खाद्य सुरक्षा के नाम पर कार्यक्रम का दिखावा ,,,,देश की जनता को न तो 
गरीबी रेखा से नीचे वालों को अनाज है ,,न चांवल ,,न ज़रुरत के सामान मिल रहे
 है ,,देश के हर कोने ,,हर चौराहे ,,अदालत जैसे न्याय के मंदिर क्षेत्र 
सहित सुप्रीम कोर्ट ,,हाईकोर्ट ,,लोकसभा ,,विधानसभा के आसपास जहाँ कहीं भी 
,,खाद्य पदार्थो की बिक्री  है उनके नमूने लेकर देख लो ,,,बनने वाला ,बिकने
 वाला ,,खाने के लिए दिया जाने वाला पदार्थ कितना सुरक्षित है ,,पता  चल 
जायेगा ,,चलो आप भक्त जन ही बता दे ,,आपके निवास ,,,आपके व्यापरिक 
प्रतिष्ठान के आसपास दूध ,दही ,घी ,,मक्क्खन ,,किराना व्यापरियों ,,मिठाई 
विक्रेताओं ,,,चाट पकोड़ी वालो सहित दूसरे होटल संचालको ,,खाद पदार्थ 
विक्रेताओं के ,,निर्माताओं के यहाँ कभी नमूने लेते हुए सरकारी 
इंस्पेक्टरों को जनता की स्वास्थ्य की रक्षा करने के लिए देखा ,,नहीं न 
,,,तो फिर केसी खाद्य सुरक्षा ,,,,अख्तर

 
 

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)