आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 फ़रवरी 2017

जज़्बा सोशल फाउंडेशन ,,उज्जैन द्वारा आयोजित आगामी 15 अप्रेल के ताररूफी जलसे ,,की तैयारियों की इब्तिदा

जज़्बा सोशल फाउंडेशन ,,उज्जैन द्वारा आयोजित आगामी 15 अप्रेल के ताररूफी जलसे ,,की तैयारियों की इब्तिदा के साथ आज ,,कोटा में राजस्थान हज कमेटी के चेयरमेन,,, अमीन पठान ,,प्रदेश कोंग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग कोटा सम्भाग के चेयरमेन ,,,एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,,,,ह्यूमन रिलीफ सोसाइटी के चेयरमेन,,, आबिद अब्बासी ,,जज़्बा के अध्यक्ष ,,इंजिनियर सरफ़राज़ क़ुरेशी ,,पदाधिकारी सलीम भाई दहलवी ,,मंसूर हुसेन अब्बासी की उपस्थिति में ,,सम्मेलन के फोल्डर की,, रस्मे इजरा,,, आयोजित की गयी ,,,,,इस अवसर पर सुन्नी वाल जमात के मौलाना रौनक ,,, बाबा जंगलीशाह दरगाह के गद्दीनशीन हाजी अज़ीज़ जावा ,,अल्पसंख्यक विभाग कोटा समभाग के मुख्यसचिव तबरेज़ पठान ,,नईमुद्दीन कुरैशी सहित कई लोग उपस्थित थे ,,, इंजीनियर सरफ़राज़ हुसेन और साथियो की टीम हर साल उज्जैन में ऐतिहासिक ताररूफी जलसा यानी ,,सभी मुस्लिम बिरादरियों के लिए मुस्लिम परिचय सम्मेलन का अयोजन रखते है ,,,इस कार्यक्रम के दौरान ही कई दर्जन लड़के लड़कियों के परिजन एक दूसरे से परिचित होकर अपना जीवन साथी चुनते है और ,शादी पक्की हो जाती है ,,इस बार भी आगामी 15 अप्रेल शनिवार को ,,मन्नत गार्डन ,,,हरिफाटक रिंग रोड उज्जैन ,,मध्यप्रदेश में सुबह 9 से 5 बजे तक यह आयोजन होगा ,,इंजिनियर सरफ़राज़ हुसेन ने बताया के सभी इच्छकक लोग अपने विवाह योग्य पुत्र पुत्रियों के बायोडाटा 31 मार्च तक भेज कर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करवा ले ,,,बायोडाटा के साथ पासपोर्ट साइज़ का फोटो एवम इसका विवाह परिचय है उसके वाल्डेन का आधार कार्ड भी भेजा जाए ,,,उन्होंने बताया तारररूफी जलसे का आयोजन शरीयत के वसुलों के मुताबिक़ परदे के दायरे में होगा ,,,,,,,jazbaujjain@gmail.com पर ज़रिये ई मेल अपने बायो डाटा भेजे जा सकते है ,,,,कोई भी जानकारी के लिए ,,इंजीनियर सरफ़राज़ कुरैशी ,,से मोबाइल 09425379508 पर सम्पर्क कर सकते है ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...