आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 जनवरी 2017

,खबरों में पत्रकार स्वंम की राय या नज़रिया ज़ाहिर न करे ,,

पत्रकार खबर बनाते वक़्त,,,,,, उसमे सिर्फ खबर के तथ्य लिखे ,,खबरों में पत्रकार स्वंम की राय या नज़रिया ज़ाहिर न करे ,,ऐसी खबरें ही निष्पक्ष खबरें होती हैं ,,,,उक्त उदगार प्रकट करते हुए ,,,,,,आज कोटा प्रेसक्लब में ,,,सांसद कोष से निर्मित ,,,,,वाचनालय भवन के लोकार्पण समारोह में,, मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए ,,,पूर्व सांसद इज्यराज सिंह ने कहा के ,पत्रकारों की समस्याओं का समाधान होना चाहिए ,,उन्होंने अपने उद्बोधन के दौरान ,,,स्वर्गीय ललित चतुर्वेदी पूर्व राज्यसभा सदस्य के सांसद कोष से निर्मित ,,,,ललित चतुर्वेदी सभागार भवन का नाम लेकर ,,उनके साथ प्रेस क्लब कोटा में ,,,पिछली बैठको की यादों को ताज़ा किया ,,,इज्यराज सिंह ने पत्रकारों से कहा ,,,के पत्रकारों को खबरों में निष्पक्षता रखना चाहिए ,,उन्होंने कहा के अमेरिका के एक विद्वान का कहना है ,,के पत्रकारों के पास पावर होती है ,,,,वोह चाहे तो दोषी को निर्दोष ,,निर्दोष को दोषी क़रार दे सकते हैं ,,इंजराज सिंह ने कहा के में ,,,,अमेरिका के इस विद्वान की राय से सहमत नहीं हूँ ,हमारे यहां के पत्रकार सच लिखते है ,, लेकिन पावरफुल तो होते है ,,इज्यराज सिंह ने सभी पत्रकारों को धन्यवाद भी दिया और पत्रकार सलीमउर्रहमान खिलजी के आग्रह पर अपना भाषण ,,हाडौती भाषा में दिया ,,, विदित रहे की इज्यराज सिंह और स्वर्गीय ललित चतुर्वेदी,,,, गत कार्यकारिणी में तात्कालीन अध्यक्ष ,,,,धीरज गुप्ता और महासचिव हरिमोहन शर्मा के कार्यकाल में ,,,,,आयोजित सभागार लोकार्पण समारोह में ,,, खुद ललितचतुर्वेदी ने धीरज गुप्ता तेज ,,हरिमोहन शर्मा के आग्रह के बाद ,,सांसद इज्यराज सिंह से,,, सांसद कोष से वाचनालय के लिए,,, भवन निर्माण की राशि देने का आग्रह किया था ,,जिसे इज्यराज सिंह ने स्वीकार करते हुए ,,,वाचनालय भवन के लिए ,,,सांसद कोष से राशि स्वीकृत की थी ,,उक्त भवन यूँ तो ,, गत कार्यकाल में तैयार हो गया था ,,लेकिन चुनाव और अन्य व्यवस्थाओ में ,,, पूर्व सांसद इज्यराजसिह के व्यस्त रहने से ,,,भवन का लोकार्पण नहीं हो सका था ,जो अब पूर्व सांसद इज्यराज सिंह द्वारा,,, समय दने के बाद ,,,,,यह लोकार्पण कार्यक्रम रखा गया था ,,कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि पद पर बोलते हुए,,, कोंग्रेस के प्रदेश महासचिव,,,, पंकज मेहता ने पत्रकारों की समस्याएं गिनाते हुए,, उनके निराकरण का आह्वान किया ,,,पंकज मेहता ने ,,,,,वर्तमान हालातो में सरकार की हाँ में हाँ,,,, मिलाने वाले पत्रकारों द्वारा ,,,,, पत्रकारिता नीति बनाने का आरोप लगाते हुए,,, कहा के पत्रकार ऐसे में निष्पक्ष नहीं रह्पाते है ,,ऐसे में छोटे और मंझोले समाचार पत्र जो अपना काम पूरी निष्ठा ,,निष्पक्षता से करते है उन्हें इसका नुकसान उठाना पड़ता है ,,,,यह विसंगतियां ,,,दूर होना चाहिए ,,उन्होंने स्वीकारते हुए कहा के वर्तमान में पार्टी कार्यकर्ता ,,समस्या नहीं उठा पाते है ,, अपने नेताओं की कमिया नहीं बता पाते है ,,,पार्टी कार्यकर्ता ,,,सिर्फ नेताओं की स्तुति करते है ,,उनका स्तुति गान करते है ,,ऐसे में जब ,,,,सरकार और नेता को उसकी कमिया ,,,पार्टी के कार्यकर्ता नहीं गिना पा रहे है,,, तो पत्रकारों को अपनी भूमिका निभाना होगी ,,उन्हें सजग ,,सतर्क रहकर ,,,,सरकार की कमियों को उजागर करना होगा ,,ताकि आम लोगो को इन्साफ मिल सके ,,,कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि पद से बोलते हुए पत्रकारों के परिवार की सदस्या ,,,,उपमहापौर श्रीमती सुनीता व्यास ने कहा ,,,के में पत्रकारों से खासकर,,,, प्रेसक्लब से कई सालों से जुडी हूँ ,,उन्होंने कहा के,,, नगरनिगम द्वारा छोटे ,,साप्ताहिक समाचार पत्रो के विज्ञापन के मामले में,,, अब तक उनसे कोई मिला नहीं है ,,अगर हमसे इस मामले में मिलेंगे ,,,तो हम इस मामले में कार्यवाही ज़रूर करेंगे ,,उन्होंने पत्रकारों के लिए ,,,प्रेसक्लब का एक अलग से कल्याण कोष स्थापना करने का सुझाव दिया,,, ताकि संकट काल में ,,,पत्रकारों की मदद हो सके ,,उन्होंने कहा के ,,,पहले पत्रकारों की क्रिकेट प्रतियोगिताएं होती थी ,पत्रकारों की तरफ से फिर क्रिकेट प्रतियोगिताओ की तरह आना चाहिए ,,सुनीता व्यास ने पत्रकारों की हर समस्या के समाधान के लिए प्रयास करने का भरोसा भी दिया ,,कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रेसक्लब अध्यक्ष गजेन्द्र व्यास ने स्वागत भाषण दिया ,,संचालन प्रताप तोमर उपाध्यक्ष ने किया ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...