आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 जुलाई 2017

,कांग्रेस संगठन को फिर से एक्टिवेट कर,,

राष्ट्रिय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गाँधी के निर्देशानुसार ,,राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पाण्डेय ,,कांग्रेस संगठन को फिर से एक्टिवेट कर ,,कांग्रेस संगठन के संविधान के दिशा निर्देशों के अनुरूप प्रदेश ,जिला और विधानसभा क्षेत्र वार ,,मित्र संयोजको के माध्यम से संगठन को पुनर्जीवित कर राजस्थान में टारगेट टू हंडरेड ,,विधानसभा का रिकॉर्ड छूने की जी तोड़ कोशिश कर रहे है ,,पहले फेज़ में अविनाश पांडेय के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश के सभी ज़िलों में विधानसभा ,,ब्लॉक स्तर पर रिसर्च पेपर तैयार करने की कवायद है ,,,इस मामले में अविनाश पांडेय की पूरी सहयोगी प्रभारी सचिवों की टीम जुट गए है ,,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी ,,राष्ट्रिय सचिव तरुण कुमार ने आज कोटा शहर ,कोटा देहात की संयुक्त बैठक में भविष्य के कार्यक्रमों की जानकारी दी ,तरुण कुमार ने दिशा निर्देश संबंधित लिखित फोल्डर कोटा शहर अध्यक्ष गोविन्द शर्मा ,,देहात अध्यक्ष श्रीमती सरोज मीणा को सौंपे ,,,,बैठक में सांगोद विधानसभा क्षेत्र के मित्र संयोजक ,,देहात जिला कांग्रेस के जिला संयोजक अनुपस्थित रहे ,,,कुछ ब्लॉक अध्यक्ष ,सहित कई पदाधिकारी भी अनुपस्थित थे ,,राष्ट्रिय सचिव प्रभारी तरुण कुमार ने अनुपस्थित लोगो की सूचि तैयार करने ,,उनसे टेलीफोन पर जानकारी चाहने के भी निर्देश दिए ,,,तरुण कुमार ने साफ़ कहा के संगठन को बूथ स्तर से ब्लॉक और जिला स्तर ,,प्रदेश ,,राष्ट्रिय स्तर तक एक्टिवेट करने की कार्ययोजना आदरणीय राहुल गाँधी की निर्देशानुसार तैय्यार की गयी है जिसे प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने सभी को दिल्ली में बुलाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है ,,,तरुण कुमार ने ,कहा ,,आम लोगो की परेशानियां ,,उनकी समस्याएं ,,उनके दुःख दर्दों में शामिल होना ,,है पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाना ,है ,,,क्रांति दिवस अंग्रेज़ों भारत छोडो 9 अगस्त , स्वतंत्रता दिवस ,,के कार्यक्रम आम जनता को साथ जोड़कर सभी ब्लॉक ,,बूथ स्तर पर भी करना है ,,,बहतरीन समाजसेवकों ,,प्रवक्ताओ ,,पत्रकारों ,,सोशल मीडिया एक्टिविस्टों ,,को चिन्हित करना है ,,व्यापारियों ,,सहित हर वर्ग के लोगो संगठन के साथ जोड़ना है ,,कांग्रेस संगठन के संविधान में समाज सेवा ,,कार सेवा ,,आम जनता के दुःख दर्द से जुड़ाव ,,समस्याओ के लिए संघर्ष ,,,,भ्रस्टाचार के खिलाफ संघर्ष ,,अपनी कमाई की बेलेंस शीट उसका एक प्रतिशत संगठन में जमा करवाना ,,दहेज़ प्रथा सहित कई कुरीतियों के खिलाफ जनजागरण चलाना ,,हफ्ते में अपने कामकाज से छुट्टी लेकर जनहित कार्यों के लिए कार सेवा करना जैसे कई आवश्यक निर्देश कांग्रेस सदस्य को पूरा करना ज़रूरी है ,,कांग्रेस संविधान को कार्यकर्ताओं पर फिर से समुचित तरीके से लागू कर उन्हें एक्टिवेट करने ,,उनका सर्वेक्षण कर ,,ज़िम्मेदार ,,उत्साहित नेतृत्व को तैयार करने को लेकर यह दिशा निर्देश है जिन्हे तीस अगस्त तक पूरा करना है ,,बैठक में पूर्व मंत्री शांति कुमार धारीवाल ,,प्रेमचंद नगर ,,ललित चित्तोड़ा ,कालू मलकानी ,सलीम उस्ताद ,,कोटा शहर कांग्रेस के मित्र समन्वयक पूर्व विधायक अलाउद्दीन आज़ाद ,,पूर्व विधायक रामकेश मीणा ,,कैलाश शर्मा ,,पूर्व सांसद इज्येराज सिंह ,,रामनारायण मीणा ,,रामगोपाल बैरवा ,,नईमुद्दीन गुड्डू ,,सेवादल के मनोज दूबे ,,शिवकांत नंदवाना ,समर्थ शर्मा भानु प्रताप सिंह ,,अख्तर खान अकेला ,,रईस खान ,,कैलाश बंजारा ,,करीम खान ,,तबरेज़ पठान ,,अध्यक्ष श्रीमती सरोज मीणा ,,गोविंदशर्मा ,, कैलाश बंजारा ,,पंकज मेहता ,नरेश वियजयवर्गीय ,,संदीप मालवीय ,,सहित कई ज़िम्मेदार मौजूद थे ,,तरुण कुमार ने बूंदी जिला कांग्रेस की भी अपरान्ह बैठक आयोजित कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए ,,तरुण कुमार इस अभियान के तहत रात्रि भीलवाड़ा प्रवास पर रहेंगे ,वोह भीलवाड़ा जिला कांग्रेस की बैठक लेकर ,उदयपुर की बैठक के बाद दिल्ली रवाना हो जाएंगे ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...