आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 मई 2017

कोटा निवासी लोकेन्द्र जोशी को षड्यंत्र रच कर झूंठे मुक़दमों में फंसाने के बाद माननीय न्यायालय द्वारा डिस्चार्ज करने पर न्याय मिला

कोटा निवासी लोकेन्द्र जोशी को षड्यंत्र रच कर झूंठे मुक़दमों में फंसाने के बाद माननीय न्यायालय द्वारा डिस्चार्ज करने पर न्याय मिला ,,लेकिन लोकेन्द्र जोशी ने ऐसे षड्यंत्रकारी ,,प्रीतम गोस्वामी ,, पवनकुमार ,,आशीष दुबे ,,पुलिस थाना कोटा जवाहर पुलिस कर्मी नगर रविंद्र सिंह ,,,एवं तात्कालिक थाना अधिकारी आई पी एस ममता गुप्ता के खिलाफ उन्हें षड्यंत्र रच कर झूंठे मुक़दमे में फंसाने ,,नाजायज़ हिरासत में रखकर प्रताड़ित करने ,,और फ़र्ज़ी रिकॉर्ड तैयार करने के मामले में दंडित करने को लेकर आज कोटा न्यायालय में परिवाद पेश किया ,परिवाद माननीय न्यायालय में सुनवाई के लिए स्वीकार अग्रिम कार्यवाही हेतु तारीख़ पेशी उन्तीस मई को नियत की गयी है ,,लोकेन्द्र जोशी परिवादी ने अपने वकील अख्तर खान अकेला के ज़रिये प्रस्तुत परिवाद में आरोप लगाया है के अभियुक्त ,,प्रीतम ,,पवन ,,आशीष ,,ने पुलिस थाना जवाहर नगर से सांठगाँठ कर एक झूंठी रिपोर्ट दर्ज कराई और ,,आई पी एस ममता गुप्ता ,,सिपाही रविंद्र सिंह को उक्त रिपोर्ट के फ़र्ज़ी होने की जानकारी होने पर भी ,, उक्त लोगो ने उसे थाने पर बुलाकर पीटा ,,प्रताड़ित किया ,,अख़बारों में खबरे छपवाई ,,झूंठा मामला होना जानकर भी उसे गिरफ्तार किए ,अदालत में चालान पेश ,किया झूंठे रिकॉर्ड तैयार किये गए ,,खुद ममता गुप्ता का ट्रांसफर कोटा से होने के बावजूद भी इस पत्रावली में बेक डेट में हस्ताक्षर किये लेकिन गलती से तारीख जिस तारीख में हस्ताक्षर किए वही तारीख डल जाने से यही पोल पट्टी खुल कर रह गयी ,,,लोकेन्द्र जोशी को इस झूंठे मुक़दमे में प्रताड़ना मिली,, लेकिन निगरानी न्यायालय ने लोकेन्द्र जोशी को सभी तथ्यों पर विचार कर कार्यवाही को झूंठी दूषित मानते हुए ख़ारिज कर दिया ,,इस मामले में लोकेन्द्र जोशी ने सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो ,,राज्य सरकार के मुख्य सचिव सहित अन्य अधिकारियो को लिखित शिकायत देकर ,,क़ानूनी नोटिस भेजकर इनके खिलाफ मुक़दमा दर्जकर कार्यवाही की प्रार्थना की ,,लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण ,,लोकेन्द्र जोशी ने आज माननीय न्यायलय में अपने वकील अख्तर खान अकेला के ज़रिये यह परिवाद पेश किया , लोकेन्द्र जोशी खुद गोल्डमेडलिस्ट वकील रहे है ,,वर्तमान में वोह लेक्चरर है और ,,बहुमुखी प्रतिभा के धनी भी है ,उनका मान मर्दन होने से वोह बहुत आहत है ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...