आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 जनवरी 2018

19 जनवरी शुक्रवार का शुक्रीया ,,ईद की तरह का दिन जुमा ,,अल्लाह का शुक्र है ,,जो इस पाक दिन को ,,हमारे भाई ,,कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य ,,शिक्षाविद डॉक्टर ज़फर की सालगिरह है

19 जनवरी शुक्रवार का शुक्रीया ,,ईद की तरह का दिन जुमा ,,अल्लाह का शुक्र है ,,जो इस पाक दिन को ,,हमारे भाई ,,कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य ,,शिक्षाविद डॉक्टर ज़फर की सालगिरह है ,,उनकी सालगिरह ,,,,योम ऐ पैदाइश,, पर ,,उन्हें ,उनके परिवार ,,उनके साथ खुशियों में शामिल सभी को बधाई ,,मुबारकबाद ,,कहावत है ,,तुम जियो हज़ारो ,साल ,,साल के दिन हो हज़ार ,,बस इस दिन ,,कामयाबी ,,ख़ुशनूदगी ,सह्तयाबी की दुआओं के साथ उनके लिए पुरखुलूस दुआ है ,,अल्लाह की तरफ से भेजी गयी ,,पहली आयत ,,पढ़ो ,,पढ़ो ,,सूरे इक़रा ,,,का हुक्म पालन किया ज़फर मोहम्मद पढ़े ,,पढ़ाने वाले बने फिर विशेषज्ञ बनकर डॉक्टर बने ,,पढ़ो और पढ़ाओ ,,का संदेश भी क़ुरआन का है ,,बस उन्होंने पढ़ा ,,फिर पढ़ाया और अब ,,,खुद ,प्रगति इंटरनेशनल शैक्षणिक ग्रुप के नाम से ,,हर क्षेत्र में ,,केंद्रीय शिक्षा बोर्ड ,,राजस्थान शिक्षा बोर्ड ,,बी ऐड ,,एस टी सी ,,नरसिंग क्षेत्र में ,,शिक्षा की अलख जगा कर अपना क़र्ज़ उतार रहे है ,,,,कोटा में शिक्षाविद डॉक्टर ज़फ़र मोहम्मद समाजसेवा और सियासत में सक्रिय है ,,यह हज के वक़्त हज प्रशिक्षण शिविर के मुख्य प्रबंधक होते है ,,तो समाज के दूसरे कामकाजों में अपनी सियासी पेचीदगियों के बाद भी पेश पेश रहते है ,,कांग्रेस संगठन से जुड़कर डॉक्टर ज़फ़र अपने साथियों के साथ मिलकर हाड़ोती के एक छत्र कोंग्रेसी नेता शान्तिकुमार धारीवाल के नेतृत्व में कांग्रेस को ज़िंदाबाद कह रहे है ,,डॉक्टर ज़फ़र मोहम्मद ने कोटा में ही उन्नीस जनवरी उन्नीस सो अट्ठावन को लिया ,,कोटा राजकीय महाविद्यालय में ही आपने छात्र जीवन से राजनीति का पाठ पढ़ा फिर बी ऐ बाद बी एड किया ,,डॉक्टर ज़फ़र मोहम्मद को शान्तीधारीवाल ने जिलाप्रमुख पद पर रहते हुए शिक्षक का नियुक्ति पत्र दिया बस ,,तब से ही डॉक्टर ज़फ़र मोहम्मद शांतिधरीवाल के निकटतम और वफादार साथियों में से प्रमुख हो गए ,,,,,सरकारी सेवा के दौरान ही डॉक्टर ज़फ़र मोहम्मद ने ड्राइंग में एम ए किया फिर भूगोल में बीज और तेल उत्पादन विषय पर डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त कर गुरूजी से महागुरुजी यानि अध्यापक से डॉक्टर बन गए ,,,,डॉक्टर ज़फ़र ज़ीरो से हीरो बनने वाली ऐसी शख्सियत है जिसने निरपराध तरीके से अपनी महनत ,,लगन ,,ईमानदारी से खुद को स्थापित किया ,,शिक्षाविद के रूप में खुद को बुलंद किया ,,प्रगति स्कूल की शुरआत से करोड़ों करोड़ के प्रगती इंटरनेशनल स्कूल के आज आप संचालक है ,,,ख़ुशी की बात यह है के इनके बी एड कॉलेज ,,एस टी सी कॉलेज सहित सात संस्थाएं है जिसमे गरीब छात्र छात्राओं को फीस में भी छूट मिलती है तो उनको इनकी संस्था की तरफ से आवश्यक सुविधाये भी उपलब्ध कराई जाती है ,,,,शिक्षा एक व्यवसाय है लेकिन शिक्षा को एक सेवा एक खिदमत के तोर पर भी ज़िम्मेदारी से आप निभा रहे है ,,,कांग्रेस संगठन में आप शांतिधरीवाल को अपना गुरु अपना मॉडल एम्बेसेडर मानते है और विकट परिस्थितियों में भी आप हमेशा हर दम शांतिधरीवाल ज़िंदाबाद के नारे के साथ उनके साथ रहे है ,,डॉक्टर ज़फ़र मोहम्मद आल इण्डिया मुस्लिम बैकवर्ड क्लासेज़ कांग्रेस संगठन के प्रदेश अध्यक्ष है जबकि मुस्लिम एजुकेशनल सोसाइटी के राष्ट्रीय महासचिव है ,,,,,आप कोटा जिला कांग्रेस में लगातार नो साल उपाध्यक्ष पद पर रहे फिर हज कमेटी के जिला समन्वयक बनाये गए ,,शांति समिति की संभागीय सदस्य रहे ,,कोटा नगरनिगम में सहवारित वार्ड पार्षद रहे और सत्ता पक्ष के दौरान कांग्रेस प्रदेश संगठन में सचिव पद पर रहकर कई ज़िलों के स्वतंत्र रूप से प्रभारी भी रहे ,,,नेतृत्व क्षमता ,,समाजसेवा में अग्रणी ,,,लोगों के कामकाज में आगे रहकर काम आना इनकी फितरत है ,,बिना किसी घमंड के सादगी और सहजता से सभी से मिलना इनका रोज़ का दस्तूर है ,,,शांतिधारीवाल की वफादारी इस क़दर के सारी दुनिया भी इनके अगर खिलाफ हो तो यह शांतिधारीवाल का साथ किसी भी कीमत पर छोड़ने को तैयार नहीं वोह कहते है जिस नेतृत्व मुझे उंगली पकड़ कर चलना सिखाया उस नेतृत्व से मुंह मोड़ना अहसान फ़रामोशी है और यह मेरी फितरत में हरगिज़ हरगिज़ नहीं ,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...