आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 नवंबर 2017

कोटा में कल रात से अचानक ,,गुलाबी सर्दी की दस्तक

कोटा में कल रात से अचानक ,,गुलाबी सर्दी की दस्तक शुरू हो गयी है ,,हो सकता है डेंगू ,,मलेरिया ,,स्क्राइबस ,सहित कई असाध्य बीमारियों से डायलिसिस पर चल रहे कोटा ज़िले को राहत मिले ,,लेकिन प्रशासन को खासकर कलेक्टर ,,और चिकित्सा प्रशासन को इस मामले में सावचेत रहना होगा ,,मौसम बदला है ,,गर्मी से सर्दी की तरफ बढे है ,,ज़ाहिर है ,,बिमारी के वाइरस भी अपना मिजाज़ बदलेंगे ,हर साल बदलते है ,लेकिन चिकित्सा विभाग ,,निजी चिकित्सालय ,,सरकार ,,बीमारी को स्वीकार कर उसका इलाज करने की कोशिशो में जुटती है तो काफी हद तक हालात काबू में रहते है ,,इस सरकार के मंत्री ,,मुख्यमंत्री ने तो हद कर दी ,मरे हुए लोगो पर शोक मनाना तो दूर ,,उनका मज़ाक़ और उड़ाया है ,,जनता की बात तो दूर ,,खुद इनके कार्यकर्ता ,,इनके विधायकों की भी सुनवाई नहीं हुई ,,इसलिए बदले हुए मौसम में सरकार और सरकार के अधिकरियों ,डॉक्टरों के बदले इस मिजाज़ से इस बीमारू कोटा ज़िले का एक अदना सा सिपाही होने के नाते ,,में भी सिहर गया हूँ ,,कहीं ऐसा न हो ,,मौसम के बदले मिजाज़ से ,,,बीमारियों के वाइरस भी ट्रांसफर हो ,,,डेंगू ,,वाइरल की जगह ले ,,चिकनगुनिया या कोई नए बीमारी के वाइरस के साथ ,स्वयं फ्ल्यू या कोई और असाध्य जान लेवा बीमारियां हों ,वैसे तो राजस्थान के हर क्षेत्र में सभी जिला कलेक्टरों को इसकी पूर्व तय्यरियाँ कर सरकार से हर तरह की मदद मांगना चहिये ,,मदद जो मांगी है उसे सर्वजनिक करना चाहिए ,,ताकि वोह मदद मीडिया का दबाव बनाकर ,, विधायकों ,,,सांसदों का दबाव् बनाकर कोटा के हक़ में हांसिल की जा सके ,,,,,कोटा जिलाकलेक्टर आदरणीय रोहित गुप्ता साहिब की खासकर तवज्जो चाहूंगा ,,कोटा आने के पहले ,,,,एक विस्तृत कोटा की बीमरियों ,,उसके इलाज के तरीकों का सुझाव उन्हें मेने लिखित में दिया था ,,,व्हाट्सएप्प ,,भी किया था ,,सोशल मीडिया पर भी लिखा था ,,वोह जो कर सकते थे क्या होगा ,,लेकिन बीमरियों से बेहिसाब मोतो का कोटा में गिनीज़ रिकॉर्ड बन गया ही ,,उससे भी बढ़कर ,,सरकार और उनके मंत्री की बिमारियों और मोतो के मामले में संवेदनशीलता का विश्व गिनीज़ रिकॉर्ड बना है ,,,खेर मौसम बदला ही ,जिला कलेक्टर कोटा को ,,बिना वक़्त गवाए ,,,आज ही ,,डॉक्टर्स ,,निजी चिकित्सालय के डॉक्टर्स ,,,जन प्रतिनिधि ,,मेडिकल रिपोर्टिंग में लगे पत्रकार ,,,जानकार ,,समाजसेवकों की आज ही बिना देरी के बैठक बुलाकर हालात जांनना चाहिए ,,संभावित बिमारियों ,,उनकी रोकथाम के तरीकों ,,उनके लिए सरकार से अग्रिम मदद की ज़रूरत सहित ,,सभी मसलों पर एक रिपोर्ट कार्ड तैयार कर सार्वजनिक करना चाहिए ,,वरना फिर मत कहना ,,किसी ने चेताया नहीं था ,,देर हो गयी ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...