आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 मई 2017

देश की पचियासी प्रतिशत मोहब्बत ,,भाईचारा ,,सद्भावना पर ,,सिर्फ पंद्रह प्रतिशत नफरत हावी

हमारे देश की पचियासी प्रतिशत मोहब्बत ,,भाईचारा ,,सद्भावना पर ,,सिर्फ पंद्रह प्रतिशत नफरत हावी है और इसी नफरत ने देश में अराजकता का माहौल बनाकर देश की सारी तरक़्क़ी रोक दी है ,,देश में मोहब्बत के वातावरण को फिर से बहाल करने और नफरत के वातावरण को कुचलने के मक़सद से ,,दिल्ली गांधी पीस फाउंडेशन के सभागार में ,,आल इण्डिया पीस मिशन की नार्थ ज़ोन की राष्ट्रिय कार्यकारिणी की बैठक मे राष्ट्रिय अध्यक्ष दयासिंह की अध्यक्षता में सभी साथियों ने ,,घर घर मोहब्बत फैलाकर नफरत के माहौल खो खत्म करने और नफरत फैलाने वालो की पहचान कर उन्हें समाज के सामने बेनक़ाब करने का फैसला लिया गया ,,,सांझी संस्कृति ,,सांझी विरासत ,,अटूट भारत ,,न मेरा भारत ,,न तेरा भारत ,,हम सबका भारत के नारे के साथ ,,दिल्ली की इस मेराथन बैठक के चार सेशन में आल इण्डिया पीस मिशन के साथ ,,प्रगति विशाल मंच सहित गाँधी मिशन से जुड़े कार्यकर्ता और देश भर की धर्मनिरपेक्ष संस्थाए एक साथ आने को तय्यार है ,,बैठक में कहा गया के सिर्फ पंद्रह प्रतिशत लोग ,,मुट्ठीभर लोग ,,जिनमे भी सिर्फ पांच प्रतिशत लोग उनके दस प्रतिशत लोगो को बहका कर बरगला कर देश में देश के खिलाफ ,,देश की मोहब्बत के खिलाफ नफरत की जंग लड़ रहे है ,,और मोहब्बत के पच्चियासी प्रतिशत अलम्बरदार इन मुट्ठी भर लोगो से डर गए है ,,सहम गए है ऐसे में पचियासी प्रतिशत लोगो को एक जुट होकर इन पंद्रह प्रतिशत नफरत के सौदागरों को समझाइश के साथ मोहब्बत के माहौल में लाना होगा ,,देश भर से आये एक्टिविस्टों ने इस मामले को गंभीर बताते हुए कहा ,,हमारी विरासत ,,हमारी सांझेदारी ,,हमारा भारत ,,अटूट भारत इन नफरत के सौदागरों की वजह से खतरे में ,,नफरत के शॉर्टकट से यह लोग सत्ता तो हथियाकर कर बैठ जाते है लेकिन देश और देश की सांझी संस्कृति के खिलाफ इनके माहौल से देश बिखर रहा है ,देश में अविश्वास का माहोल होने से देश के विकास की रफ्तार थमती जा रही है ,छोटे छोटे दुश्मन हावी हो रहे है ,,ऐसे में भारत की एकता ,,अटूटता के खिलाफ जंग लड़ने वाले नफरत के सौदागरों से हमे मोहब्बत की जंग लड़ना है ,,बिना किसी धर्म ,,किसी व्यक्ति किसी सम्प्रदाय को टारगेट किये बगैर ,,देश में एक सकारात्मक माहौल बनाना है ,,इस मामले में राष्ट्रिय पार्टियों तक भी अपना पैगाम पहुंचाना है ,,सकारात्मक वातावरण बनाकर ,,नफरत के इस हिंदुस्तान को आज हमे फिर से ,,मोहब्बत का आदर्श हिंदुस्तान ,,मेरा भारत महान बनाना है ,,इसी संकल्प के साथ ,,आल इण्डिया पीस मिशन के राष्ट्रिय अध्यक्ष दया सिंह को नफरत के खिलाफ मोहब्बत के इस आंदोलन की बागडोर सम्भलाई गयी ,,जो एक राष्ट्रिय टीम गठित कर इस मामले में सकारात्मक देश के संविधान के दायरे में एक आंदोलन खड़ा करने की रुपरेखा तैयार करेंगे ,,,आल इंडिया पीस मिशन की अगली बैठक ,,अलीगढ ,,फिर राजस्थान ,,फिर हरियाणा ,,फिर पंजाब और दूसरे राज्यों में रखने का एजेंडा पारित किया गया ,,बैठक में राजस्थान आल इण्डिया पीस मिशन के प्रदेश संयोजक एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,,,कोटा जिला अध्यक्ष सूफी ज़हीर अहमद ,,,प्रगति विचार मंच के हर्ष मेहता ,,दिनेश सिंह ,,विनोद राजोरिया ,,,विनोद मोहरा ,,गुरु सेवक सिंह देव ,,,फरहत अली खान हबीब ताहिर ,,शब्बीर अहमद ,,विजेंद्र बाबा ,,,उर्मिला कुमारी ,,थॉमस सहित देश भर के कई दर्जन लोग मौजूद थे ,,गांधी पीस मिशन में इस बैठक के दौरान ,,गाँधी वादी विचारधारा से जुड़े कई लोगो ने आकर समर्थन दिया और नफरत पर मोहब्बत की इस जंग में मोहब्बत का साथ देने का वचन दिया ,,,,, इसमें गुजरात के जिग्नेश तिलानी ,, उत्तरप्रदेश अखिलेश प्रताप सिंह केरल के मोइली एडवोकेट ,,,उत्तराखंड के ,,साहिब लाल ,,झारखंड के आदिवासी नेता कुरियन मौजूद थे ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...