खुद को मुफ़्ती कहने वाले ,यह बेशर्म ,नासिर साहब ,,इन्होने न तो शायद क़ुरआन
पढ़ा ,,न हुज़ूर स अ व की कोई हदीस की इन्हे जानकारी है ,,यह शर्मसार करने
वाले लोग मुसलमान हो ही नहीं सकते ,सिर्फ अपना चेहरा मुसलमान का बनाकर
इस्लाम को बदनाम करना मक़सद होकर यह गैरइस्लामिक दुश्मनो की टीम के हमराह
है ,,,सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा ,,,इस्लाम फलता है ,फूलता है
,,ऐ पी जे अब्दुल कलाम ,यहां राष्ट्रपति बनता है ,,इन्साफ यहां मिलता है
,,यहां के संविधान में हर मज़हब की सुरक्षा ,,इस्लाम की आज़ादी
है ,,,राजा का कोई धर्म नहीं ,सभी धर्म मज़हबो की सुरक्षा यहाँ राजधर्म है
,,यहां रहीम के चोट लगती है ,,राम लाल उन्हें अस्पताल ले जाता है , मैमुना
की शादी होती है ,,तो श्याम प्रसाद काका उन्हें आशीर्वाद देने आते है
,,,,एक दूसरे में घुले मिले ,,एक दूसरे के रिश्तों में शामिल ,एक दूसरे के
जज़्बातो में शामिल हम हिन्दू मुस्लिम है ,इसीलिए पूरा विश्व ,,पाक्सितान
,और न जाने कोन कोन सी नाजायज़ ताकते जो हमारे अपनों की गद्दार बनाकर यहां
उन्हें हिन्दुत्त्व के नाम पर ,,इस्लामियत के नाम पर उकसा कर फसादात कराना
चाहते है ,लेकिन हमारे देश के संविधान का राजधर्म ,,यहां के इंसाफ़ाना क़ानून
,,हमे पुरे गर्व से ,,हमे हिंदुस्तानी मुसलमान ,कहलवाकर ,,गोरवानेवित करते
,है ,हम हिंदुस्तानी मुसलमान है इसीलिए विश्व के सभी मुल्को के मुसलमानो
से बेहतर है ,,यहां हमे प्यार मिलता है ,,मोहब्बत मिलती है ,,मदद मिलती है
,,,आज़ादी मिलती है ,कुछेक अपवाद जो पाकिस्तानी ताक़तों के हाथ में खेलकर
यहां ,हिन्दुत्त्व ,,मुसलमानियत के नाम पर बेहूदगी करते है ,उनके लिए
हमारे देश में क़ानून है ,,कोई राजा गलती करता है ,तो उसके लिए सुप्रीमकोर्ट
है ,लोकसभा है ,,राजयसभा है ,,इसीलिए तो सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान
हमारा है ,,ऐसे में इन जनाब मुफ़्ती का यह बेहूदा ,,राष्ट्रविरोधी बयांन आया
है ,,इसके खिलाफ किसी भी पाकिस्तान द्वारा देश में अराजकता फैलाने वाले
कटटरवादी हिन्दुत्त्व ने आवाज़ नहीं उठाई ,हुकूमत ने इस बेहूदगी बयान के लिए
देश तोड़ने की साज़िश ,,,देश तोड़ने के लिए लोगो को उकसाने के मामले में
,,विधि विरूद्ध क्रिया कलाप अधिनियम ,,सहित राजद्रोह क़ानून और दूसरे
क़ानूनों में मुक़दमा दर्ज कर इन्हे जेल में नहीं डाला ,,बात बात पर हंगामा
करने ,,प्रदर्शन करने वाले लोग ,अगर किसी बेहूदा मुफ़्ती के इस बेहूदा बयान
पर चुप रह जाए ,,तो जनाब एक अंदरूनी सांठ गांठ ,,का शक यक़ीन में तो बदल
जाता है ,,सिर्फ मुस्लिम समाज इस बेहूदा बयान का विरोध कर रहा है ,,ऐसे
शख्स के खिलाफ कार्यवाही के लिए मुक़ामी जिला कलेक्टर ,,मुक़ामी मुख्यमंत्री
,,गवर्नर से मेने शिकायत ज़रिये ई मेल भी की है और लिखित में ज्ञापन भी भेजा
,है ,,,अगर किसी राष्ट्रवादी ठेकेदार साहब की इन मुफ़्ती साहब से सांठ
गांठ नहीं है तो ज़रा वोह भी उनकी सरकार में ऐसे राष्ट्रविरोधी बयानों के
लिए इनके खिलाफ कार्यवाही की मांग करके ,ऐसे लोगो से उनकी सांठ गांठ नहीं
है ,ज़माने को भी बताये ,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)