आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 फ़रवरी 2017

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ,,सरकार बनाने के बाद ह्रदय परिवर्तन क्यों हुआ

भाजपा खासकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ,,सरकार बनाने के बाद ह्रदय परिवर्तन क्यों हुआ ,,कोंग्रेस के पदचिन्हों पर यह जनाब क्यों चलने लगे ,,जिन मामलो का खुला विरोध करते थकते नहीं थे ,,आज उन्ही मामलो को आगे बढ़ा रहे है ,,थूक कर तो नहीं चाट रहे ,,,हर भारतीय के खाते में पन्द्रह लाख जमा होंगे ,,विदेशो में काला धन वापस आएगा ,,,,बेरोज़गारो को रोज़गार मिलेगा ,,,महिलाओ का आत्मस्वाभिमान मिलेगा ,,,खेर यह तो जुमले थे ,,लेकिन नरेगा योजना का खुला विरोध ,,पाकिस्तान से बात करने पर लव लेटर कहना ,,,एक सर के बदले दस सर काट कर लाना ,,,,राममंदिर वही बनाएंगे ,,आधार कार्ड की ज़बरदस्ती बेकार है ,,वगेरा वगेरा ,,लेकिन अब सरकार में आते ही ,,आधार कार्ड ज़रूरी है ,,पाकिस्तान को लवलेटर नहीं लिखा ,,खुद ही प्रधानमंत्री लव करने पकिस्तान चले गए ,,,,,भारत के शहीदों के शव विक्षिप्त किये गए ,,घर में घुसकर हमारे सेनिको को शहीद किया गया ,बस कूटनीति के बात हुई ,,महानरेगा आज सबसे बढ़ी योजना हो गयी ,,राममंदिर वही बनाएंगे की जगह ,,संवैधानिक क़ानून के दायरे में अदालत के आदेश के तहत कार्य होगा ,,,सब कुछ बदल गया ,,झूंठे नारो ने कोंग्रेस को तो सत्ता में से बदल दिया ,,लेकिन कोंग्रेस की सत्ता आज भी इन योजनाओ ,,इन तरीक़ो में चल रही है जनाब ,अब आप कोंग्रेस की ही योजनाओ को कोंग्रेसियो की तरह से आगे बढ़ा रहे है ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...