आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 अप्रैल 2017

राजस्थान में प्रतापगढ़ के जिला जज ,,,राजेंद्र सिंह

राजस्थान में प्रतापगढ़ के जिला जज ,,,राजेंद्र सिंह साहिब ने ,,,एक मई से वाहनों से लाल बत्ती हटाने ,के निर्देशों के बाद ,,काल करे सो आज कर ,,आज करे सो अब ,,वाली कहावत तत्काल पूरी कर दी है ,,,कल नितिन गडकरी ,सड़क परिवहंन मंत्री ने इस संबंध में लाल बत्ती सरकारी वाहनों से हटाने को लेकर एक भविष्यगामी आदेश सुनाया था ,,लेकिन प्रतापगढ़ के ज़िला जज ,,जिनके लिए न्याय सर्वोपरि है ,,जो त्वरित ,,सस्ता ,,सुलभ न्याय के अलम्बरदार है ,,उन्होंने आज ,,दफ्तर आते ही ,सबसे पहले ,,उनके वाहन पर लगी ,लाल बत्ती ,,अपने खुद की सरपरस्ती में उतरवाई ,,बधाई जस्टिस ,,राजेंद्र सिंह साहिब ,,आपके फेसलो में आपकी विवेकशीलता ,,उदारता ,,निष्पक्षता ,,त्वरति ,,सरल ,,सुलभ ,,सस्ता ,,न्याय का स्वभाव ,,तो झलकता ही है ,, ,,साथ ही अपराधियों के प्रति कटटरता और ,,गरीबो ,,मज़लूमो ,,पीड़ित ,,फरियादी पक्षकारो के लिए इंसाफ रहता है ,,,,लेकिन राजेंद्र सिंह साहिब के तात्कालिक लाल बत्ती के मोह के इस त्यागने ,,आपको और न्याय का ,,ईमानदारी का बरगद साबित कर दिखाया है ,,,जज राजेंद्र सिंह साहिब ,,की इस पहल के बाद कई अधिकारी भी अब प्रेरित होकर ,,इस तरफ लाल बत्ती अपने अपने वाहनों से उतरवाने का रुख कर सकते है ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...