आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 जून 2017

यह राजेंद्र सुमन

आदरणीय दोस्तों यह राजेंद्र सुमन है ,,धर्म के प्रति कट्टर ,,कटटर ,हिन्दू ,पूजा पाठ वाले ,,लेकिन ओरिजनल हिन्दू ,,जो सिर्फ और सिर्फ मानवता का पाठ जानता है ,,जो विशाल ह्रदय रखता है ,जो लालच ,,झूंठ ,,फरेब ,,षडयंत्रो से दूर रहता है ,,राजेंद्र सुमन जिसने कोटा गृह रक्षा में रहकर ,,हॉमगार्ड ,,सेवा में कृतिमान बनाया ,,होमगार्ड रक्षकों को उनका हक़ दिलाने के लिए सियासत से निष्पक्षता और निर्भीकता के साथ संघर्ष किया ,,यह वोह राजेंद्र सुमन है ,,जो व्यापारी बाबा रामदेव की छद्म राष्ट्रीयता से प्रभावित होकर ,,उनके दवा व्यापार के वार रूम तक ,,विश्वसनीय साथियों में शामिल होकर सेवक रहे ,,लेकिन दोस्तों राष्ट्रवाद ,ओरिजनल राष्ट्रवाद में ज़मीन आसमान का फ़र्क़ होता है ,,,,मरीज़ों की सेवा और उनके साथ व्यापार में फ़र्क़ होता है ,,इन राजेंद्र सुमन ने ,,,नज़दीक से इस नक़ली राष्ट्रवाद ,,मरीज़ों को डरा चलाये जा रहे इस भयंकर मुनाफे के दवा और किराने व्यापार को देखा है ,,यह राजेंद्र सुमन ,,नक़ली राष्ट्रवाद ,,नक़ली राष्ट्रवादियो ,,नफरत के सौदागरों से नफरत करने लगे है ,,इनका मुख्य उद्देश्य ,,देश में सिद्धांत की राजनीति ,,मूल्यों की राजनीती ,,सेवाभाव की राजनीति ,,नफरत से दूर मोहब्बत के व्यापार की राजनीति हो गया है ,इन्होने भाजपा द्वारा तिरस्कृत ,,राष्ट्रवादिता का एक थिंक टेंक ,,जो भाजपा की इस नफरत ,,झूंठ ,,फरेब ,,व्यापार की राजनीति के खिलाफ हैं ,,उन गोविंदाचार्य का हाथ इन्होने थामा है ,गोविंदाचार्य के ओरिजनल राष्ट्रवाद मिशन में ओरिजनल राष्ट्रिय स्वम सेवक संघ की विचारधारा के वोह साथ यही ,,अभी कोटा में वोह ,,धार्मिक आस्थाओ ,,कोटा की विकास गाथा ,,माँ चर्मण्यवती कही जाने वाली ,,चंबल नदी के शुद्धिकरण अभियान में शामिल है ,,सरकार को रोज़ ज्ञापन भेजते है ,,शिकायते करते है ,,ऐसे में कुछ पत्रकार और ऐसे पत्रकारों की रात की महफ़िल सजाने वाले मुनाफाखोर ठेकेदार इनके खिलाफ है ,,लेकिन यह अड़े हुए डटे हुए ,,मुक़ाबला कर रहे है ,,गोविंदाचार्य के साथ यह एक राष्ट्रिय मिशन में ,,एक ईमानदार राष्ट्र ,,भ्रष्टाचार मुक्त शासन ,,सद्भाव ,,प्यार मोहब्बत की राजनीति का हिस्सा बनकर ख़ामोशी से ,,नवराष्ट्रनिर्माण के मिशन में जुटे ,है ,बस इसीलिए इन राजेंद्र सुमन को साहिब के भक्त ,, गरियाते भी नज़र आते है ,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...