आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 जनवरी 2018

टाइगर में अभी,,टाइगर ज़िंदा है ,,वेलकम बेक टाईगर ,,,,मनोजपुरी

टाइगर में अभी,,टाइगर ज़िंदा है ,,वेलकम बेक टाईगर ,,,,मनोजपुरी कोटा अभिभाषक परिषद के दूसरी बार ,,कई वायदों ,,के साथ अध्यक्ष निर्वाचित हुए है ,,सोमवार 8 जनवरी को उनका कार्यभार ग्रहण है ,,मनोजपुरी की शेर की तरह दहाड ,,प्लॉटों को रियायती दर पर ,,जनप्रतिनिधियो से वार्ता ,,वार्ता असफल होने पर उनके खिलाफ आंदोलन करके हांसिल करने ,,पहले दिन से ही ,,कार्यक्रमों ,,शोकसभा वगेरा के वक़्त सम्पूर्ण कार्यस्थगन ,,प्रत्येक शनिवार की हड़ताल की सम्पूर्ण पालना ,,का वायदा था ,,राजस्व न्यायालयों में भ्रष्टाचार रोकने की भी दहाड़ थी ,,कार्यभार ग्रहण करने के पूर्व ही ,,,राजस्व न्यायालयों के अधिकारियो को भ्रस्टाचार मुक्त कार्य करने का संदेश दे दिया गया है ,,जबकि वकीलों को पूर्व मंत्री शान्तिकुमार धारीवाल द्वारा आवंटित भूखंडो को एक रूपये प्रति वर्ग फिट ,,128 रूपये प्रति वर्ग फिट की दर पर सरकार आते ही ,,वकीलों को भूखंड दिलवाने का आंदोलन रजिस्टर में लिखित वायदा करने वाले ,,तात्कालिक विधायक संसदीय सचिव ,,ओम बिरला जो आज सांसद है ,,उन्हें सोमवार को कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम में बुलाया है ,,जबकि नगरविकास न्यास चेयरमेन रामकुमार ,,मेहता ,,विधायक संदीप शर्मा भी कार्यक्रम में शामिल होंगे ,,जिला जज ,,,की उपस्थिति भी रहेगी ,,,कहावत है टाइगर अभी ज़िंदा है ,,,कहावत है ,,वेलकम बेक टाइगर ,,अंदाज़ा लगाया जा रहा है ,के कार्यभार ग्रहण के दिन ,,कार्यस्थगन की सम्पूर्ण पालना की शुरुआत संभव है ,,,शनिवार हड़ताल ,,शोकसभा का सुबह 11 बजे का समय ,,कार्यस्थगन का ऐलान उसी दिन हो सकता है ,,जबकि भुखड़ रियायती दर पर एक रूपये फिट में लिखित वायदा इन्ही मनोजपुरी से करने वाले ,,ओम बिरला से ,,इस मामले में कठोरता से समयसीमा देकर सवाल उठाये जा सकते है ,,खेर देखते है ,,सोमवार को कार्यभार ग्रहण के लिए सभी को अग्रिम मुबारकबाद ,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...