आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 सितंबर 2017

आल इंडिया पीस मिशन ,,देश भर में ,,भारत जोड़ो आंदोलन चलाएगा

आल इंडिया पीस मिशन ,,देश भर में ,,भारत जोड़ो आंदोलन चलाएगा ,,,इस आंदोलन की शुरुआत राजस्थान से होगी ,,आज आल इण्डिया पीस मिशन के राष्ट्रिय अध्यक्ष सरदार दया सिंह ,,,प्रदेश संयोजक एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,,कोटा जिला अध्यक्ष सूफी ज़हीर अहमद सहित पीस मिशन के पदाधिकारियों की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया ,,,,आल इन्डिया पीस मिशन के पदाधिकारी ,सांझी संस्कृति ,,सांझी विरासत अभियान के तहत ,,देश भर में ,,कई दर्जन एकता यात्राएं निकाल चुके ,है ,जबकि पंजाब के जलियावालां बाग़ ,,,से हर साल ,,शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहादत यात्रा निकाली जाती है ,,आल इन्डिया पीस मिशन के राष्ट्रिय अध्यक्ष ने बताया के ,,देश के वर्तमान हालत में नफरत का ज़हर ,,भरने की कोशिशे कामयाब हो रही है ,,देश के कुछ लोग ,,देश को तोड़ने की साज़िशों में जुटे है ,,,वर्तमान हालात में रोज़ी ,,रोटी ,,,रोज़गार पर बहस नहीं होती ,,नफरत और नफरत बाज़ों ,,उनकी करतूतों पर ही बहस हो रही है ,ऐसे में इस देश को नफरत के माहौल से बचाकर ,,फिर से प्यार ,,मोहब्बत ,,अमन का माहौल पैदा करने के लिए ,,आल इंडिया पीस मिशन की तरफ से ,,भारत जोड़ो ,,आंदोलन की शुरुआत हो रही है ,,जिसका उदघाटन जयपुर या फिर कोटा में अमन यात्रा से होगा ,,,दया सिंह ने बताया की शीघ्र ही राजस्थान के जयपुर में आल इन्डिया पीस मिशन की राष्ट्रिय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित कर ,,भारत जोड़ो ,,अभियान कार्यक्रम की रुपरेखा को अंतिम रूप देकर ,,इसकी क्रियान्यवन की घोषणा की जायेगी ,,,,दया सिंह ने आज राजस्थान के प्रदेश संयोजक ,अख्तर खान अकेला ,,जिला अध्यक्ष सूफी ज़हीर अहमद ,,सुल्तानपुर के उप प्रधान रईस खान ,,अब्दुल लतीफ आर को ,,प्रदेश अध्यक्ष ,,संजीव जैन ,,गुरुपाल सिंह ,,वर्जिलियस हैरी ,,रमेश जैन ,,,विवेक भटनागर ,,रामगोपाल शर्मा ,,,सहित कई बुद्धिजीवियों से इस अभियान को सफल बनाने के बारे में चर्चा की ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...