आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 अप्रैल 2018

रामगोपाल चतुर्वेदी यूँ तो चारों वेदो के ज्ञाता है

दोस्तों आप है एडवोकेट रामगोपाल चतुर्वेदी ,,हंसना ,हंसाना ,,,,यारों से यारी निभाना ,बोझिल माहौल को ठहाकों में बदल देना इनकी पहचान है ,,आज इनका जन्म दिन है ,,इन्हे बधाई ,,मुबारकबाद ,,,रामगोपाल चतुर्वेदी यूँ तो चारों वेदो के ज्ञाता है ,,इनकी प्रारम्भिक पढ़ाई पहले सवाई माधोपुर फिर टोंक में हुई ,,कोटा की एक फैक्ट्री में आप प्रशासनिक अधिकारी थे ,,इनके कार्यकाल में श्रमिकों को उनकी हिस्सेदारी ज़िम्मेदारी इंसाफ़ाना तरीके से मिली ,उद्योगों पर संकट मंडराने के बाद जब फैक्ट्री बंद हुई ,,तो रामगोपाल चतुर्वेदी हिम्मत नहीं हारे और सत्ताईस साल;पहले वकालत में आये ,,वकालत के व्यवसाय के दौरान ,,रामगोपाल चतुर्वेदी ने क़ानूनी मामलों की पेचीदगियों को सुलझाकर कई मामलो में अपना नाम कमाया ,,वित्तीय संस्थाओ सहित सभी प्रकार के प्रकरणो की सफलता पूर्वक पैरवी की ,वर्तमान में रामगोपाल चतुर्वेदी कोटा अभिभाषक परिषद के स्थाई ,,एकाउंटेंट हो गए है खुद तो तीन बार अभिभाषक परिषद में निर्वाचित कोषाध्यक्ष रहे है ,इनके कार्यकाल में अभिभाषक परिषद का कोष प्रबंधन व्यवस्थित हुआ ,हिसाब किताब का स्थाई समाधान हुआ ,,बिजली कनेक्शन की व्यवसायिक वसूली पर रोक लगी ,,,अब पद पर कोई भी रहे लेकिन कोष व्यवस्था में इनकी हुनर मंदी के चलते हर साल अंतिम रूप से इनकी राय महत्ता रखती है ,,यह बिना किसी टालम टोल के कई सालों से इस व्यवस्था को अघोषित रूप से संभाल रहे है ,चुनाव में अगर रामगोपाल चतुर्वेदी के चुटकुले न हो तो चुनाव ही बेमज़ा होते है ,,खुद को मज़ाक़ में शामिल कर मज़ाक़ करना इनकी खूबी खासियत है ,इसलिए इनके इर्द गिर्द हंसी मज़ाक़ के माहौल में दोस्तों का जमावड़ा इनकी कमाई है ,,रामगोपाल चतुर्वेदी समझौता मामले में ऐ डी आर सदस्य होने से एक नया अनुभव लेकर सामने आये है ,,किसी भी तरह के विवाद हो ,,पारिवारिक विवाद हो ,श्रमिक विवाद हो ,,चेक अनादरण या कोई दूसरे सिविल मामलों के विवाद हो ,,समझौता लोक अदालतों में अगर समझाइश इनके हाथ में आयी ,,तो यक़ीनन न किसी की जीत न किसी की हार के नारे को बुलंद करते हुए दोनों पक्षों को राज़ी कर हंसी हंसी में यह उनका समझौता करा देते है ,,कोटा में समझाइश से समझौते से मुक़दमो के निस्तारण में इनका नंबर अव्वल है ,,,रामगोपाल चतुर्वेदी को जन्म दिन की लाख लाख बधाइयां ,,मुबारकबाद ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...