आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 जनवरी 2018

कोटा अभिभाषक परिषद ने आज ,,जो कहा ,,तुरंत करके दिखाया

कोटा अभिभाषक परिषद ने आज ,,जो कहा ,,तुरंत करके दिखाया ,,का रचनात्मक इतिहास रच दिया ,,कोटा अभिभाषक परिषद आज के फेसलो के बाद ,,हिन्दुस्तान में जूनियर वकील साथियों को ,,प्रतिमाह स्टाई फंड देने वाली पहली अभिभाषक परिषद बन गयी है ,,अब नए वकीलों को कोटा में 1500 रूपये प्रतिमाह स्टाइफंड अभिभाषक परिषद की तरफ से दिए जाएंगे ,,,जबकि वकीलों के ,,कल्याण ,,हक़ संघर्ष ,,प्लॉटों के आवंटन ,,हाईकोर्ट बेंच आंदोलन मामले में भी ऐतिहासिक फैसले हुए ,,
अभिभाषक परिषद के 2018 के चुनाव पूर्व आयोजित सिम्पोजियम में ,,निर्वाचित अध्यक्ष मनोजपुरी ने लालचौक पर सभी वकीलों से ,,जूनियर वकीलों को स्टाइफंड देने का वायदा किया था ,,जबकि प्लाट आवंटन सहित सभी समस्याओ के समाधान के लिए डट कर मुक़ाबला करने ,वकीलों के हक़ संघर्ष के लिए स्वाभिमान के साथ वायदा किया था ,,महासचिव जितेंद्र पाठक ,उपाध्यक्ष अतीश सक्सेना ,,सहित सभी निर्वाचित प्रत्याक्षियों ने मनोजपुरी के कथन में स्वर से स्वर मिलाकर ,,चुनाव जीतने पर न्रिधारित समयावधि में वायदे निभाने का संकल्प लिया था ,,मनोज पूरी अध्यक्ष ,,जितेंद्र पाठक ,महासचिव ,,अतीश सक्सेना उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए ,,8 जनवरी को उक्त कार्यकारिणी ने कार्यभार संभाला ,,पहली कार्यकारिणी की बैठक में शोकसभा एक बजे करने ,,साइकल स्टेण्ड व्यवस्था सहित फैसले लेते हुए ,,चुनावी वायदों के क्रियान्यवन के लिए शनिवार 20 जनवरी कार्यभार ग्रहण के 12 दिन बाद साधारण सभा की बैठक बुलाई ,,मनोजपुरी की अध्यक्षता में आयोजित साधारण सभा की बैठक में आज ,,सभी जूनियर जिनका वकील के रूप में नामांकन होगा वोह एक वर्ष तक नियमित उपस्थिति की शर्त पर ,,1500 रूपये प्रतिमाह स्टाइफंड ,,अभिभाषक परिषद की तरफ से प्राप्त करेंगे ,,जबकि वकीलों के कल्याणकारी फेसलो में ,,वकील की मृत्यु होने पर उसके परिजनों को अब दो लाख की जगह तीन लाख रूपये ,,गंभीर बीमार होने पर पच्चीस हज़ार की जगह पचास हज़ार रुपए मिलेंगे ,,,जबकि कल्याण कोष की भरपाई के लिए वकीलों का सदस्य्ता शुल्क 340 रूपये वार्षिक के स्थान पर अब 160 रूपये बढाकर 500 रूपये वार्षिक होगा ,,जबकि वकालतनामा 200 रूपये के स्थान पर अब 300 रूपये का होगा ,,,,फैसले के मुताबिक़ अब हर मामले में नया वकालतनामा ही पेश होगा ,,जो वकील वेलफेयर वाला वकालतनामा पेश नहीं करेगा ,,उसे वेलफेयर फंड के लाभ से वंचित कर दिया जाएगा ,,,,वर्तमान में नए वकीलों को राज्य सरकार या बार कॉंसिलो द्वारा तो स्टाइफंड दिए जाने का प्रावधान है ,,लेकिन जिलेवार अभिभाषक परिषद द्वारा स्टाइफंड दिए जाने वाली