आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 अप्रैल 2017

राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड के मंत्री दर्जा चेयरमेन अबूबकर नक़वी

राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड के मंत्री दर्जा चेयरमेन अबूबकर नक़वी ,,द्वारा ,,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से ,,अजमेर शरीफ ख्वाजा साहब की दरगाह पर चादर पोशी ,,कार्यक्रम की अबूबकर नक़वी द्वारा खुद के साथ मुख़्तार अब्बास नक़वी की डाली गयी तस्वीर पर ,,मोदी का नाम भी सही नहीं लिखपाने को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है ,,,अबूबकर नक़वी ने सोशल मिडिया पर ,,शार्ट कट में जो भाषा लिखी है ,वोह उसी पार्टी के राज्यमंत्री दर्जा कार्यकर्ता द्वारा ,,तहज़ीब के दायरे में भी नहीं आती है ,,p.m. modified ji ki tarif see chadar chadai gee लिखकर ,,उपेक्षापूर्ण नीति के तहत ,,खुद का फोटो सोशल मिडिया डालने पर ,कई मोदी भक्त कार्यकर्ता भी नाराज़ से है ,,सोशल मिडिया पर डाली गयी अबूबकर नक़वी की इस पोस्ट को कई लोगो ने ,,स्क्रीन शॉट ,,लेकर अलग अलग जगह मज़ाक़ उड़ाते हुए भेजी है ,,मेरे पास भी इसी तरह से यह स्क्रीन शॉट के साथ जब पोस्ट आयी ,,तो सच ,,इस तरह की पोस्ट कोई भी ,,प्रधानमंत्री की पार्टी से जुड़ा हुआ ,,कार्यकर्ता ,,पदाधिकारी ,,या दूसरी पार्टीयों के पदाधिकारी भी हो ,,तो ऐसी पोस्ट डालने के पहले कई बार सोचना चाहिए ,,क्योंकि अगर भाजपा ,,खासकर राष्ट्रवादी मुस्लिम मंच आर एस एस से जुड़े लोग ही ,,अगर प्रधानमंत्री महोदय द्वारा ऐसे मज़हबी काम करने के मामले की रिपोर्टिंग में ऐसी अल्फाज़ो की लफ़्फ़ाज़ी या फिर उपेक्षा हो तो सच ,,,ऐतराज़ वाली बात तो होना ही चाहिए ,,प्रधानमंत्रीयों की इस तरह की उपेक्षा करने ,,ऐसे उपेक्षित जाने या अनजाने में अल्फ़ाज़ों का इस्तेमाल करने वाले ,,पहले भी कई पदाधिकारियों को अपने अपने पदों से त्यागपत्र तक देना पढा है ,,,,,,,या फिर माफ़ी मांगना पढ़ी है ,,इस मामले में अभी तक कोई संशोधन या फिर माफीनामा भी नहीं आया ,है ,,,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...