आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 नवंबर 2017

कोटा अभिभाषक परिषद पचहत्तर साला स्थापना दिवस

कोटा अभिभाषक परिषद पचहत्तर साला स्थापना दिवस आगामी 11 नवम्बर को धूमधाम से बना रहा है ,,लेकिन अदालत के इतिहास को नेस्तनाबूत करने की कोशिशे चल रही है ,,कोर्ट पहले सर्किट हाउस में भी चली थी ,,महात्मागांधी स्कूल में प्रिवी कौंसिल की बैठक भी हुई थी ,,लेकिन कोटा राज्य के समय महकमा ऐ ,,ख़ास ,,अदालत ,,सूरजपोल झालाहाउस में लगा करती थी उस भवन का ऐतिहासिक अस्तित्व खतरे में है ,,कभी आज़ादी के पहले झालाहाउस में अदालते लगा करती थी ,,वहीं पास में जिसे बागर कहा जाता है ,,वोह जेल हुआ करती थी ,,जबकि श्रीपुरा गर्ल्स स्कूल ,,सूरजपोल डिस्पेंसरी अस्पताल हुआ करते थे ,,,कोटा में ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षक ,,इंटेक के व्यापारियों ने खुद के भवनों को सुरक्षित किया है ,,लेकिन ऐसे ऐतिहसिक भवन जहाँ से न्याय का इतिहास जुड़ा है उसे संरक्षित करे रखने के लिए कोई पहल नहीं की है ,वकील समुदाय ,,अखबार ,,मीडिया बेखबर है ,,हालत यह है के ऐतिहासिक स्मारक पुलिस के क़ब्ज़े में है जबकि अब ऐतिहासिक जेल बागर भी पुलिस के क़ब्ज़े में लिए जाने के प्रयास शुरू हो गए है ,,,अख्तर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...