कोटा बार देश में पहली बार बन गयी है ,,नए फैसले के मुताबिक़ अब कोटा में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को ,,वकील कार्यस्थगित रखकर ,,इस दिन प्रदर्शन करेंगे ,,इस दिन सम्पूर्ण न्यायिक कार्य ,,नोटेरी ,टाइप वगेरा सब बंद रहेगा ,,उलंग्घन करने वाले वकील सदस्य पर पहली गलती पर ,पांच हज़ार रूपये का जुर्माना ,,दूसरी गलती पर अभिभाषक परिषद की सदस्य्ता से ऐसे वकील को बर्खास्त कर दिया जाएगा ,,नए फैसले के तहत सदस्यों की छानबीन ,नॉनप्रैक्टिशनर सदस्यों की वोटिंग पावर खत्म करने को लेकर संविधान में संशोधन किया जाएगा ,,संविधान संशोधन में नॉनप्रेक्टिशनर सदस्यों ,,दूसरी स्वतंत्र क़स्बाई अभिभाषक परिषदों ,,टेक्स बार एसोसिएशन के सदस्यों की वोटिंग पर भी रोक का प्रावधान लाया जाएगा जबकि नए संविधान संशोधन में ,,कड़ाके की सर्दी दिसम्बर के अलावा किसी दूसरे अच्छे मौसम के महीने में चुनाव करवाए जाने का प्रावधान रखा जाएगा ,,,वकीलों को आवंटित प्लॉटों की क़ीमतो के निर्धारण और आवंटन पत्र देने की समस्या के समाधान के लिए ,,सरकार और जनप्रतिनिधियो को दो सप्ताह का एक चेतावनी भरा अल्टीमेटम देकर ,,समयावधि खत्म होने पर आंदोलनात्मक रुख अपनाने का निर्णय लिया ,,जिसमे विधायक ,,सांसद ,,जनप्रतिनिधियों को उनके द्वारा वकीलों से किये गए लिखित वायदे को शीघ्र पूरा करवाने को लेकर चेतावनी होगी ,,और उन्हें चेतावनी दी जायेगी ,,यदि अब उन्होंने वाजिब मांग जिसका वायदा उन्होने बढ़ी बढ़ी बातें करके किया था ,पूरा नहीं करवाई ,,तो जनांदोलन ,,जनजागरण अभियान के तहत ,,ऐसे विधायकों ,सांसद जनप्रतिनिधियों के जनता के साथ किये गए झूंठे वायदे ,,ठगी सहित सभी तरह के मामले उठाकर आम जनता की अदालत में खुले रूप से ले जाया जाएगा ,,वकीलों के सायकल स्टेण्ड व्यवस्था ,अदालतों में कामकाज के दौरान न्यायिक अधिकारियो के दुर्व्यवहार ,,उनके न्यायिक विधि नियमों के विपरीत क्रियाकलापों पर भी विचार विमर्श हुआ ,,साधारण सभा को प्रेमचंद जेन दमदमावाले ,,हरीश शर्र्मा ,,दिनेश रावल ,,बृजराज सिंह चौहान ,,अख्तर खान अकेला ,,सलीम मोहम्मद खान ,,दीनानाथ गालव ,,रघुनंदन गौतम ,,रमेश कुशवाह ,,रविविजय ,,राजेश अड़सेला ,,कमल चंद गुप्ता ,, रूपनारायण पारीक ,,वीरेंद्र सक्सेना सहित कई सदस्यों ने सम्बोधित कर अपने विचार रखे ,,सभी वक्ताओं में विधायकों ,,सांसद और सरकार के प्रति गंभीर आक्रोश था ,सभी की मांग सरकार के नुमायन्दों के खिलाफ वकीलों से झूंठ बोलकर झांसेबाज़ी कर धोखाधड़ी करने पर उनके खिलाफ कठोर आंदोलन करने की थी ,,बैठक का संचालन महासचिव जितेंद्र पाठक ने किया जबकि ,,बैठक के अंत में उपाध्यक्ष अतीश सक्सेना ने सभी को धन्यवाद दिया ,,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...