हाड़ोती विधिक संघर्ष समिति के बैनर तले आज क़ानूनविद ,,जनप्रतिनिधियों ने
जिला कलेक्टर कोटा के ज़रिये आज राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर ,,फिल्म
पद्मावत ,,के प्रदर्शन को जनहित में तुरंत रोकने बाबत विशेषाधिकार का उपयोग
कर रोकने की मांग दोहराई ,,, अभिभाषक परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष अतीश
सक्सेना ,,,महासचिव जितेंद्र पाठक ,,ह्यूमन रिलीफ सोसायटी के अख्तर खान
अकेला ,,क्षत्रिय विधिक सेवा समिति के नंद सिंह हाड़ा ,,ने जिलाकलेक्टर से
कहा के कोटा सहित राजस्थान ,पुरे हिंदुस्तान में वर्तमान हालातो
में महामहीम राष्ट्रपति महोदय द्वारा अराजकता ,वेमन्सयता के माहौल को
रोकने के लिए विशेषाधिकार के तहत तुरंत इस फिल्म पर रोक लगाना ,चाहिए
,,ज्ञापन में कहा गया है ,,राजस्थान में सतीत्त्व की रक्षक ,,अपने चरित्र
की रक्षा के लिए सति हो जाने वाले वीरांगना को ,ठुमके लगाते हुए दिखाकर
,,राजस्थान की आन बान ,शान को ललकारना किसी को भी क़तई बर्दाश्त नहीं है
,,ऐसी फिल्म को तुरंत राष्ट्रपति महोदय को संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन
कर तुरंत रोक देना चाहिए ,,,,,ज्ञापन देने वालों में हाड़ोती के क़ानून विदो
में कोटा अभिभाषक परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष अतीश सक्सेना ,,महासचिव
जितेंद्र पाठक ,,संयुक्त सचिव अमित शर्मा ,,ह्यूमन रिलीफ सोसायटी के
महासचिव अख्तर खान अकेला ,,,क्षत्रीय विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष नन्द
सिंह हाड़ा ,,नोटेरी एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश कुशवाह ,,,पूर्व अध्यक्ष रघु
गौतम ,,राजेश शर्मा ,,कार्यकारिणी सदस्य मनोज सुवालका ,,आप पार्टी के
पार्षद मोहम्मद हुसैन ,,एडवोकेट दिनेश सिंह ,,पूर्व प्रधान रईस खान
,,सद्भावना समिति के तबरेज़ पठान ,,नौजवान कमेटी के अब्दुल रशीद क़ादरी
,,,,रोहित सिंह राजावत ,नरेश शर्मा ,,,प्रह्लाद मीणा ,,प्रेम नामदेव
,,,मनीष शर्मा ,,,उपेन्दर सिंह हाड़ा ,,प्रेम नागर ,,रवि विजय ,,पूर्व सचिव
महेश गौतम सहित कई क़ानून के जानकार और जनप्रतिनिधि शामिल थे ,,,अख्तर खान
अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)