाहर प्रांगण में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गयी है ,,कोटा दक्षिण के ब्लॉक अध्यक्ष ललित चित्तोड़ा इस मामले को लेकर टेंट वाले से को ऑर्डिनेट करते रहे जबकि शनिवार शाम कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी नईमुद्दीन गुड्डू ,,पंकज मेहता ,,शिवकांत नंदवाना ,,पूर्व मंत्री शांति धारीवाल सहित सभी पार्टी के नेताओं ने व्यवस्थाओ का जायज़ा लिया ,,सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए एक जुट ,हैं ,,सह प्रभारी तरुणकुमार सहित कोटा ज़िले के सह प्रभारी मोहन डागर ,,बालकृष्ण खींची ,,हरितवाल सहित सभी पदाधिकारी पूर्व में ही इस मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों की बैठक ले चुके है ,,प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलेट खुद इस मामले में पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से लगातार सम्पर्क में है ,प्रभारी अविनाश पांडे की इस कार्यक्रम के आयोजन पर पूरी नज़र है ,उदयपुर संभाग कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं की नाराज़गी के बाद इस कार्यक्रम के आयोजन में कांग्रेस का हाथ सबके साथ की तर्ज़ पर व्यवस्थाएं चल रही है ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से सभी पदाधिकारियों ,,प्रदेशः कांग्रेस कमेटी के सदस्यों से लगातार सम्पर्क कर कार्यक्रम को सफल बनाने के मार्गदर्शन और निर्देश जारी है , प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षः ,सचिन पायलेट कार्यक्रम लगातार हाड़ोती पर मुख्यमंत्री वसुंधरा सिंधिया का ग्रह जिला संभाग होने से कोटा संभाग को टारगेट कर कार्यकर्ताओं में जान फूंक रहे है , सचिन पायलेट लगातार कोटा संभाग में कार्यक्रम आयोजित करते रहे है पिछले दिनों उनके नेतृत्व में बारां से झालावाड़ तक आयोजित किसान पदयात्रा सुपर हिट कार्यक्रम साबित हुआ ,जहाँ किसानो ,,दलित ,गरीब ,,अल्पसंख्यकों ,,आम वोटर्स ,कांग्रेस जन में एक संघर्ष का संदेश गया ,,प्रदेश कॉग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलेट के साथ कार्यक्रम में राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडे ,,सी पी जोशी सहित कई दिग्गज कोंग्रेसी नेता ,,होंगे ,,कार्यक्रम में पूर्व सांसद रामनारायण मीणा ,,,पूर्व सांसद ईजयराज सिंह ,,पूर्व मंत्री भरत सिंह ,,शांति कुमार धारीवाल ,,हरिमोहन शर्मा रामगोपाल बैरवा ,,प्रमोद जैन भाया सहित हाड़ोती की सत्राह विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याक्षी ,,पांच जिला अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे ,,,सभा स्थल पर कुर्सियों की व्यवस्था है जबकि पत्रकारों के लिए अलग गेलेरी बनाई गयी है ,,,कल कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष निज़ाम कुरैशी ने इस मामले में कोटा संभाग अध्यक्ष एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,,कोटा शहर अध्यक्ष अब्दुल करीम खान ,देहात अध्यक्ष साजिद जावेद सहित संभाग के सभी अध्यक्षों से चर्चा कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ,,हमारा बूथ हमारा गौरव कार्यक्रम में ,,सभी बूथ पर बैठने वाले ,,आम वोटर को चुनाव के दिनों में घरों से बाहर निकाल कर वोट डलवाने वाले ,,चुनाव के दिनों में बूथ पर सभी कार्यकर्ताओं के सम्पर्क में रहने वाले ,घर घर पर्चियां बांटने वाले सभी कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर एक जुट होकर उन्हें कार्यक्रम स्थल तक लेजाने के निर्देश दिए ,,कोटा संभाग में सत्राह विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 4450 बूथ है जबकि चालीस से अधिक प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य पांच जिला अध्यक्ष ,, सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष ,,पदाधिकारी मिलकर एक हज़ार से भी अधिक की संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी है , कोटा ज़िले में कुल 1398 बूथ है जिनमे , पीपल्दा के 238 सांगोद के 246 कोटा उत्तर के 218 कोटा दक्षिण के 211 ,लाडपुरा के 241 रामगंजमंडी के 244 बूथ है जबकि झालावाड़ ज़िले में कूल 1123 बूथ है जिनमे डग में 278 झालावाड़ पाटन में 282 खानपुर में 273 मनोहर थाना में 290 बूथ है इसी तरह बारां ज़िले में कूल 1034 बूथ है जिनमे अंता में 249 किशनगंज में 245 अटरू बारां में 282 छबड़ा में 258 बूथ है जबकि बूंदी ज़िले में कूल 895 बूथ है यहां हिण्डोली में 283 केशवरायपाटन में 295 बूंदी में 317 बूथ है इस तरह से कोटा के संभाग के चार ज़िलों के कूल 4450 बूथों पर एक बूथ के दो कार्यकर्ता एक रिलीवर कार्यकारिणी सहित पांच हज़ार से अधिक कार्यकर्ता होते है ,,,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलेट के सफल नेतृत्व के प्रति कार्यकर्ताओं का विश्वास पुख्ता होने से कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है जबकि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस कार्यक्रम में दिल्ली में दलितों का एक सम्मेलन होने से नहीं पहुंच पा रहे है लेकिन वोह पदाधिकारियों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए टेलीफोन पर लगातार सम्पर्क कर रहे है ,पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कल्याणकारी योजनाओ को लेकर आम जनता कांग्रेस के प्रति वापस पलट कर आ रही है ,,,क्योंकि अब राजस्थान का आम आदमी समझ चूका है के राहुल गाँधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस राजस्थान में सचिन पायलेट के नेतृत्व वाली कांग्रेस ही ,,,राजस्थान की जनता को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कल्याणकारी योजनाओ का लाभ फिर से आम लोगो तक पहुंचाकर बीमारू राजस्थान को मज़बूत ,,सुद्र्ड ,,खुशहाल बनाएंगे ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...