आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 मई 2017

कांग्रेस का हाथ आम जन के साथ

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री ,,कांग्रेस का हाथ आम जन के साथ ,का नारा बुलंद करने वाले स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आज ,,कोटा अल्पसंख्यक विभाग जिला कांग्रेस कमेटी ने छावनी सब्जीमंडी चौकी के पास निशुल्क चिकित्सा लगाकर सात सो से भी अधिक मरीज़ों चेक अप कर उन्हें मुफ्त दवाये उपलब्ध कराई ,,,,अल्पसंख्यक विभाग कोटा जिला कार्यकारिणी के महासचिव रियाज़ मेव ने बताया की आज सुबह नो बजे से ,,अल्पसंख्यक विभाग कोटा जिला इकाई के अध्यक्ष अब्दुलकरीम खान की अध्यक्षता में शिविर का शुभारम्भ हुआ ,,इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव पंकज मेहता मुख्यअतिथी और कोटा संभाग अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमेन एडवोकेट अख्तर खान अकेला विशिष्ठ अतिथि थे ,,पंकज मेहता ने सभी मरीज़ों की कुशल क्षेम पूँछी और इस शिविर संचालन की सराहना की ,,अध्यक्ष अब्दुल करीम खान ने एक एक मरीज़ के साथ उपस्थित रहकर उनके हाल जाने ,,संबंधित चिकित्स्क से उनकी जाँच करवाई और स्वंम के खर्चे से निशुल्क दवाये उपलब्ध कराई ,,एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने अल्पसंख्यक विभाग कोटा जिला शहर इकाई के जिला अध्यक्ष अबदुल करीम द्वारा आयोजित इस शिविर को ,,क्षेत्रीय लोगो के लिए मौसमी बिमारियों के वक़्त एक ज़रूरत बताते हुए इस कार्य की प्रशंसा की ,,अब्दुल करीम खान ने कहा के भविष्य में भी अलग अलग शहरी बस्तियों में आवश्यकता अनुसार इस तरह के चिकित्सा जाँच शिविर ,,निशुल्क दवा वितरण शिविर सहित सभी आवश्यक कार्यों के लिए शिविर आयोजित किये जाएंगे ,,,शिविर संयोजक रियाज़ मेव ने बताया के शिविर में सात सो से भी अधिक महिलाओं ,,पुरुष ,,बच्चो ने अपनी चिकित्स्कीय जाँच करवाई जिसमे दांत ,,आँख ,,,महिला रोग विशेषज्ञ ,,फिज़िशियन ,,फ़िज़ियोथेरेपिस्ट सहित कई तरह के सात सो से भी अधिक मरीज़ लाभान्वित हुए ,,शिविर में स्त्री विशेषज्ञ डॉक्टर अमीना खान ,,नेत्र चिकित्स्क डॉक्टर यूनुस खान ,,डॉक्टर अब्दुल वहीद खोखर ,, ,,डॉक्टर शहनाज़ ,,डॉक्टर अब्दुल करीम ,,डॉक्टर कविता वर्मा सहित नरसिंह स्टाफ भी मौजूद था ,,,शिविर में सुबह नो बजे से बारह बजे तक सभी मरीज़ों ने अपनी जाँच करवाकर निशुल्क दवा प्राप्त की ,इस अवसर पर ,,गुमानपुरा थानाधिकारी महावीर सिंह ,,कांग्रेस के नरिष्ठ नेता नरेश विजयवर्गीय ,,शाहनवाज़ खान ,,ज़ीशान खान ,,तबरेज़ पठान सहित कई लोग उपस्थित रहे ,,अख्तर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...