आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 अप्रैल 2018

शहर कांग्रेस ने धूम धाम से मनाई अंबेडकर जी की 127 वीं जयंती,भाजपा अंतर आत्मा से दलितों को नहीं मानती,ऊपरी मन से नोटंकी करती है-धारीवाल

शहर कांग्रेस ने धूम धाम से मनाई अंबेडकर जी की 127 वीं जयंती,भाजपा अंतर आत्मा से दलितों को नहीं मानती,ऊपरी मन से नोटंकी करती है-धारीवाल
कोटा  2018, भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 127 वीं जयंती के अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से पूर्व मंत्री शांतिधारीवाल,पूर्व सांसद इज्येराज सिंह की अगुवाई में कांग्रेस जनो ने प्रातः 9 बजे अदालत चौराहे पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया तथा दोपहर 12 बजे गुमानपुरा कांग्रेस कार्यलय में कांग्रेस जनो ने गोष्ठी का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता शहर अध्यक्ष पं गोविंद शर्मा ने की। इस मौके पर पूर्व गृह मंत्री शांतिधारीवाल ने कहा कि भाजपा अंतर आत्मा से दलितों को नहीं मानती मात्र ऊपरी मन से नोटंकी करती है उन्होंने कहा अंबेडकर जी ने देश को संविधान देकर नई दिशा दी उन्होंने दलितों,आम जन के लिये अनेक कार्य किये जिससे उनका उथान हुआ आज हमारा देश संविधान के ऊपर ही चल रहा है। उन्होंने कहा अंबेडकर जी ने कानून मंत्री रहते हिन्दू कोट बिल संसद में पेस किया जिसे नेहरू सरकार ने बिल को पारित करवाया जो आज भी चल रहा है। पूर्व सांसद इज्येराज सिंह ने कहा कि अंबेडकर जी ने देश में ऊच नीच का भेदभाव खत्म किया तथा सामाजिक कुरीतियो को खत्म कर आम जन को समानता से जीने का अधिकार दिया शहर अध्यक्ष पं गोविंद शर्मा ने कहा कि आज हम सभी कांग्रेस जनो का फर्ज बनता हे कि हम अंबेडकर जी के सिद्धान्तों पर चलकर आम गरीब लोगो की सेवा करे। उन्होंने कहा कि अम्बेडकर जी की संविधान से ही देश आगे बढ़ रहा है लेकिन वर्तमान में भाजपा सरकार संविधान के साथ छेड़ छाड़ कर रही है इसे कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। उक्त जानकारी देते हुए महासचिव डॉ विजय सोनी ने बताया कि कार्यक्रम को पीसीसी महासचिव पंकज मेहता,पूर्व न्यास अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, निगम प्रतिपक्ष नेता अनिल सुवालका, पूर्व पीसीसी सचिव डॉ जफ़र मोहम्मद,कांग्रेस महासचिव डॉ विजय सोनी,अरुण भार्गव,उपाध्यक्ष एड.जदगीश थाड़ा,पीसीसी मेंबर एड.अख्तर खान अकेला,किशोर मदनानी,मोडूलाल वर्मा,एस.सी.प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिनेश खटीक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेश विजय वर्गीय, देहात उपाध्यक्ष डॉ अरुण शर्मा, गायत्री मेहरा,महिला कांग्रेस मंजू मेहरा,सचिव नरेश मेघवाल,आईटी सेल सह सयोजक दुष्यन्त सिंह गहलोत ,तवरेज पठान,एस.सी.प्रकोष्ठ के देहात अध्यक्ष मायाराम मेघवाल,पूर्व पार्षद सुरेश गुर्जर,नेवालाल गुर्जर,धर्मेन्द्र राव डामी,आईटी सेल के दुश्यन्त सिंह , ललित सरदार,गहलोत,आशिफ मिर्जा,बृजेश खीची,हरिचरण मेघवाल,भगवानदास संगत, प्रभुलाल मीणा, मोहन मेघवाल,कान्हा दगोलिया,मनीष आर्य,दीपक परेशान,गोकुल यादव,दुर्गा शंकर,संतोष सुमन ने सम्भोदित किया गोष्ठी का संचालन इसरार मोहम्मद ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...