एक डॉक्टर ने ,,,किसी मरीज़ के घर पर जाकर ,,,पसीने में तरबतर ,,कांग्रेस
कॉग्रेस ,,चीखते हुए ,,एक विक्षिप्त मरीज़ को देखा ,,,उसने तुरंत
,,एम्बुलेंस बुलाई ,,कहा इसे कांग्रेस फोबिया हो गया है ,,इस विक्षिप्त का
इलाज ज़रूरी है ,,दूसरे चिकित्सक ने हालात जाने ,,तो साथ में बैठी पत्नी ने
कहा ,,साहब सब्ज़ी महंगी हो गयी ,,कहूं तो यह नाराज़ होकर कहते है ,,कांग्रेस
ने साठ साल में देश को लूटा है ,,में अगर गैस सिलेंडर ,,पेट्रोल के दामों
की बात करूँ ,तो कहते है ,,कांग्रेस के परिवारवाद ने देश लूट लिया
,,में अगर बच्चे को रोज़गार दिलाने की बात करती हूँ ,,तो कहते है
,,कांग्रेस का वोह पप्पू है ना वोह कुछ नहीं करने देता ,,,,में कहती हूँ
मेरा भारत महान है ,,तो चिल्लाते है ,,कांग्रेस मुक्त भारत ,,कांग्रेस
मुक्त भारत ,,में कहती हूँ ,,महिलाओं के साथ बलात्कार ,,अत्याचार ,,हो रहे
है ,,सड़को पर गुंडागर्दी है ,,लोग मर रहे है ,,अभी किसान मर गए ,तो कहते है
,,कांग्रेस की चाल है ,,कांग्रेस और देश द्रोही लोग ऐसा कर रहे है ,,में
कहती हूँ ,,जुमलेबाज़ी खत्म हो गयी हो तो थोड़ा कमा लाओ ,,तो कहते है
,,कांग्रेस ने साठ साल में सुई तक नहीं मनाई ,,,यह सुनकर आसपास की महिलाये
आयी एक दूसरे से लिपट लिपट कर अपना दुःख बांटने लगी ,,कहने लगी डॉक्टर
साहिब इस फोबिया का इलाज तो हमारे पति और पुत्रों का भी करवाना है ,,गर्मी
हो रही थी हमने गर्मी का कहा तो नाराज़ होते हुए कहते है ,,यह सब कांग्रेस
का क्या धरा है ,,नाली में पानी भर जाता है तो कहते है यह सब कांग्रेस का
क्या धरा है ,,डॉक्टर खुद बेहोश ,,होश में आया तो वोह भी कहता मिला यह सब
कांग्रेस का क्या धरा है ,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)