आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 अप्रैल 2017

कोटा के विज्ञाननगर क्षेत्र राजीव प्लाज़ा मुख्य बाज़ार में अवैध रूप से विधिविरुद्ध शराब की दूकान खोलने का स्थानीय निवासियों का भारी विरोध

कोटा के विज्ञाननगर क्षेत्र राजीव प्लाज़ा मुख्य बाज़ार में अवैध रूप से विधिविरुद्ध शराब की दूकान खोलने का स्थानीय निवासियों का भारी विरोध होने के बाद भी सरकार ,,आबकारी विभाग ,,खुद शराब का लाइसेंसी ठेकेदार ,,लाइसेंस और आबकारी नियमो के खिलाफ इस क्षेत्र में ,,शराब की दूकान खोलने पर अड़ा हुआ है ,,,,,शराब बिक्री आबकारी नियम के मुताबिक़ कोई भी शराब की दूकान ,,किसी स्कूल ,,किसी मन्दिर ,,किसी धार्मिक स्थल ,,किसी ,चिकित्सालय ,,डिस्पेंसरी से ,,पांच सो मीटर की दूरी के पहले नहीं खोले जा सकते ,,है लेकिन ,कोटा के शान्त विज्ञाननगर क्षेत्र में अराजकता का माहौल बनाने के लिए यह सब किया जा रहा है ,,यहां रसूकात के बल पर ,,लड़कियों के उच्च माध्यमिक विद्यालय से सो मीटर दूर ,,,सरकारी डिस्पेंसरी से ,,तीस मीटर दूर ,,मन्दिर से सो मीटर दूरी पर ,,,झालावाड़ जयपुर जबलपुर झालावाड़ राष्ट्रिय राज मार्ग से डेढ़ सो मीटर दूर ,,,यह शराब की दूकान अवैध रूप से चालू की गयी है ,,स्थानीय पार्षद ,,कोंग्रेस ,,भाजपा के पदाधिकारी ,,स्थानीय महिलाये ,व्यापारी ,,इस शराब बिक्री की अवैध दूकान इस स्थान पर खोलने का खुला विरोध कर चुके ,,है इस मामले में क्षेत्रीय लोगो ने ,,विधायक संदीप शर्मा ,,,संसद ओम बिरला ,प्रह्लाद गुंजल ,,सहित कई भाजपा और कोंग्रेस के वरिष्ठ नेताओ से भी शिकायत की है ,,इस मामले में कोटा जिलाकलेक्टर को विधिविरुद्ध खोली जाने वाली इस शराब की दूकान पर रोक लगाने के लिए शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करना चाहिए ,,वरना स्थानीय लोग ,,धरने ,,प्रदर्शन सहित ,,शराब बिक्री के खिलाफ वोटिंग तक करवाने पर आमादा ,है ,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...