आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 जुलाई 2017

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 39 कांग्रेस ज़िले चार सो ब्लॉक अध्यक्ष और चार सो प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्यों के निर्वाचन के लिए काउंटडाउन कार्यक्रम शुरू

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 39 कांग्रेस ज़िले चार सो ब्लॉक अध्यक्ष और चार सो प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्यों के निर्वाचन के लिए काउंटडाउन कार्यक्रम शुरू हो गया है ,,इसके लिए राजस्थान की गुलाबी नगरी जयपुर में कांग्रेस के ज़िम्मेदरो के साथ प्रदेश के निर्वाचन अधिकारी ,,पंजाब के विधायक केवल सिंह ढिल्लन ,,राजस्थान के सभी ज़िलों के लिए नियुक्त निर्वाचन अधिकारीयों की प्रदेश के ज़िम्मेदार अधिकारियो के साथ आगामी 14 जुलाई को मेराथन बैठक लेकर आवश्यक दिशानिर्देश जारी करते हुए उनसे ज़िलों की सदस्य्ता का रिकॉर्ड भी लेंगे और ब्लॉक निर्वाचन अधिकारियो की नियुक्ति सहित कई निर्वाचन संबंधित छानबीन समितियों का भी गठन करेंगे ,,राजस्थान के इतिहास में कई सालों बाद संगठन चुनाव की निष्पक्ष प्रक्रिया के संकेत से कई दिग्गजों की नींदे हराम है ,,,कोटा शहर और कोटा देहात के लिए इलाहबाद हाईकोर्ट के तेजतर्ररार वरिष्ठ वकील ,,,अनुभवी कोंग्रेसी पदाधिकारी रामयज्ञ द्विवेदी को कोटा जिला निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है वोह हालात जानने 15 जुलाई को दो दिन के लिए कोटा आ रहे है जो शहर और देहात सहित सभी ब्लॉकों की बैठके भी ले ,, सकते है ,,रामयज्ञ द्विवेदी निष्पक्ष और निर्भीक चुनाव के लिए पहले भी कई बार खुद को साबित कर चुके है ,,अगर कोटा शहर कोटा देहात के चुनाव में उन्होने प्रकाशित सूचि की छानबीन और नियमो से चुनाव करवा दिए तो वर्तमान पदाधिकारियों सहित कई फेंका फांकी वाले लीडरशिप से जुड़े लोगो की दुकाने बंद हो जाएंगी ,,वैसे वोह लोग पहले की तरह हिंसा भड़का कर लड़ाई झगड़े के हालात भी बना सकते है ,,,राजस्थान में वर्तमान हालातो में किसी भी ज़िले के पदाधिकारी को यह गारंटी से पता नहीं उसके ज़िले में कितने सदस्य है और सूचि में किसके नाम है ,,कई सूचियां तो निर्धारित समयावधि तक भी पहुंचाई जाने की खबर है ,,अगर निर्वाचन सूचि मामले में छनबीन समिति गठित होकर निष्पक्ष छानबीन कर ले तो फ़र्ज़ी सदस्यो को लेकर छत्रकोंग्रेस की तरह कई पोलपट्टियाँ खुलेंगी साथ ही ,,सदस्यों की राशि प्रदेश कांग्रेस कर्यालय में जमा राशि की रसीदे उनकी तारीखे खाते बही ,,बैंक खातों का मिलान कर लेंगे तो कई अनियमितताएं सामने आ सकती है ,,कांग्रेस के निष्पक्ष चुनाव के लिए संवैधानिक नियमावली बनी हुई है ,,पहले यह चुनाव पांच साल के लिए होते थे अब यह चुनाव तीन साल के लिए कर दिए गये है ,,राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अपना विधान है जो तीन अप्रेल 2000 को अनुमोदित स्वीकृत है ,,वर्तमान प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी ,जिलाकार्यकारिणी के गठन में इस संविधान का खुला उलंग्घन किया गया है ,,,,निर्वाचन नियमो के तहत ,,सदस्यों ने एक वर्ष की कमाई का अपना अंशदान बेलेंस शीट के साथ अब तक किसी सदस्य ने नहीं जमा कराया है ,जबकि शराब नशीले पदार्थो से दूर रहने के नियम के खिलाफ कई शराब पीने वाले ,,कई शराब के ठेकेदार भी कांग्रेस के पदाधिकारी सदस्य है ,,सेवाकार्यो से भी कई कोंग्रेसी दूर है ,,,,,खेर राजस्थान के निर्वाचन अधिकारी ,,कांग्रेस के नए संशोधित विधान और राजस्थान के 2000 के विधान में अब तक के संशोधन के अध्ययन के बाद अगर निष्पक्ष चुनाव करवाने की कोशिश में जुटे तो ज़मीनी कार्यकर्ताओं के हौसले तो बढ़ेंगे ,,लेकिन हवा हवाई वाले भाई साहबो की हवा निकल जायेगी ,,कोटा में सदस्यों का दोहरीकरण भी हो सकता है जबकि कोचिंग छात्र छात्राओं की भीड़ भी इसमें छानबीन के वक़्त शामिल मिल सकती ,,है ,कई दूसरी पार्टी के दोहरे सदस्य और नियमो के खिलाफ नशे से दूर नहीं रहने वाले लोग भी इन सदस्यों में शामिल हो सकते है ,,इसलिए छानबीन के लिए अगर निर्वाचन अधिकारी सूचि लाकर पहले ही छानबीन समिति को देकर ,,भौतिक सत्यापन के लिए कमसे कम एक सप्ताह का समय दे दे तो निश्चित तोर पर भारी अनियमितताएं सामने आएँगी ,, वर्तमान में कोटा शहर के रिजस्टर में कूल 2200 सदस्य है जबकि सीधे जयपुर में कितने बने सूचि आने पर ही ,मिलेगी ,,देहात का कोई रजिस्टर कर्मचारी के पास नहीं है ,,लेकिन यह सूचियां आने पर ही चौंकाने वाले आंकड़े सामने आएंगे ,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...