आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 जुलाई 2017

बरामद आधा किलो विस्फोटक ,,देश के लिए खतरे के साथ साथ सुरक्षा व्यवस्था में चूक और आतंकवादियों में शामलाती होने का पुख्ता सुबूत

उत्तरप्रदेश विधानसभा को पूरी तरह से तबाह करने के लिए काफी ,,बरामद आधा किलो विस्फोटक ,,देश के लिए खतरे के साथ साथ सुरक्षा व्यवस्था में चूक और आतंकवादियों में शामलाती होने का पुख्ता सुबूत है ,,इधर कश्मीर अमरनाथ यात्रा में ,,पूरी बस अलग हो जाने पर भी सुरक्षा कर्मियों की निगरानी में कैसे नहीं रह पायी यह भी एक सोचनीय प्रश्न है ,,उत्तरप्रदेश विधानसभा जहां लाखों रूपये प्रतिमाह लेने वाले सुरक्षा कर्मी ,,सी सी टी वी कैमरे डॉग स्कवैड ,,सभी होने के बाद यह खतरनाक विस्फोटक विधानसभा में पहुंचना ,,सुरक्षा व्यवस्था पर शक तो पैदा करते ही है ,,लापरवाही ,,चूक कहाँ रही इसकी जाँच के दायरे में सभी सुरक्षा कर्मी ,,सी सी टी वी कैमरे तो होना ही चाहिए ,,साथ ही ,,उस दिन आकस्मिक अवकाश पर जो भी अधिकारी ,कर्मचारी ,,विधायक रहे हो ,उनसे भी कठोर पूंछतांछ होना ज़रूरी है ,,मीडिया खासकर एक दो बेवक़ूफ़ चैनल ,हमारे सारे सुरक्षा घेरे ,,सुरक्षा प्लान को सार्वजनिक रूप से ऐसे दिखाते है ,,मानो उन्हें देश की देश के वी आई पी लोगो की सुरक्षा से कोई वास्ता नहीं वोह ,,हमारे देश की सुरक्षाप्रणाली का सारा प्लान आतंकवादियों को समझा रहे हो ,,ऐसी व्यवस्था ,,ऐसी खबरों के प्रकाशन पर भी रोक लगाने के लिए मीडिया या कोई भी उसे दण्डित करने के प्रावधान के साथ साथ ,,उससे पूंछतांछ भी होना चाहिए ,,कहीं वोह ऐसी खबरों से सुरक्षाव्यस्था के सभी ऐंगल बताकर ,,आतंकवादियों की मदद तो नहीं कर रहा ,,इधर अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा में पुरे देश का सुरक्षा बल ,,फौज ,,कश्मीर के सुरक्षाकर्मी ,,इन्फॉर्मेशन एजेंसियां ,,अख़बार ,सुरक्षाव्यवस्था की कार्ययोजना सार्वजनिक कर आतंकवादियों को निर्देश देने वाले कथित चैनल ,,करोडो करोड़ के खर्च और ड्रोन जैसे जासूस के बाद भी एक बस अलग हो जाना ,, सुरक्षाकर्मियों की जानकारी से बाहर होना ,,यही साबित करता है ,,के सुरक्षा चूक तो है ,,गंभीर सुरक्षा चूक है ,वैसे तो गृहमंत्री ,,रक्षामंत्री खुद इस हादसे में सुरक्षा लापरवाही के लिए ज़िम्मेदार है ,,वोह तो इस्तीफा देंगे नहीं ,,लेकिन जो भी इस लापरवाही के लिए ज़िम्मेदार है उसकी जांच कर उसे लापरवाही की सजा तो मिलना ही चाहिए ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...