अमन सुकुन ,,गंगा जमुना संस्कृति ,,,साम्प्रदायिक सद्भाव ,,,एक दूसरे की
मदद के जज़्बे ,,,के लिए मशहूर ,कोटा शैक्षणिक नगरी , कोटा औद्योगिक नगरी
,,कोटा पर्यटकों की आकर्षक नगरी ,,,कोटा साड़ी ,,कोटा कचोरी की नगरी ,को
बदनाम नहीं होने देंगे ,,इसकी खुशबु ,,इसकी महक ,,इसकी मिठास ,,इसकी
मोहब्बत में जो कोई भी नफरत भड़काने की कोशिश करेगा ,,उसका सभी हिन्दू
,,मुस्लिम ,,सिक्ख ,,ईसाई ,,पुलिस ,,प्रशासन संयुक्त रूप से डट कर निष्पक्ष
होकर सख्ती से मुक़ाबला करेंगे ,,और ऐसे शरारती तत्वों को क़तई माफ़ नहीं
किया जाएगा ,,फिर चाहे वोह किसी भी धर्म ,,किसी भी मज़हब ,,किसी भी समाज
,,किसी भी सियासी पार्टी ,का कितना ही छोटा ,,कितना ही प्रभावशाली शख्स
क्यों न हो ,,क्योंकि प्रबुद्ध लोगो के लिए सभी विवादों के पहले ,,सिर्फ
कोटा शहर का अमन सुकून पहली प्राथमिकता है ,,,आज टैगोर हॉल में आयोजित
शान्ति समिति की बैठक में उपस्थित सभी अमन पसंद लोगो ने यह फैसला लिया
,,,बैठक में जिलाकलेक्टर रविसुरपुर ने सभी से अपने अपने समाज ,,अपने अपने
क्षेत्र से जुड़े लोगो को शरारती तत्वों से दूर रहने के लिए अपने साथियों से
अपील करने का आह्वान किए ,,,बैठक में सभी की राय थी के , शहर की फ़िज़ां को
,,ज़हर से बचाने के लिए ,,शरारती तत्वो के लिए एक लक्ष्मण रेखा होना ज़रूरी
है और इस अमन सुकून की लक्ष्मण रेखा को जो कोई भी पार करने की कोशिश करे
उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही का आह्वान किए गया ,,बैठक में पुलिस
महानिरीक्षक विशाल बंसल ने साफ तोर पर स्पष्ट किया ,,सोशल मिडिया पर कोई
भी ,,नफरत फैलाने वाला संदेश ,,कोई भी धर्म ,,समुदाय को भड़काने ,,,भावनाये
भड़काने वाला संदेश आये ऐसे मामले में भीड़ जमा करने की ज़रूरत नहीं ,,दो
आदमी भी थाने पर जाकर , मुक़दमा दर्ज कराएंगे तो कार्यवाही होगी ,,पुलिस
महानिरीक्षक ने कहा के मोटर साइकल पर फटाखे फोड़ने ,,तेज़ रफ्तार से चलाने
वाले युवको को भी नहीं बख्शा जाएगा ,,जबकि किसी भी ऐसे व्यक्ति को जो क़ानून
हाथ में लेने का प्रयास करेगा उसे किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा
,,क़ानून अपना काम करके ही रहेगा ,,,बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत
कुमार ,,ऐ डी एम सिटी बी एल मीणा ,,सहित सभी अधिकारी मौजूद थे जबकि खासतौर
पर शहर क़ाज़ी अनवार अहमद ,,,महापौर महेश विजयः वर्गीय ,, एडवोकेट अख्तर खान
अकेला ,,मोहम्मद हुसैन पार्षद ,,मोहम्मद हुसैन मोमदा ,,पंकज मेहता ,,रेमश
चतुर्वेदी ,,राजेंद्र सिंह ,,राकेश मिश्रा ,,चन्द्रसिंह पूर्व पुलिस
अधिकारी ,,नायब क़ाज़ी जुबेर अहमद सहित ,कई दर्जन प्रबुद्ध लोग मौजूद थे
,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)