आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 फ़रवरी 2018

झालावाड़ के एक मामले में दो वकीलों को झूंठा फंसाने की जुगत लगाई है

कोटा के वकील रमेश कुशवाह को झूंठा फंसा कर ,,जेल भिजवाने वाले थानाधिकारी भवानी शंकर शर्मा ने झालावाड़ के एक मामले में दो वकीलों को झूंठा फंसाने की जुगत लगाई है ,इसी मामले में झालावाड़ अभिभाषक परिषद के महासचिव ,,पूर्व अध्यक्ष ,महासचिव आज कोटा पहुंचे और उन्होंने ,,कोटा अभिभाषक परिषद के मदद से ,,आई जी कोटा रेंज के नाम ज्ञापन देकर ,,उक्त मामले में जांच किसी निष्पक्ष अधिकारी से करवाकर इंसाफ करने की मांग की है ,,,झालावाड़ के वकील सय्यद इमरान अली ,,हाजी अताउल्लाह खान,,ने बताय के वोह 1 सितम्बर 2017 को झालावाड़ एस डी एम न्यायालय में थे ,,तब अभियुक्त रशीद बकरी ,,छन्नू उर्फ़ हमीद ,,को पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर ,,उनके वकालत नामे पर हस्ताक्षर करवाने जब वोह कोतवाली पहुंचे ,तो वहां पहले से ही कोई विवाद था ,,दोनों वकील इमरान अली और अताउल्ला को बाद में पता चला के ,,भवनीशंकर शर्मा ने एक एफ आई आर 471 /17 अंतर्गत धारा 332 ,,353 आई पी सी ,,थ्री पी डी पी एक्ट में उनका भी रंजिश वश नाम लिख दिए ,फरियादी भी वोह और अनुसंधान अधिकारी भी वोह बन गए ,,ऐसे में पुलिस ने जब उन्हें 41 सी आर पी सी का नोटिस दिया तब उन्हें पता चला ,,सभी वकीलों ने इस मामले में जाँच अधिकारी बदल कर ,निष्पक्ष जांच की मांग की है ,,झालावाड़ के पदाधिकारियों ने इस मामले में कोटा के अध्यक्ष मनोज पूरी ,,उपाध्यक्ष अतीश सक्सेना ,,महासचिव जितेंद्र पाठक ,,संयुक्त सचिव ,अमित शर्मा ,,अख्तर खान अकेला ,,, अजय नंदवाना सहित कई वकील साथियों के साथ मिलकर ,ज्ञापन पेश किया ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...