आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 फ़रवरी 2018

आदरणीय डबल ग्रेजुएट ,,,एडवोकेट साथियों

आदरणीय डबल ग्रेजुएट ,,,एडवोकेट साथियों ,,,राजस्थान बार कौंसिल के पुनर्गठन में चुनाव को लेकर ,,नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी है ,,आपकी दुआओ के साथ ,आपके क़ीमती वोट के इन्तिज़ार में ,,मेने आज सर्वपर्थम अपना नामांकन ,,सदस्य बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान के चुनाव के लिए भर दिया है ,,पांच सेट में ,अपने समर्थक ,,प्रस्तावको के साथ आज मेरा नामांकन जोधपुर बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान के निर्वाचन अधिकारी के समक्ष भेजा गया ,,बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान में समय पर चुनाव नहीं होने के कारण वर्तमान में प्रशासक नियुक्त कर एडहॉक कमेटी के रूप में कुछ नामज़द लोग काम कर रहे थे ,अब 28 मार्च को सभी जिला न्यायालय बार एसोसिएशन में बार कौंसिलर के निर्वाचन के लिए चुनाव होंगे ,,इस बार वकीलों की समस्याओं के समाधान में ,कोताही बरतने ,वकीलों के खिलाफ ही मनमाने क़ानून ,,रिनिवल क़ानून ,,वकीलों की मार्कशीट कई सालो बाद दुबारा जांच कार्यवाही सहित कई मामलों में चुप्पी से वकील साथियों में आक्रोश होने से ,,इस बार का चुनावी मुक़ाबला रोचक रहेगा ,,कुछ रईस जादो ,खर्च करने वाले प्रत्याक्षियों ,,रंगीन सामग्री ,,,पार्टियों वाले प्रत्याक्षियों और ,,सादगी भरे अंदाज़ ,,गाँधीवादी प्रचारवादियो के बीच यह मुक़ाबला होगा ,,,मेरी गुज़ारिश मेरे वकील साथियों से यही है ,,बहुत हो गया ,बहुत देख लिया पुराने लोगो को बार बार ,,अब ज़रा देखिये हमे पहली बार ,,एडवोकेट अख्तर अली खान अकेला ,,प्रत्याक्षी बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान ,,कोटा जिला न्यायलय परिसर कोटा ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...