आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 अगस्त 2017

,,कोटा नगर निगम की गोशाला से एक हज़ार से भी अधिक गांय किस को बेचीं

अरे गौ भक्तो ,,अरे छद्म गौ रक्षको ,,अरे गौ के नाम पर सियासत करने वालों ,,अरे गौ के नाम पर निहत्थे इंसानो को मारने वालों ,,इंसानियत के दुश्मनो ,,ज़रा यह तो बता दो ,,कोटा नगर निगम की गोशाला से एक हज़ार से भी अधिक गांय किस के कसाई को बेचीं ,,है ज़रा यह तो बता दो जब एक पार्षद मोहम्मद हुसैन ने इस मुद्दे को नगर निगम की अधिकृत बैठक में उठाया ,,तो तुम क्यों आग बबूला हुए ,,एक श्वेत पत्र जारी करो ,,हाईकोर्ट जज और वोह हाईकोर्ट जज ,,जिसने मोरनी के आंसुओं से बच्चे पैदा किये थे ,,गौ रक्षा के नाम पर अंतिम दिन सभी ज़रूरी काम छोड़कर विस्तृत आदेश दिया था ,,उनसे ही जांच करा लो ,,कितनी गांय गोशाला में आयीं ,,वोह कब कब किसको दिन ,,आंकड़ों के अनुसार एक हज़ार से भी अधिक गांय कैसे कम हो गयी ,,,सरकार का दस प्रतिशत गौ रक्षा टेक्स और दूसरा बजट कहाँ गया ,,इन सब की जांच इन सेवानिवृत्त जज साहिब से ही करा लो ,,देश को पता तो चले ,,देश में असली गौ रक्षक और असली गौ भक्षक कोन है ,,कोटा में गांय मरणासन्न हो तो इलाज के लिए डॉक्टर ,,कम्पाउंडर ,,एम्बुलेशन हिम्मत सिंह कांग्रेस महामंत्री उपलब्ध कराये ,,कोटा गोशाला में अव्यव्स्थाए हो तो सुधार और गौ शाला की ज़मीन की मांग को लेकर ,,आमरण अनशन ,,कांग्रेस के प्रदेश सचिव सामाजिक न्याय विभाग के प्रदेश अध्यक्ष क्रांति तिवारी करे ,,स्वास्थ्य खराब करे ,यहां गोशाला में कीचड़ से मरती हुई गांयों को बचाने के लिए समाजसेवक ज़ाकिर भाई दस लाख का पत्थर उपलब्ध कराये ,,,यहां गोशाला में घोटाले हो ,गांयो को अचानक लापता कर दिया जाए ,,गोशाला का सांड ,,,गौ तस्करो के ट्रक से बरामद किया जाए ,,तो जाँच की मांग को लेकर जद्दो जहंद ,,निर्दलीय पार्षद मोहम्मद हुसैन करे ,,तुम जाँच नहीं करवाओ ,,हुल्लड़ करो ,,जांच दबाने की कोशिशों में जुटों ,,घायल मरणासन्न गांयो का इलाज नहीं कराओ ,,,, गांय लापता कर दो ,,तो तुम्ही बताओ ,,क्या तुम्हे ,,गोरक्षा के नाम पर राजनीति करने का हक़ है ,,क्या तुम्हे गांय को माता कहने का हक़ है ,,क्या तुम्हे गौ रक्षा के नाम पर निहत्थे निर्दोष लोगो को मारने का हक़ है ,,ज़रा बदल लो खुद को ,,गांय हमे भी दूध देती है ,,हमे भी घी देती है ,लेकिन अफ़सोस होता है जब सड़को पर एक आवारा ,,लाचार बेबस इस मातृत्व दर्जे के पशु को बेबस ,,भूखे प्यासी हालत में देखते है ,अफ़सोस होता है जब यह मातृत्व गांय भूख ,,प्यास की झुंझलाहट में हिंसक होकर सड़को पर लोगो की जान ले लेती है ,,ज़रा इस माँ गौ माता के लिए गैरसियासी ,,गैरकट्टारवादी बनकर ईमानदार बन जाओ ,,,इस समस्या का समाधान खोजो ,,सड़के भी साफ़ रहे ,,गांय भी पलती ,रहे ,,अब तो स्टाम्प शुल्क पर दस प्रतिशत गांय के रखरखाव और दस प्रतिशत आधारभूत ढाँचे के नाम पर राजस्थान में करोडो की अतिरिक्त वसूली भी है ,,यहाँ गौ शाला अधिनियम बन गया है ,,अब तो मान जाओ ,,अब तो सुधर जाओ यार ,,,सांसद कोष ,,विधायक कोष तुम्हारे ,,पंचायते ,निगम तुम्हारे ,,,कुछ तो कल्याण कर दो यार ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...