आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 मार्च 2018

वकीलों के साथ इससे बढे अत्याचार की घटना इस साल में कोई दूसरी नहीं होगी

कोटा प्रशासनिक ज़िले के अन्तगर्गत आने वाले एटोमिक पावर उत्पादक रावतभाटा कस्बे में एक वकील ब्रजेश टेलर को कुछ समाजकंटक सरे राह मारते पीटते है ,उनके हाथ ,,पाँव बांधकर मुंह पर पट्टी लगाकर कार में जबरन डालते है ,उन्हें अपराधी कार में नीचे पटक कर उनकी गर्दन पर अपने पाँव रखकर दबाते है ,,वकीलों के साथ इससे बढे अत्याचार की घटना इस साल में कोई दूसरी नहीं होगी ,लेकिन प्रशासन अगर इस गंभीर घटना के बाद भी अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर सके ,,तो वकील एकता ज़िंदाबाद कैसे कही जा सकती है ,प्रशासन की घोर लापरवाही का ही नतीजा है के इस मामले में सिर्फ एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है जबकि रावतभाटा के जाबांज़ वकील इस मामले में हड़ताल पर होकर आरपार की लड़ाई के मूड पर आ गए है ,,मंगलवार को इटावा ,,,दीगोद की बार कौंसिल कन्वेसिंग के दौरान मुझ बार कौंसिल प्रत्याक्षी बैलेट नंबर 54 अख्तर खान अकेला को जैसे ही वकील पर हुए अत्याचार की इस घटना की खबर मिली तो में अपनी कन्वेसिंग चुनाव प्रचार बीच में ही छोड़ अपने साथियों के साथ रावतभाटा के लिए रवाना हो गया ,रावतभाटा पहुंचकर आंदोलन कारी वकीलों से पीड़ित वकील ब्रजेश को प्रताड़ित करने के हालात जाने ,रावतभाटा अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष बलवीर सिंह जादोन सहित सभी पदाधिकारियों ने घटना की जानकारी देते हुए ,सभी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक अनिश्चित कालीन कार्यस्थगन के फैसले से अवगत कराया ,,मेने एक प्रत्याक्षी के नाते इस आन्दोलन को तन मन धन से समर्थन देने की घोषणा की प्रशासनिक अधिकारियो से बात की ,,घटना इतनी गंभीर के एक वकील का अपहरण और प्रशासन के कान पर जूँ तक नहीं रेंगे ,सिर्फ एक अपराधी गिरफ्तार बाक़ी अपराधी फरार गंभीर घटना है ,,,इस दौरान रावतभाटा आंदोलन कारी वकीलों ने ,,मुझ प्रत्याक्षी के समर्थन को देखकर मेरा फूल मालाओं से स्वागत किया ,,,में रावतभाटा का शुक्रगुज़ार हूँ और वायदे से बंधा हूँ के अपराधियों की धरपकड़ होने तक उनके हर आंदोलन में साथ रहूँगा ,,रावतभाटा के वकीलों का दर्द है के वहां सेशन मामलों की सुनवाई के लिए डेढ़ सो किलोमीटर दूर चित्तोड़ जाना पढ़ता ,,है ,, उनका कहना है के कोटा जब रावतभाटा आपात स्थिति के लिए प्रशासनिक दृष्टि से रावतभाटा का प्रशासनिक जिला है ,,तो राजस्व मामलों ,,न्यायिक मामलों की सुनवाई के लिए भी उन्हें कोटा राजस्व और न्यायिक सुनवाई क्षेत्राधिकार में रखना चाहिए ,,,,उनकी वाजिब मांग का में समर्थन करता हूँ ,,,इटावा के वकीलों की स्थिति खराब है ,वहां वकीलों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है ,एकेडमिक प्रशिक्षण सहित पुस्तकालय वगेरा की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है ,,पर्याप्त जनसुविधाएं नहीं हैं ,,जबकि दीगोद अदालत की स्थिति और भी खराब नज़र आयी ,,यहां बारकोंसिल ने दीगोद के पक्षकार ,वकीलों के लिए पीने के पाने के लिए स्थाई रूप से वाटर कूलर की पर्याप्त व्यवस्था तक करवाने का विचार नहीं किया जबकि दीगोद के सभी वकील साथी धन्यवाद के पात्र है जिन्होंने इस धर्म कार्य के निर्वहन के लिए ,,अभिभाषक परिषद दीगोद के खर्च से पांच हज़ार रूपये प्रतिमाह यानी पुरे साल भर के लिए साठ हज़ार रूपये प्रतिवर्ष के हिसाब से खर्च कर पक्षकारो को वकील साथियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की गयी है ,,मेरे विचार में है के ,,प्रशासन ,,स्थानीय प्रतिनिधियों या बार कौंसिल कल्याण कोष से दीगोद सहित ऐसी सभी न्यायालयों में मूलभूत आवश्यकता के तहत पीने के पानी के लिए स्थाई रूप से एक ट्यूब वेळ खुदवाकर ,,पानी की स्थाई टंकी लगवाकर ,,,जलशुद्धीकरण यंत्र के साथ वाटर कूलर की स्थाई व्यवस्था की जाए ताकि पक्षकारो ,,वकीलों ,,कर्मचारियों को पेयजल व्यवस्था के लिए परेशान न होना पढ़े ,,,,,,एडवोकेट अख्तर अली खान अकेला ,,प्रत्याक्षी बार कौंसिल बैलेट 54 कोटा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...