आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 जून 2017

कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता किशोर मदनानी

दोस्तों सियासत और समर्पित सेवा में कहने को ज़मीन आसमान का फ़र्क़ ,है वर्तमान में सेवा और सियासत दोनों विरोधाभासी जुमले हो गए है ,,लेकिन कोटा के समाजसेवक ,,कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता किशोर मदनानी ने ,,दोनों जुमलों को एक साथ ईमानदारी से निभा कर खुद को सेवा भावी ,,सियासी नेतृत्व साबित कर दिखाया है ,,,, किशोर मदनानी हाल ही में विज्ञाननगर कोटा स्थित सिंधु सोशल चिकित्सालय के चेयरमेन भी निर्वाचित हुए है ,,इस चिकित्सालय में सभी तरह के मरीज़ों को मल्टीस्पेशलिटी सेवा न्यूनतम दरों पर दी जाती है ,,,, किशोर मदनानी यूँ तो रेलवे सहित कई संस्थाओ में ठेकेदारी का कार्य करते है ,,लेकिन इनका अधिकतम समय दूसरों की सेवा करने और ,,समाजसेवी संस्थाओ के साथ विभिन्न सेवा कार्यों में गुज़रता है ,,किशोर मदनानी रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3052 असिस्टेंट गवर्नर है जबकि पूज्य सिंधी जनरल पंचायत के यह निर्वाचित अध्यक्ष है ,, मृदुल स्वभावी ,,बच्चो में बच्चे ,,साथियों में साथी ,,बुज़ुर्गो में ओबीडियन्ट बनकर अपनी छाप छोड़ने वाले किशोर मदनानी फेडरेशन ट्रेड इंस्ट्रीज़ में कार्यकारिणी सदस्य है जबकि इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव पद का कार्य ईमानदारी से कर चुके है ,,,किशोर मदनानी नगरनिगम कोटा में कांग्रेस के टिकिट पर लोकप्रिय वार्ड पार्षद में निर्वाचित होकर अपनी छाप छोड़ चुके है जबकि लोगो की समस्याओ और उनके समाधान को लेकर यह अभी भी पूर्ववत चिंतित रहकर प्रतिदिन लोगो की सुनवाई कर उनकी समस्याओं का समाधान करते है ,,किशोर मदनानी लगातार अलग अलग क्षेत्रों में अपने साथियों के साथ मिलकर चिकित्सा शिविर लगाते है ,बच्चो में शिक्षा जागृति कार्यक्रम चलाते है जबकि ज़रुरतमंद बच्चो को आवश्यकतानुसार किताबे ,,यूनिफॉर्म ,,आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराते है ,,,न काहू से दोस्ती ,,न काहू से बेर की तर्ज़ पर कांग्रेस के किसी भी गुट में यह शामिल नहीं रहकर खुद को ओरिजनल कोंग्रेसी साबित करने में सफल रहे है ,,,किशोर मदनानी राजस्थान सरकार सिंधी साहित्य एकेडमी के वाइस चेयरमेन के पद पर सुधारात्मक कार्य कर चुके है जबकि राजस्थान सरकार में किशोर कल्याण समिति में भी आप सदस्य रहे है ,,,पश्चिमी रेलवे जोनल समिति के सदस्य ,,यूथ कांग्रेस में महासचिव ,,जिला कांग्रेस में महासचिव ,,सिंधी सोशल सर्किल के अध्यक्ष ,,कांग्रेस मानवाधिकार विभाग के कोटा जिला अध्यक्ष सहित कई सरकारी ,,गैर सरकारी पदों पर किशोर मदनानी ने बखूबी कर्तव्यनिष्ठता के साथ अपना कार्य निभाया है ,,किशोर मदनानी वर्तमान में सिंधी समाज द्वारा संचालित विज्ञाननगर चिकित्सालय के अध्यक्ष निर्वाचित हुए है ,,वोह इस चिकित्सालय में अधिकतम गरीब ,,निर्धन और ज़रूरतमंदो को मुफ्त और न्यूनतम शुल्क पर ,,मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा सेवाएं कैसे उपलब्ध हो इस पर अपनी टीम के साथ मिलकर विचारविमर्श में जुटे है ,किशोर मदनानी सहकारी संस्थाओ में भी अपना वर्चस्व बनाये हुए है ,,ऐसे हसंमुख ,,मृदुल स्वभावी ,,हरदिल अज़ीज़ ,,समाजसेवक किशोर मदनानी को सलाम ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...