आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 जुलाई 2017

गफ्फार मिर्ज़ा ने तिनका तिनका कर शिक्षा का यह आशियाँ बनाया ,,और आज माशा अल्लाह हज़ारो हज़ार बच्चे जिनमे सेकड़ो गरीब ,मिस्कीन बच्चे हर साल लाभान्वित

देश में चाहे आज ,,शिक्षा पेट पालने का ज़रिया अलबत्ता बन गया हो ,,लेकिन कुछ लोग है जो आज भी शिक्षा को सेवा ,,धर्म और मिशन के रूप में चला रहे है ,,सर्वोदय एजुकेशनल ग्रुप में चेयरमैन अल्हाज गफ्फार मिर्ज़ा ,,निदेशक ,,अज़हर मिर्ज़ा ,,मज़हर मिर्ज़ा सहित पूरी शैक्षणिक टीम का शैक्षणिक प्रचार प्रसार को लेकर यही नज़रिया है ,, एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमेन ,,गफ्फार मिर्ज़ा ने तिनका तिनका कर शिक्षा का यह आशियाँ बनाया ,,और आज माशा अल्लाह हज़ारो हज़ार बच्चे जिनमे सेकड़ो गरीब ,मिस्कीन बच्चे हर साल लाभान्वित होकर शिक्षा के क्षेत्र में लाभान्वित हो रहे है और कई छात्र छात्राये अपने पैरों खड़े होकर परिवार का लालन पालन कर रहे है ,,सर्वोदय एजुकेशनल ग्रुप ने आज जिस जगह सूरजपोल कोटा से अपने सर्वोदय के सूरज को उदय किया था ,,उसी सूरजपोल श्रीपुरा पुराने कोटा क्षेत्र में मध्यमवर्गीय लोगो के बच्चो को न्यूनतम शुल्क पर अंग्रेजी हिंदी माध्यम में सी बी एस ई स्टेंडर्ड की शिक्षा देने के लिए एक सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल की शुरुआत की है ,,माशाअल्लाह स्कूल में नर्सरी से लेकर बारहवीं क्लास तक बहतर से बेहतर शिक्षा की व्यवस्था है ,नर्सरी स्तर पर स्कूल में रंगीन ,,छोटी छोटी मनोरंजक कुर्सी टेबलों सहित खेल खेल में बच्चो को पढ़ाने ,,बच्चो के खेलकूद के समय उनके मनोरंजन के लिए खेलकूद के सभी खिलोनो सहित नरसरी की शुरुआत है तो बढ़ी क्लासो के लिए कम्प्यूटर लेब से लेकर सभी तरह की बढे क्लासरूम ,,प्रयोगशालाओ सहित सम्पूर्ण व्यवस्था और प्रशिक्षित अध्यापन स्टाफ है ,,इस स्कूल के संचालन के लिए रफ़ीक़ बेलियम को प्रबंधक बनाकर फ्री हेंड दिया गया है जबकि फराह खान को प्रिंसिपल बनाया गया है ,,,स्कूल के प्रारम्भ कार्यक्रम में गफ्फार मिर्ज़ा के उमराह से लौटने पर सभी ने उनका स्वागत किया ,,शहर क़ाज़ी अनवार अहमद ने इस मौके पर कहा के तालीमी इदारे बच्चो की सीरत का निर्माण करते है ,,एक लचीली शाख को जैसे बनायेगे बन जाएगी और बच्चे लचीले होते है इसलिए मदरसों ,,स्कूलों जैसे तालीमी इदारे बच्चों के लिए उनकी बेहतर ज़िदंगी के लिए सीरत यानी अच्छे अख़लाक़ ,,तहज़ीब सहित शिक्षित कर ,अपने पेरो पर खड़े होने लायक बनाते है ,,,इस मौके पर गफ्फार मिर्ज़ा ने ऐलान किया के उनके इस स्कूल में पच्चीस बच्चे नर्सरी से आठवीं तक कोटा शहर क़ाज़ी की तस्दीक़ के बाद मुफ्त पढ़ाये जाएंगे जिनकी किताबें ,,यूनिफॉर्म सहित सभी खर्चे सर्वोदयः ग्रुप वहन करेगा ,,,गफ्फार मिर्ज़ा के दो काँधे अज़हर मिर्ज़ा ,,मज़हर मिर्ज़ा मज़बूत और हो गए है और वर्तमान में वही सर्वोदय एजुकेशन ग्रुप को आधुनिक शिक्षा की तरफ ला रहे है ,,सर्वोदय एजुकेशन ग्रुप के तीन दर्जन से भी अधिक शैक्षणिक इदारे चल रहे है ,,जिनमे खासतौर पर पोलोटेक्निक कॉलेज ,,आई टी आई ,,पेरामेडिकल नरसिंग कॉलेज ,,आयुर्वेद नरसिंग कॉलेज ,,वेटेनरी नर्सिंग कॉलेज ,,सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल जगपुरा ,,सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल रीको रानपुर ,,सर्वोदय पैरामाउंट स्कूल विज्ञाननगर ,,,सर्वोदय पैरामाउंट स्कूल प्रेमनगर ,,रेसीडेंशल स्कूल ,,सहित कई शैक्षणिक संस्थाए है ,,सभी जानते है गफ्फार मिर्ज़ा इनके सर्वोदय एजुकेशनल ग्रुप में हर साल सेकड़ो छात्र छात्रों की फ़ीस माफ़ करते है ,,उन्हें छात्रवृत्ति के साथ साथ सहूलियतें उपलब्ध कराते है ,,सर्वोदय पैरामाउंट विज्ञाननगर स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा एम बी बी एस प्रवेश परीक्षा नीट परीक्षा में आल इण्डिया फोर्थ रेंक पर है जबकि एम्स मेडिकल परीक्षा में इनकी छात्र सातवीं आल इण्डिया रेंक में है ,,सर्वोदय एजुकेशन ग्रुप का शैक्षणिक स्तर कुशल प्रबंधन से जुड़ा होने से ,यहां सो फीसदी परीक्षा परिणाम रहते है और कोई छात्र छात्राये मेरिट में भी आते है ,,,अल्लाह ऐसे समाजसेवक ,,शिक्षाविद ,,,कोटा सहित पुरे राजस्थान में शैक्षणिक अलख जगाने वाले ,,भाई गफ्फार मिर्ज़ा ,,उनके दो मज़बूत काँधे अज़हर मिर्ज़ा ,,मज़हर मिर्ज़ा ,,,और उनके सर्वोदय एजुकेशनल ग्रुप को दिन दूनी रात चौगुनी तरक़्क़ी दे ,,आमीन सुम्मा आमीन ,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...