आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 जुलाई 2017

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस संगठन को रिचार्ज कर ,,घर घर तक पहुंचाकर ,,पिछली हार को ,,टारगेट टू हंड्रेड ,,विधानसभा चुनाव में पूरा करने के ज़मीनी कवायद शुरू

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस संगठन को रिचार्ज कर ,,घर घर तक पहुंचाकर ,,पिछली हार को ,,टारगेट टू हंड्रेड ,,विधानसभा चुनाव में पूरा करने के ज़मीनी कवायद शुरू कर दी है ,,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलेट ,,प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डेय राष्ट्रिय महासचिव ,सह प्रभारी विवेक बंसल ,,क़ाज़ी निजामुद्दीन ,,देवेंद्र यादव ,,तरुण कुमार के मशवरे के बाद ,,यह कार्यक्रम शुरू किये गए है ,,,प्रदेश में गणेश शंकर पांडेय को इस कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया है ,जबकि जिला स्तर पर 39 जिला संयोजक ,,200 विधानसभाओ के लिए विधानसभा संयोजको को नियुक्त कर दिल्ली में बैठक कर उन्हे इस मामले में मार्निर्देशन दिए है ,,कोटा संभाग में इस कार्यक्रम को क्रियान्वित करने सह प्रभारी तरुण कुमार ने आज संगठन को मज़बूती और गति देने को लेकर ,,बारां ,,झालावाड़ की बैठके आयोजित की जबकि शुक्रवार को सुबह ग्यारह बजे कोटा कांग्रेस कार्यालय में शहर ,,देहात कांग्रेस की बैठक होगी ,,जबकि शुक्रवार को ही अपरान्ह बूंदी की बैठक आयोजित की गयी है फिर तरुण कुमार भीलवाड़ा रात्रि विश्राम कर भीलवाड़ा कांग्रेस की बैठक लेकर उदयपुर रवाना होंगे और रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे ,,,तरुण कुमार ने आज बारां ,झालावाड़ ज़िले में आयोजित अलग अलग बैठक में जिला संयोजकों ,,विधानसभा संयोजको ,,ब्लॉक ,, अध्यक्षों ,,कांग्रेस अध्यक्ष ,,नगर अध्यक्ष ,,सहित प्रमुख पदाधिकारियों को इस मामले में आवश्यक निर्देश जारी किये ,,,राजस्थान के सहप्रभारी ,,कोटा संभाग के सभी ज़िलों सहित पचास विधानसभा के स्वंतंत्र प्रभारी राष्ट्रिय सचिव तरुण कुमार ने ,,दिल्ली हाईकमान के निर्देशों को खुलासा करते हुए ,,एक परिपत्र बताया जिसमे ,,विधानसभा स्तर पर ,,ब्लॉक स्तर पर ,,बूथ स्तर पर ,,कार्यकर्ताओ से सीधे जुड़ कर ,,एक रिसर्च पेपर तैयार करना है ,,जो एक ऐसा डोजियर होगा जिसको एक जुट कर कांग्रेस की जीत ,,कांग्रेस ज़िंदाबाद ,,,कांग्रेस एजेंडे ,,इलेक्शन प्रचार कार्यक्रम सहित कई मामलों में उपयोग उपयोग किया जायेगा ,,तरुण कुमार ने बताया के जिला संयोजक ,,विधानसभा संयोजक ,,ब्लॉक अध्यक्ष ,,जिला अध्यक्ष ,,अपने स्तर संयुक्त समन्वय स्थापित कर 30 अगस्त के पहले इस कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम देकर ,,रिपोर्ट हाईकमान तक पहुंचायेंगे ,,तरुण कुमार ने कहा ,,के डोजियर रिपोर्ट में बूथ लेवल कमेटियों ,,पदाधिकारियों की सूचि ,,विधानसभा क्षेत्र में वोटर्स का जातिगत समीकरण ,,चुनाव को प्रभावित करने वाले मुद्दे ,,सभी समाज ,,जातियों के पांच पांच मुखर प्रतिनिधि ,,मुखर प्रवक्ताओ के नाम ,,समाजसेवी ,,निर्विवाद गेर राजनैतिक प्रभावशाली लोगो के नाम ,,कांग्रेस कार्यक्रमों में चुनाव सहित दूसरे कार्यक्रमों के प्रशिक्षण कार्ययोजना ,,आम जनता की ज़रूरतें ,,ज्वलंत मुद्दे ,,कांग्रेस से नाराज़ होकर उपेक्षित ज़िम्मेदार लोगो के नाम ,,भाजपा की अंतर्कलह से नाराज़ कार्यकर्ताओं का सर्वेक्षण सहित कई महत्वपूर्ण बिंदु बताये गए है , तरुण कुमार ने सभी मामलों में कार्यकर्ताओ के पास ,,निजी तोर पर जाकर निष्पक्ष रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिये है ,,उन्होंने टेबल रिपोर्ट ,,से बचने की सलाह दी है ,,तरुण कुमार ने सभी संयोजको को बधाई देते हुए कहा के शीघ्र ही सभी साथियो की बैठक एक बार फिर दिल्ली में आयोजित कर विचारविमर्श के प्रयास होंगे ,,तरुण कुमार का आज कोटा कुन्हाड़ी क्षेत्र में युवा नेता भानु प्रताप द्वारा स्वागत किया गया ,,फिर तरुण कुमार बारां ज़िले में युवक कांग्रेस की किसान रैली में शामिल हुए ,,बाद में बारां कांग्रेस कार्यालय में बैठक आयोजित की बैठक में बारां जिला अध्यक्ष ,,पानाचंद मेघवाल ,,पूर्व विधायक करण सिंह राठोड ,,जिला संयोजक पूर्व मंत्री रामलाल जाट ,,विधानसभा संयोजक डॉक्टर इकराम ,,अनूप ठाकुर ,,,राम गोपाल बैरवा ,,चेतराम प्रेमी ,,बारां के सहप्रभारी नईमुद्दीन गुड्डू ,,शामिल थे ,,कोटा से एस सी कोटा संभाग के उपाध्यक्ष कैलाश बंजारा ,,अल्पसंख्यक विभाग कोटा संभाग के चेयरमेन एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,,डॉक्टर एजाज़ ,,एस सी कोटा शहर अध्यक्ष दिनेश खटीक ,,विनीत स्टोन ,,सहित कई लोग तरुण कुमार के काफिले में शामिल थे ,,तरुण कुमार ने झालावाड़ में आयोजित बैठक में भी यही निर्देश दोहराते हुए रिपोर्ट शीघ्र देने का आह्वान किया बैठक में क्रंतितिवारी भी उपस्थित थे ,तरुण कुमार शुक्रवार को सुबह कोटा पहुंचकर कोटा कांग्रेस कार्यालय में बैठक लेंगे ,बैठक में 6 विधानसभा संयोजक सहित कोटा शहर संयोजक अलाउद्दीन आज़ाद ,,देहात संयोजक अशोक चांदना भी शामिल रहेंगे ,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...