आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 दिसंबर 2017

कांच की दीवारों में रहने वाले ,,,साहिब के दोस्त

कांच की दीवारों में रहने वाले ,,,साहिब के दोस्त ,,,नापाक पाकिस्तान ,,ने अपनी औक़ात बता ही दी ,,,कुलभूषण जाधव ,,को फ़र्ज़ी मामले में फांसी की सज़ा दी ,,अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट के आदेश का उलंग्घन किया ,,आतंकी देश होने का सुबूत देकर ,मानवाधिकार क़ानूनों को ताक में रखा ,,अंतर्राष्ट्रीय दबाव में ,,कुलभूषण को उनकी पत्नी ,,,माँ से मिलवाने की मजबूरी आयी तो सिर्फ ,कांच की दीवार के बीच सिर्फ दिखाया और आवाज़ पता नहीं किसकी थी क्या थी ,पता नहीं बाद में डरा धमका कर तैयार किया हुआ विडिओ ,रिलीज़ कर ,,विश्व को धोखा देने का प्रयास किया ,,पाकिस्तान को पता नहीं भारत जितना सहज ह्रदय है ,,भारत का एक शख्स ,,अगर एक के बदले दस सर लाने की बात कहकर मुकर भी जाए ,तो पूरा भारत खामोश नहीं बैठ सकता ,अगर एक हिन्दुस्तानी जिसके क़ब्ज़े में ,परमाणु बम का ऑपरेटिव बटन है ,,अगर उसका दिमाग घूम गया न ,तो पकिस्तान का नाम ,,,निशान ,,,पाकिस्तान का नक़्शा ,,,विश्व के इतिहास से मिटकर रह जाएगा ,,,,इसलिए औक़ात सिखाने के लिए ,,भारत को थोड़ी टेडी ऊँगली तो करना ही होगी ,,,या खुदा साहिब को इतनी ताक़त ,इतनी सद्बुद्धि दे ,दे ,जो इस मामले में वोह जुमलेबाज़ी नहीं ,,सियासत नहीं ,,सिर्फ और सिर्फ ओरिजनल राष्ट्रभक्त बनकर ,,,अमेरिका की बंदिशों की परवाह किये बगैर टूट पढ़े और कुलभूषण जाधव को रिहा भी करवाए ,,,हाफ़िज़ सईद जैसे आतंकियों को नेस्त नाबूत भी कर आये ,,,अख्तर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...