आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 जुलाई 2017

नगर निगम गौशाला से गायब 3115 गाय, पार्षद हुसैन लगाया गऊ तस्करी का आरोप, उपयुक्त को ज्ञापन देकर की जांच की मांग



  कोटा शहर में आवारा गाय, सांड के चलते रोज सड़कों पर इंसान मर रहे हैं वहीँ दूसरी ओर नगर निगम की गौशाला में यह मवेशी भी सुरक्षित नहीं है ऐसा ही एक मामला गुरूवार को आम आदमी पार्टी नेता पार्षद मोहम्मद हुसैन ने उजागर किया है हुसैन ने उपयुक्त राजेन्द्र सिंह चारण को ज्ञापन देकर पुरे मामले में गौशाला से गायों की तस्करी करने वालों की जाँच कर मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की है हुसैन ने बाताया की की यदि दस दिनों में जाँच कर कार्यवाही नहीं की गई तो पूरा मामला एसीबी में दर्ज कराया जायेगा ज्ञापन में हुसैन ने बताया की नगर निगम में 2016 वित वर्ष में निगम द्वारा लगाये गये ठेकेदार ने 4218, इसी तरह 3 जुलाई 2017 तक 1132 गाय व सांड को पकडा था जिनकी कुल संख्या 5350 होती है जिसमे से 135 पशुओं को उनके मालिकों ने निगम को निर्धारित जुर्माना देकर छुडवा लिया था जिसके बाद शेष 5215 गाय व सांड निगम की गोशाल बंधा धर्मपुरा व किशोपुरा कांजी हाउस मे होने चाहिए थे पर दोनो जगह मिला के कुल 2100 मवेशी ही निगम की गोशाला मे मौजूद हैं, और 3115 गाय निगम की गोशालाओं से गायब है, हुसैन ने इन गायों को ठेकेदार व निगम कर्मचारीयों द्वारा मिली भगत कर गौव तस्करों को बेचने की आशंका जताई है हुसैन ने उपयुक्त से पुरे मामले में मामले की जाच कर 3115 गायों को ढूढने की या इनकी तस्करी करने वालो पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है,,,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...